आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

आकर्षण बीज मंत्र, जाप विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी – मंत्र के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. हम मंत्र जाप करके भगवान को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. या फिर हम कुछ पाने के तथा हमारे मन की मनोकामना पूर्ण करने के लिए भिन्न प्रकार के मंत्र जाप विधि सहित करते हैं. यह मंत्र जाप करने से हमारी मनोकामना भी पूर्ण होती हैं. इसलिए हमारे जीवन में मंत्र का काफी अधिक महत्व हैं.

Aakrashan-beej-mantr-jap-vidhi-fayde-labh-prabhavshali (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आकर्षण बीज मंत्र बताने वाले हैं. इस मंत्र से आप किसी को भी आपकी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. अगर आप किसी को पाना चाहते है. या फिर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते है.

तो आकर्षण बीज मंत्र आप के लिए लाभदायी साबित हो सकता हैं. हम आपको आकर्षण बीज मंत्र और जाप करने की सम्पूर्ण विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा आकर्षण बीज मंत्र के फायदे और लाभ भी बताने वाले हैं.

आकर्षण बीज मंत्र

  • ॐ ह्रीं नमः ॐ ह्रीं नमः ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
  • ॐ हुं ॐ हुं ह्रीं
  • ॐ ह्रों ह्रीं ह्रां नम:

यह तीनो अलग-अलग मंत्र हैं. लेकिन आकर्षण बीज मंत्र ही हैं. आप जो चाहे वह मंत्र जाप कर सकते हैं. अब हम आपको आकर्षण बीज मंत्र जाप विधि कैसे करते है. इस बारे में बताने वाले हैं. जो हमने नीचे दी हैं.

संतान प्राप्ति में देरी के कारण क्या हो सकते है / संतान प्राप्ति के अचूक उपाय

आकर्षण बीज मंत्र जाप विधि

सही से मंत्र विधि करने के लिए आपको सुबह उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने हैं. तथा स्वच्छ आसन पर विराजमान होना हैं. इस मंत्र में कुछ भी चीज़ मैली नहीं होनी चाहिए. इसका ध्यान रखे.

मैली चीज़ का इस्तेमाल करने से आप जिसे आकर्षित करना चाहते हैं. वह कभी भी आपकी तरफ आकर्षित नही होगा. और आपका मंत्र जाप काम नही करेगा. इस के लिए हमेशा ध्यान रखे की आपका घर, मंदिर, वस्त्र, आसन आदि साफ होने चाहिए. उसके बाद ही मंत्र जाप शुरू करना चाहिए.

Aakrashan-beej-mantr-jap-vidhi-fayde-labh-prabhavshali (2)

आप जिसे आकर्षित करना चाहते है. उसका ध्यान करके 15 दिन तक आपको इस मंत्र का जाप करना हैं. इस मंत्र जाप से कैसा भी पत्थर दिल इंसान होगा वह भी पिगल जाएगा. और आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा. इस मंत्र को रोजाना 10 हजार बार 15 दिन तक निरंतर जाप करने से वांछित व्यक्ति की अवश्य ही प्राप्ति होती हैं.

मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय | संतान प्राप्ति के लिए जड़ी-बूटी

आकर्षण बीज मंत्र फायदे और लाभ

आकर्षण बीज मंत्र बहुत ही प्रभावशाली और शक्तिशाली मंत्र हैं. इस मंत्र जाप से आप किसी को भी आपकी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. फिर चाहे वह आपका मालिक, प्रेमिका, पत्नी या फिर दुश्मन ही क्यों ना हो. आप चाहे उस व्यक्ति को आपकी तरफ खिंच सकते हैं.

पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण

अब हम आपको प्रभावशाली आकर्षण मंत्र बताएगे. जो करने में सरल और इसका प्रभाव भी अधिक हैं. प्रभावशाली आकर्षण मंत्र अपने आप में एक सिद्ध आकर्षण मंत्र हैं. एक बार सिद्ध करने से आपका काम हो जाता है. और आपकी मनोकामना पूर्ण होती हैं.

प्रभावशाली आकर्षण मंत्र

प्रभावशाली आकर्षण मंत्र

झां झां झां हां हां हां हें हें

यह भी काफी प्रभावशाली आकर्षण मंत्र हैं. इस मंत्र को सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद लाल आसन लेकर पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह रखकर बैठ जाना हैं. इस मंत्र को रोजाना रुद्राक्ष की माला के साथ 500 बार जाप करना हैं.

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ

लेकिन यह मंत्र जाप करने से पहले आप जिसको आकर्षित करना चाहते है. उसकी तस्वीर के सामने जपेगे तो यह जल्द ही काम करेगा. इससे व्यक्ति जल्दी आपकी तरफ आकर्षित होगा. यह मंत्र एक सिद्ध आकर्षण मंत्र हैं.

Aakrashan-beej-mantr-jap-vidhi-fayde-labh-prabhavshali (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आकर्षण बीज मंत्र विधि सहित बताया हैं. तथा आकर्षण बीज मंत्र के फायदे भी आपको बताए हैं. अगर आप भी किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं. तो इस मंत्र को विधि सहित जाप करने से आपके मन की इच्छा पूर्ण हो जाएगी. आकर्षित करने के लिए यह बहुत ही प्रभावशाली मंत्र माना जाता हैं.

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरुर शेयर करे. ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके. और वह भी इसका लाभ उठा सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आकर्षण बीज मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है

असाध्य रोग ठीक करने का मंत्र | असाध्य रोग दूर करने के टोटके

ब्रह्मचर्य के नुकसान क्या है | ब्रह्मचर्य पालन के नियम, अखंड ब्रह्मचर्य क्या है

Leave a Comment