12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने – सम्पूर्ण जानकारी

12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने – सम्पूर्ण जानकारी हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते है. की कौन सी राशि के लिए कौन से अक्षर का प्रयोग होता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों के कुल 12 प्रकार हैं.  हम अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि के बारे में जान सकते हैं.

जैसे की किसी व्यक्ति का नाम महेश है. तो इस नाम का पहला अक्षर “म” है. तो महेश नाम के लिए सिंह राशि का प्रयोग होता हैं. अर्थात महेश की राशि सिंह हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 12 राशियों के अक्षर बताने वाले हैं. इस के लिए हमने नीचे राशि और अक्षर का टेबल बनाया हैं. जो आपको 12 राशियों के अक्षर जानने / नाम के अनुसार राशि जानने में मदद करेगा.

12-rashiyo-ke-akshar-jane-nam-ke-anusar-rashi-phal (3)

तो आइये इस बारे में हम आपको अच्छे से टेबल बनाकर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

बाबा रामदेव जी का पुराना इतिहास , जाति, परिवार, पुत्र, घोड़े का नाम

12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने

क्रम संख्या             राशि          उच्चारण    संकेत/चिन्ह       अक्षर
1. मेष (Aries) Mesh

 

मेढा

 

चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

 

2. वृष/वृषभ (Taurus) Vrish / Vrishabh बेल

 

ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
3. मिथुन (Gemini) Mithun युवा दंपत्ति

 

का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
4. कर्क (Cancer) Kark

 

कैकडा

 

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो

 

5. सिंह (Leo)

 

Sinh

 

शेर

 

मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
6. कन्या (Virgo) Kanya

 

कुमारी कन्या

 

ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

 

7. तुला (Libra) Tula

 

तराजू

 

र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
8. वृश्चिक(Scorpious) Vrishchik

 

बिच्छु

 

तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू

 

9. धनु(Sagittarius)

 

Dhanu धनुष, धर्नुधारी

 

य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
10. मकर(Capricornus) Makar

 

मगरमच्छ

 

भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
11. कुम्भ(Aquarius)

 

Kumbh

 

घड़ा, कलश गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द

 

12. मीन (Pisces)

 

Meen

 

मछली

 

दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

 

12-rashiyo-ke-akshar-jane-nam-ke-anusar-rashi-phal (1)

अब हम आपको 12 राशियों के स्वामी के बारे में बताएगे. जैसे 12 राशियों के अक्षर अलग-अलग होते हैं. वैसे इन 12 राशियों को स्वामी होते हैं. इस बारे में हमने विस्तृत जानकारी नीचे प्रदान की हैं.

7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी

12 राशियों के स्वामी जाने

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशि और 9 ग्रहों का वर्णन मिलता हैं. यह सभी 12 राशि इन 9 ग्रहों के द्वारा संचालित होती हैं. अर्थात हर एक राशि किसी ना किसी ग्रह पर निर्भर हैं. तो आइये जानते है कौनसी राशि किस ग्रह को संबोधित करती हैं.

12-rashiyo-ke-akshar-jane-nam-ke-anusar-rashi-phal (2)

  • मेष राशि: मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता हैं.
  • वृषभ राशि: वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह हैं. शुक्र ग्रह को असुरों का गुरु माना जाता हैं. शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए आप शिवलिंग पर दूध अर्पित कर सकते हैं.
  • मिथुन राशि: मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. बुध को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से फायदा होता है.
  • कर्क राशि: कर्क राशि का स्वामी चंद्र देव है. चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.
  • सिंह राशि: सिंह राशि का स्वामी सूर्य देव है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें जल अर्पित करे.
  • कन्या राशि: कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गणेश की पूजा करे.
  • तुला राशि: तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह हैं. शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर दूध अर्पित करे.
  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह हैं. मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी पूजा करनी चाहिए.
  • धनु राशि: धनु राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं. इस ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन साबुत हल्दी का दान करे. साथ में पीले रंग के वस्त्र का भी दान करे.
  • मकर राशि: मकर राशि का स्वामी शनि देव हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर जाए. तथा उन्हें सरसों का तेल चढ़ाए.
  • कुंभ राशि: कुंभ राशि का स्वामी शनि ग्रह हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप हनुमान जी पूजा भी कर सकते हैं.
  • मिन राशि: मिन राशि का स्वामी बृहस्पति हैं. इन्हें प्रसन्न करने के लिए आप गुरुवार के दिन अधिक से अधिक दान आदि करे.

जप कामदेव गायत्री मंत्र 108 बार के लाभ | कामदेव गायत्री मंत्र जाप विधि और अर्थ

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि के बारे में जानकारी प्रदान की हैं. तथा 12 राशियों के स्वामी के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

जीण माता की कथा इन हिंदी और चमत्कार | जीण माता किसकी कुलदेवी है

चेहरे के लिए मंत्र – सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – सौंदर्य प्राप्ति के मातृका मंत्र और विधि

3 thoughts on “12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने – सम्पूर्ण जानकारी”

    • धन्यवान सूरज जी, अगर आपके पूर्वज पंडित थे तो आपका ज्योतिषी में रूचि होना स्वाभाविक है

      Reply

Leave a Comment