16 सोमवार व्रत के फायदे, नियम, व्रत सामग्री / लड़कियां सोमवार का व्रत क्यों करती है

16 सोमवार व्रत के फायदे, नियम, व्रत सामग्री / लड़कियां सोमवार का व्रत क्यों करती है – जब भी कोई सोमवार का व्रत करने का आरंभ करते हैं. तब 16 सोमवार का व्रत करने की सलाह दी जाती है. अगर आप विधि-विधान से 16 सोमवार का व्रत करते है. तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. और भक्तो को मनचाहा वरदान देते है. 16 सोमवार का व्रत परिवार में सुख-शांति के लिए रखा जाता हैं. इसलिए कुछ महिलाएं 16 सोमवार का व्रत करती हैं. कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं.

16-somvar-vrat-ke-fayde-niyam-samgri (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 16 सोमवार व्रत के फायदे तथा 16 सोमवार व्रत के नियम बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

16 सोमवार व्रत के फायदे

16 सोमवार व्रत के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • जो कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाना चाहती हैं. उन कन्याओं को सोलह सोमवार का व्रत करना चाहिए. ऐसा माना जाता है की सोलह सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव के आशीर्वाद से अच्छे वर की प्राप्ति होती हैं.
  • परिवार में सुख शांति के लिए सोलह सोमवार का व्रत किया जाता हैं.
  • अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं. तो ऐसे में आपको सोलह सोमवार का व्रत करना चाहिए.
  • अगर आप पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ सोलह सोमवार का व्रत करते हैं. तो आपकी सभी प्रकार की इच्छा पूर्ण होती हैं.
  • परिवार में शांति और दंपति के बीच में सुख-शांति बनाए रखने के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखना चाहिए.
  • अगर आप सोलह सोमवार का व्रत करते हैं. तो आपको सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती हैं.
  • सोलह सोमवार का व्रत करने से संतान प्राप्ति की चाहना पूर्ण होती हैं.
  • अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं. और लंबे समय से कोई बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही हैं. तो ऐसी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत करना चाहिए.

16-somvar-vrat-ke-fayde-niyam-samgri (1)

प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए / प्रति सोमवार व्रत उद्यापन विधि

16 सोमवार व्रत के नियम

16 सोमवार व्रत के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं

  • अगर आप सोलह सोमवार का व्रत करते हैं. तो व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाने वाले पानी में थोड़े से काले तिल डालकर नहाना चाहिए.
  • इस दिन सूर्य देवता को हल्दी से मिश्रित जल अवश्य अर्पित करना चाहिए.
  • इस दिन तांबे के पात्र में शिवलिंग स्थापित करके शुद्ध जल से अभिषेक करे. जल के साथ आप शहद, दही, दूध आदि भी मिश्रित कर सकते हैं.
  • अभिषेक करने के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे.
  • इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने के बाद सोमवार की कथा करनी चाहिए.
  • कथा करने के बाद आरती करके भोग लगाना चाहिए.
  • इस दिन नमक रहित भोजन ग्रहण करना चाहिए.
  • सोलह सोमवार व्रत में दिन के समय में शयन करने से बचना चाहिए.
  • प्रति सोमवार पूजन का समय एक ही रखना चाहिए.
  • सोमवार का व्रत करने के बाद विवाहित जोड़े को आपकी इच्छा अ अनुसार उपहार देना चाहिए. जैसे की आप मिठाई, वस्त्र, फल आदि भी दे सकते हैं.
  • सोलह सोमवार व्रत में जो प्रसाद पहले सोमवार के दिन बनता हैं. वही प्रसाद हर एक सोमवार बनाने का नियम हैं. आप प्रसाद में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं.

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र

सोलह सोमवार व्रत सामग्री

सोलह सोमवार व्रत में आपको शिव जी की मूर्ति, धुप, दीप, धतुरा, गंगाजल, शहद, सफ़ेद चंदन, इत्र, रोली, अष्टगंध, सफ़ेद वस्त्र गेहूं, गुड आदि सामग्री की जरूरत पड़ सकती हैं.

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

लड़कियां सोमवार का व्रत क्यों करती है

अविवाहित लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए सोमवार का व्रत करती हैं. ऐसा माना जाता है की सोमवार का व्रत करने से कुंवारी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती हैं.

16-somvar-vrat-ke-fayde-niyam-samgri (3)

वार्षिक श्राद्ध कब करना चाहिए – वार्षिक श्राद्ध विधि मंत्रपूजन सामग्री

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 16 सोमवार व्रत के फायदे तथा 16 सोमवार व्रत के नियम बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 16 सोमवार व्रत के फायदे, नियम, व्रत सामग्री / लड़कियां सोमवार का व्रत क्यों करती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

कनकधारा पाठ करने की विधि – श्री कनकधारा स्तोत्र मंत्र तथा चित्र 

पूजा करते समय हाथ जल जाना | घर के मंदिर में आग लगाना शुभ या अशुभ

Leave a Comment