अंकोरवाट मंदिर का रहस्य और रोचक तथ्य क्या है – पूरी जानकारी

अंकोरवाट मंदिर का रहस्य और रोचक तथ्य क्या है / अंकोरवाट का मंदिर किस देश में है दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से दुनिया का सबसे बडे मंदिर अंकोरवाट मंदिर के बारे में आपको बताएगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. जो भारत में नहीं बल्कि कंबोडिया में स्थित हैं. देश विदेश से काफी लोग इस मंदिर के वास्तुशास्त्र सौंदर्य को देखने आते हैं. यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी देखने लायक होता हैं.

अपनी विशाल बनावट के कारण अंकोरवाट मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड में भी दर्ज किया गया हैं. इस मंदिर का इतिहास बहुत ही रहस्यमय, रोचक तथा जटिल हैं. तो चलो इस मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करते हैं.

ankorwat-mandir-ka-rahasy-rochak-tathy-itihas-desh (1)

अंकोरवाट मंदिर का रहस्य क्या है | अंकोरवाट मंदिर का इतिहास

अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक भी हैं. यह मंदिर कंबोडिया के अंकोर में स्थित हैं. जिसका पुराना नाम यशोधरपुर था. इस मंदिर को 1983 में कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया हैं. इस मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्रितीय ने 11 वि सदी में उनके शासनकाल के दौरान शुरू किया था.

वैसे तो मूल रूप से देखा जाए तो इस मंदिर का निर्माण खमेर साम्राज्य के लिए भगवान विष्णु का मंदिर बनाया गया था. लेकिन समय के साथ साथ 12 वि सदी के अंत में यह मंदिर बौद्ध मंदिर में परिवर्तित हो गया.

इस मंदिर में आपको खमेर साम्राज्य की शास्त्रीय शैली देखने को मिलेगी जो लोगो को प्रभावित करती हैं. सम्राट सूर्यवर्मन ने इस मंदिर का निर्माण शुरू तो करवा दिया था लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं कर सके उसके बाद उनके भांजे धरणीन्द्रवर्मन उतराधिकारी बने और उनके शासनकाल में मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ.

मंदिर का मूल शिखर 64 मीटर ऊँचा है तथा अन्य और आठ शिखर है वह भी 54 मीटर ऊंचे हैं. मंदिर का निर्माण बलुआ पत्थर से किया गया हैं. यह मंदिर ऊंचे चबूतरे पर तिन खंड में बनाया गया हैं. प्रत्येक खंड में 8 गुम्बज है जिसमे सुंदर मूर्तियों का निर्माण कराया गया हैं. मंदिर के खंड में जाने के लिए सीढियां भी बनाई गई हैं. मुख्य मंदिर आपको तीसरे खंड की चौड़ी छत पर देखने को मिलेगा. उस का शिखर 213 फुट ऊँचा है तथा चारो और से पत्थर की दीवारों से घिरा हुआ हैं.

ankorwat-mandir-ka-rahasy-rochak-tathy-itihas-desh (2)

अंकोरवाट मंदिर का रहस्य तथा रोचक तथ्य

अंकोरवाट मंदिर मीकांग नदी के किनारे स्थित हैं. यह सिमरिप शहर में मौजूद है तथा दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर हैं. यह मंदिर 402 एकड़ जमीन में फैला हुआ हैं. यह मंदिर मेरु पर्वत का प्रतीक माना जाता हैं.

इस मंदिर में असुरों, देवताओं और अप्सराओं के बिच समुद्र मंथन का सुंदर शिला चित्रण दिखाया गया हैं. यह मंदिर बहुत ही विशाल है. इस मंदिर के शिलाचित्र में राम कथा का संक्षिप्त रूप भी देखने को मिलता हैं. इस शिलाचित्र की श्रुख्ला की शुरुआत रावण वध के लिए देवताओं के द्वारा आराधना की गई थी वहा से होती हैं. उसके बाद सीता स्वयंवर का चित्रण देखने को मिलेगा.

यह दो प्रमुख घटनाओं के बाद श्री राम धनुष के साथ मृग के पीछे दौड़ते दिखाई पड़ते हैं. तथा आपको बाली और सुग्रीव के बिच का युद्ध का चित्रण भी देखने को मिलता हैं.

इस मंदिर में राम कथा से संबंधित अशोक वाटिका, राम रावण युद्ध, हनुमानजी के दर्शन तथा सीता की अग्नि परीक्षा और श्री राम की माता सीता के साथ अयोध्या वापसी यह सभी शिलाचित्र देखने मिलते हैं. इसके अलावा स्वर्ग नरक, समुद्र मंथन, महाभारत, देव दानव युद्ध, हरिवंश पुराण तथा बलि वामन इत्यादि से संबंधित शिलाचित्र दिखाई देते हैं.

अंकोर क्षेत्र में करीब 1000 से अधिक छोटे बड़े मंदिर मौजूद हैं. यूनेस्को ने इस मंदिर को विश्व विरासत में शामिल किया हैं.

ankorwat-mandir-ka-rahasy-rochak-tathy-itihas-desh (3)

भारत से कंबोडिया कैसे पहुंचे

दोस्तों अंकोरवाट मंदिर भारत में नहीं बल्कि कंबोडिया में स्थित है. अगर आप कंबोडिया देश जाना चाहते है तो भारत से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से फ्लाईट मिल जाती हैं. इस के लिए आपको ई विजा की जरूरत पड सकती है जो आपको ऑनलाइन मिल जाएगा. भारत से जाने वाली फ्लाईट कंबोडिया के फनोम पेन्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट या सीएम रेअप इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होती हैं. यह एयरपोर्ट से अंकोरवाट तक पहुंचने के लिए बस या कैब की सुविधा मिल जाती हैं. पर्यटक आसानी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं.

कंबोडिया के इस मशहुर मंदिर में शालीन कपड़े पहन के जाने वाले दर्शको के लिए प्रवेश निषिद्ध किया जा रहा हैं.

सवाल जवाब

अंकोरवाट का मंदिर किस देश में है?

अंकोरवाट का मंदिर कंबोडिया के अंकोर में स्थित हैं.

अंकोरवाट का मंदिर किसने बनवाया था?

सम्राट सूर्यवर्मन ने इस मंदिर का निर्माण शुरू करवाया था.

भारत में सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट का मंदिर है.

अंकोरवाट में किस हिंदू देवता का मंदिर है?

अंकोरवाट में भगवान विष्णु का मंदिर है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (अंकोरवाट मंदिर का रहस्य और रोचक तथ्य क्या है / अंकोरवाट का मंदिर किस देश में है) के माध्यम से आपको दुनिया के सबसे बड़े मंदिर अंकोरवाट मंदिर के बारे में बताया जो कंबोडिया में स्थित हैं. यह हिंदू धार्मिक मंदिर है जहा काफी लोग देश विदेश से घुमने के लिए आते हैं. इस मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत सम्राट सूर्यवर्मन ने 11 वि सदी में की थी और उनके भांजे धरणीन्द्रवर्मन ने 12 वि सदी के अंत में मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण किया था.

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

1 thought on “अंकोरवाट मंदिर का रहस्य और रोचक तथ्य क्या है – पूरी जानकारी”

Leave a Comment