7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी

7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी – आपने अक्सर काफी जगह 7 घोड़े की तस्वीर देखी होगी. यह 7 घोड़ो को तस्वीर आपको घर में या ऑफिस में देखने मिल जाएगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार 7 घोड़े वाली तस्वीर घर में या दफ्तर में लगाना शुभ माना जाता हैं. यह 7 घोड़े आपको तस्वीर में दौड़ते हुए दिखाई देगे. दौड़ते हुए घोड़े ऊर्जा, शक्ति और तरक्की का प्रतीक माने जाते हैं.

7-ghode-ki-tasveer-kaha-lagaye-fayde-niyam-disha-rahasy (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 7 ghode ki tasveer kaha lagaye इस बारे में बताने वाले हैं. तथा 7 घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे और नियम के बारे में भी बताने वाले हैं.

7 ghode ki tasveer kaha lagaye | 7 घोड़े की तस्वीर कहा लगाए

वास्तु शास्त्र के अनुसार 7 घोड़े की तस्वीर घर की दक्षिण दीवार पर लगानी चाहिए. तथा अगर आप कार्य स्थल पर 7 घोड़े की तस्वीर लगाते है. तो पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. व्यापार की जगह पर घोड़े की तस्वीर इस तरह से लगाए की किसी की भी नजर तस्वीर पर पड सके.

gaaj mata ki kahani in hindi sunaiye

7 ghode ki tasveer ke fayde | 7 घोड़े की तस्वीर के फायदे

यह 7 घोड़े की तस्वीर प्रगति, सफलता और ताकत का प्रतीक माना जाता हैं. इसके फायदे हमने नीचे बताए हैं.

7-ghode-ki-tasveer-kaha-lagaye-fayde-niyam-disha-rahasy (2)

  • बिजनेस में सफलता के लिए 7 घोड़े की तस्वीर लगाने से फायदा होता हैं. बिजनेस में प्रगति होती हैं.
  • 7 घोड़े की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं. जो आपको प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और तरक्की दिलाता हैं.
  • इस तस्वीर को घर में लगाने से नौकरी जल्द ही मिल जाती हैं. तथा नौकरी में प्रमोशन मिलता हैं.
  • इस तस्वीर को घर में लगाने से घर के सदस्यों को सामाजिक मान-सम्मान मिलता हैं.
  • इस तस्वीर को घर में लगाने से धन संबंधित समस्या का निवारण होता हैं. तथा हमारे करियर में बरकत लाती हैं.

जप कामदेव गायत्री मंत्र 108 बार के लाभ | कामदेव गायत्री मंत्र जाप विधि और अर्थ

7 safed ghode ki tasveer kis disha mein lagaye | 7 सफ़ेद घोड़े की तस्वीर किस दिशा में लगाए

7 सफ़ेद घोड़े की तस्वीर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता हैं.

चेहरे के लिए मंत्र – सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – सौंदर्य प्राप्ति के मातृका मंत्र और विधि

सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने के नियम

सात घोड़ों वाली तस्वीर घर में ऐसे ही नहीं लगानी चाहिए. इस तस्वीर को लगाने के कुछ नियम है. जो आपको जानने चाहिए. इसके बाद ही सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाए. हमने कुछ नियम नीचे बताए हैं.

7-ghode-ki-tasveer-kaha-lagaye-fayde-niyam-disha-rahasy (1)

  • घोडें की तस्वीर खरीदते समय यह ध्यान रखे की घोड़ों का मुख प्रसन्न मुद्रा में हो घोड़ों का मुख आक्रोश मुद्रा में नहीं होना चाहिए.
  • जब आप तस्वीर लाए तब यह ध्यान रखे की घोड़ों की लगाम बंधी हुई नहीं होनी चाहिए.
  • जब भी आप घोड़ों की तस्वीर दीवार पर लगाए पूर्व दिशा में लगाने से फायदा होता हैं.
  • अगर आप व्यापार की जगह घोड़ों की तस्वीर लगाते है. तो ऐसी जगह लगाए जहा लोगो की नजर तस्वीर पर पड सके.

आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

सात घोड़ों की तस्वीर का  रहस्य

  • सात घोड़ों की तस्वीर लगाने से घर में धन संपदा बनी रहती है. और लक्ष्मी जी का वास हमेशा रहता हैं.
  • जिस तस्वीर में घोडें अलग अलग दिशा में दौड़ते हुए नजर आए ऐसी तस्वीर नही लगानी चाहिए.
  • सात घोड़ों की तस्वीर कभी भी टूटी फूटी नहीं लगानी चाहिए. अगर तस्वीर धुंधली हो गई है. तो उसका निवारण करे और नया तस्वीर लगाए.
  • अगर आप कर्ज से परेशान है. तो दफ्तर में आर्टिफिशियल घोडें का जोड़ा रखने से फायदा होता हैं.
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. इसलिए सात सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर लगाए.
  • घर में अकेले एक घोडें वाली तस्वीर कभी न लगाए, इससे फायदे की जगह नुकसान होगा. और धन आने का मार्ग रुक जाएगा. इसलिए हमेशा सात घोड़ों वाली तस्वीर ही लगाए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 7 ghode ki tasveer kaha lagaye इस बारे में बताया हैं. तथा इसके फायदे और रहस्य के बारे में भी बताया हैं. सात घोड़ों की तस्वीर लगाने के कुछ नियम भी बताए है.

नियम अनुसार ही घोड़े की तस्वीर घर में या दफ्तर में लगानी चाहिए. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय / संतान प्राप्ति के लिए जड़ीबूटी

वट सावित्री व्रत में क्या खाना चाहिए | वट सावित्री व्रत की विधि / वट सावित्री पूजा में क्या क्या सामान लगता है

गुस्सा कम करने का मंत्र | क्रोध कम करने का उपाय / तरीका

Leave a Comment