आधा सिर दर्द का मंत्र – 3 सबसे प्रभावशाली मंत्र और उपाय जाने – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कब सिर दर्द होना शुरू हो जाए कुछ भी पता नही चलता हैं. कई बार तो काफी लोगो को आधा सिर दर्द होने लगता हैं. आधा सिर दर्द बहुत ही खतरनाक माना जाता हैं. कई बार माइग्रेन जैसी बीमारी लगने पर आधा सिर दर्द होने की समस्या शुरू हो जाती हैं.
आधा सिर दर्द अन्य और भी काफी बीमारी का लक्षण माना जाता हैं. इसलिए आधा सिर दर्द होने की समस्या बार-बार हो रही हैं. तो आपको उपाय करना चाहिए. कई बार आधा सिर दर्द ठीक करने में डॉक्टर की दवाई भी काम नही करती हैं. ऐसे में आप कुछ मंत्र का उपयोग करके आधा सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आधा सिर दर्द का मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
आधा सिर दर्द का मंत्र
हमने आधा सिर दर्द के कुछ मंत्र विधि सहित नीचे बताए हैं. जिसके जाप से आधा सिर दर्द होने की समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं.
आधा सिर दर्द का मंत्र-1
मंत्र– हजार घर घाले, एक घर खाय, आगे चले तो पीछे जाय, फुरो मंत्र इश्वरी वाचा
यह आधा सिर दर्द मिटाने का बहुत ही अचूक और प्रभावशाली मंत्र माना जाता हैं. इसके अलावा यह शाबर मंत्र भी माना जाता हैं. इस मंत्र का जाप करना बहुत ही आसान हैं. इस मंत्र का जाप करने से पहले आपको किसी एकांत स्थान पर आसन बिछाकर बैठ जाना हैं.
इसके बाद इस मंत्र का जाप 7, 21, 51 या 108 बार करना हैं. आप अपनी मर्जी अनुसार जितना चाहे उतनी बार इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. लेकिन जितनी अधिक बार आप इस मंत्र का जाप करेगे. उतना अधिक आपके लिए लाभदायी होगा. यह मंत्र जाप पूर्ण होते हैं. कुछ ही देर में आपका आधा सिर दर्द गायब हो जाएगा.
नौकरी प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली मंत्र – 4 सबसे शक्तिशाली मंत्र
आधा सिर दर्द का मंत्र-2
मंत्र– एक ब्राह्मण का सात बेटा, सातों ब्रह्मचारी, कान झारे , कपार झारे, झारे अधकपारी | दोहाई कामरू कामाख्या , नयना योगिनी की
अगर आपको आधा सिर दर्द हो रहा हैं. डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद भी आधा सिर दर्द ठीक नही हो रहा हैं. तो यह मंत्र आपके लिए मददरूप साबित हो सकता हैं. आधा सिर दर्द को ठीक करने के लिए यह मंत्र भी काफी जबरदस्त माना जाता हैं. आधा सिर दर्द मिटाने के लिए सबसे पहले आपको दो डली नमक ले लेना हैं.
इसके बाद रोगी के ऊपर से 21 बार फेरते हुए. इस मंत्र का जाप करना हैं. यह उपाय आपको लगातार तीन दिन करना हैं. इस मंत्र जाप से तीन दिन के भीतर कैसा भी आधा सिर दर्द हो मिट जाएगा.
अस्थमा दूर करने का मंत्र – अस्थमा में सबसे प्रभावशाली मंत्र और जाप विधि
आधा सिर दर्द का मंत्र-3
मंत्र– ओम छ फट: स्वाहा
कई बार माइग्रेन की समस्या के कारण हमारा आधा सिर दर्द करने लगता हैं. ऐसे में आप माइग्रेन के कारण हो रहे सिरदर्द को ठीक करने के लिए इस मंत्र का उपयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आपको गुड की डली लेनी हैं. और चौराहे पर जाकर इस मंत्र का 21 बार जाप करना हैं. अब पश्चिम दिशा में मुंह रखकर खड़े हो जाना हैं. इसके बाद गुड की डली को अपने मुंह से तोडना हैं. और एक गुड की डली आपके आगे और दूसरी गुड की डली आपके पीछे डाल देनी हैं.
अब आपको घर पर आ जाना हैं. और अपने हाथ पैर अच्छे से धो लेने हैं. इस मंत्र जाप और उपाय से माइग्रेन से होने वाला आधा सिरदर्द गायब हो जाएगा.
आधा सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए यह तीन बहुत ही प्रभावशाली मंत्र और उपाय थे. जिसे करने से आपको जरुर फायदा होगा.
किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आधा सिर दर्द का मंत्र बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आधा सिर दर्द का मंत्र – 3 सबसे प्रभावशाली मंत्र और उपाय जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र
कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी
पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है