आंख के अंदर तिल होना शुभ या अशुभ – सम्पूर्ण जानकारी

आंख के अंदर तिल होना शुभ या अशुभसम्पूर्ण जानकारी – हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर तिल होना एक सामान्य बात मानी जाती है. यह तिल किसी को जन्मजात होते है. तो किसी किसी को कोई भी उम्र में उभरकर आ जाते है. कुछ तिल तो ऐसे होते है जो कभी भी उभरकर आ जाते है. और अपने आप चले भी जाते है. तो कुछ तिल जीवनभर हमारे शरीर पर मौजूद रहते है.

Aankh-ke-andar-til-hona-shubh-ya-ashubh (2)

लेकिन आपने काफी लोगो की आंख के अंदर भी तिल देखा होगा. ऐसे तिल हमारे लिए शुभ होते है या अशुभ. इस बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है. तो इस उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि आंख के अंदर तिल होना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

आंख के अंदर तिल होना शुभ या अशुभ

अगर किसी व्यक्ति के दाहिने आंख के अंदर तिल मौजूद है. तो यह शुभ माना जाता है. ऐसे लोगो के जीवन मे धन की कोई कमी नही होती है. और ऐसे लोग धनी माने जाते है. इनके जीवन में कभी भी आर्थिक संकट नही आता है. इनका जीवन आरामदायक तरीके से निकलता है. और ऐसे लोग नरम स्वभाव के भी होते है.

अगर किसी व्यक्ति की बाई आंख में तिल होता है. तो यह अशुभ माना जाता है. ऐसे लोग घमंडी और जिद्दी स्वभाव के होते है. इस कारण ऐसे लोग जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नही कर पाते है. इनका स्वभाव इनको अड़चन रूप होता है.

ऐसे लोग काफी कठोर स्वभाव के भी होते है. हालांकि ऐसा माना जाता है कि बाई आंख के अंदर तिल वाले लोग स्त्री के प्रति कभी भी कठोर नही होते है. वह लोग स्त्री का मान सम्मान करने वाले होते है.

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

बाई आंख के ऊपर तिल होना

अगर किसी व्यक्ति की बाई आंख के ऊपर तिल मौजूद है. तो यह अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इनके जीवन मे चिंता काफी है. इस वजह से ऐसे लोग जीवनभर दुखी रहते है.

ऐसे लोगो को भाग्य का भी साथ नही मिलता है. ऐसे लोगो के जीवन में सुख की तुलना में दुख अधिक होता है. इसलिए बाई आंख के ऊपर तिल होना बहुत ही अशुभ माना जाता है.

Aankh-ke-andar-til-hona-shubh-ya-ashubh (3)

दाहिनी आंख के नीचे तिल

अगर किसी व्यक्ति के दाहिनी आंख के नीचे तिल मौजूद है. तो यह शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोग मेहनती और इमानदार होते है. और ऐसे स्वभाव के कारण जीवन में अच्छा धन भी कमा लेते है. यह लोग किसी पर भी निर्भर नही रहते है. अपना काम खुद करने वाले होते है.

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

दाहिनी आंख की पलक पर तिल होना

दाहिनी आंख की पलक पर तिल होना भी शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोग बुद्धिमान होते है. लेकिन ऐसे लोगो के मन मे ईर्ष्या की भावना होती है. ऐसे लोग कोई भी कार्य अपने दिल से करने की बजाय दिमाग से करते है.

लेकिन ऐसे लोग बुद्धिमान होने की वजह से कोई भी कार्य आसानी कर लेते है. यह लोग अपने जीवन में धन भी काफी अच्छा कमाते है. और खर्च भी अधिक करते है.

आंख के दोनों भौहों के बीच तिल होना

आंख के दोनों भौहों के बीच तिल होना भी शुभ माना जाता है. ऐसे लोगो का भाग्य काफी तेज होता है. और इनकी बुद्धि भी काफी तेज मानी जाती है. ऐसे लोग अपनी बुद्धि और भाग्य के साथ के कारण जीवन में कोई भी कार्य करने में सक्षम होते है. ऐसे लोग किसी पर भी निर्भर नही रहते है. और खुद का कार्य खुद करने में मानते है.

Aankh-ke-andar-til-hona-shubh-ya-ashubh (1)

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की आंख के अंदर तिल होना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आंख के अंदर तिल होना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

Leave a Comment