अप्सरा साधना के नुकसान / सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा

अप्सरा साधना के नुकसान / सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा – हम जब अप्सरा के बारे में सोचते है. तो एक खुबसुरत छवि हमें दिखाई देती हैं. हम किसी महिला की तारीफ में भी उसे कहते है. की अप्सरा जैसी लग रही हैं. हमने उर्वशी, रम्भा, शशी आदि अप्सराओं के नाम सुने हैं. अप्सरा का मुख्य कार्य देवताओं का मनोरंजन करना होता हैं.

देवताओं के पास जितनी शक्ति होती है. उतनी शक्ति अप्सराओं के पास भी होती हैं. अप्सरा भी मनुष्य की मनोकामना पूर्ण करती हैं. इस के लिए अप्सराओं को सिद्ध करना होता हैं. और फिर अप्सरा मनुष्य की मनोकामना पूर्ण करती हैं.

apsara-sadhna-ke-nuksan-sabse-jldo-sidd-hone-wali (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अप्सरा साधना के नुकसान के बारे में बताने वाले हैं. तथा अप्सरा साधना कैसे करते है. और अप्सरा साधना मंत्र भी आपको बताने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तृत से जानकारी प्रदान करते हैं.

अप्सरा साधना के नुकसान

अप्सरा साधना जब करते है. तो काफी प्रयास करने के बाद अप्सरा हमारे सपने में आती है. या फिर हमारे समक्ष प्रकट होती हैं. इस दौरान आप जो मांगते है. आपकी इच्छा पूर्ति भी करती हैं. लेकिन इसका नुकसान यह है. की अप्सरा जब हमारी इच्छा पूर्ति करती है. तो हमारे शरीर में बहुत से बदलाव आना शुरू होते हैं.

इस वजह से हम डर जाते है. और यह बदलाव हमें पागल भी कर सकता हैं. इसलिए अप्सरा साधना हिम्मत से करे. और जो भी बदलाव आए उसका सामना करने की शक्ति रखे. इसमें व्यक्ति मानसिक संतुलन भी खो बैठता हैं. क्योंकि उसने जीवन में ऐसा कभी अनुभव नहीं किया होता हैं.

पृथ्वी पूजन मंत्रपूजन विधिव्रत, सामग्री / पृथ्वी पूजन क्यों जरूरी है

सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा

वैसे तो स्वर्ग में बहुत सारी अप्सरा देवताओं का मनोरंजन करती हैं. लेकिन अगर हम किसी अप्सरा को सिद्ध करके प्रसन्न करना चाहे. तो नाभिदर्शना जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा हैं. नाभिदर्शना को सिद्ध करने के लिए साधना भी आसान हैं. सिर्फ एक दिवसीय साधना से आप इस अप्सरा को सिद्ध कर सकते हैं.

नाभिदर्शना अप्सरा को सिद्ध करने के लिए हमने नीचे एक दिवसीय साधना की सम्पूर्ण जानकारी दी हैं.

जप कामदेव गायत्री मंत्र 108 बार के लाभ | कामदेव गायत्री मंत्र जाप विधि और अर्थ

एक दिन की अप्सरा साधना

यह साधना बहुत ही सरल हैं. यह साधना सिर्फ एक दिन की होती हैं. यह साधना शुक्रवार के दिन रात्रि के समय की जाती हैं. लेकिन यह साधना अगर सिद्ध नही होती है. तो फिर से आप कर सकते हैं. इस साधना को सिद्ध करने के लिए एकाग्रता शक्ति मजबूत होनी चाहिए. यह साधना आप घर पर ही कर सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले शुक्रवार के दिन सुंदर वस्त्र धारण करने होगे. उसके बाद अपने कपड़ों पर गुलाब का इत्र लगाए. अब एक रेश्मी वस्त्र लेकर नाभिदर्शना महायंत्र स्थापित करे. उसके बाद यंत्र के पास में अप्सरा का एक चित्र रख दे. अब घी का दीपक जलाए और सुगंधित अगरबत्ती धुप आदि जलाए.

अब आपको नीचे दिया गया मंत्र 51 बार जाप करना हैं.

चेहरे के लिए मंत्र – सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – सौंदर्य प्राप्ति के मातृका मंत्र और विधि

एक दिन की अप्सरा साधना मंत्र

ओम ऐं श्रीं नाभिदर्शना अप्सरा प्रत्यक्ष श्रीं ऐं फट

इस मंत्र का जाप करने के दौरान घुंघरू की आवाज आ सकती हैं. इस समय बिना डरे मंत्र जाप करते रहे. अब अप्सरा आपके पास आकर बैठ जाएगी. तब बिना डरे अप्सरा को अपने वचन में बांधे. और उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति का वचन ले. नाभिदर्शना प्रसन्न होकर आपको वचन देती है. तो इस बारे में किसी को भी न बताए.

इस तरीके से आप एक दिवसीय अप्सरा साधना करके नाभिदर्शना को प्रसन्न करके अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं.

apsara-sadhna-ke-nuksan-sabse-jldo-sidd-hone-wali (1)

आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

उर्वशी अप्सरा साधना मंत्र

अगर आप उर्वशी अप्सरा को प्रसन्न करना चाहते है. तो हमने नीचे उर्वशी अप्सरा साधना मंत्र दिया हैं. इस मंत्र को आप एकांत में घर में ही कर सकते हैं.

उर्वशी अप्सरा साधना मंत्र

ओम श्री उर्वशी आगच्छागच्छा स्वाहा

यह उर्वशी अप्सरा का बहुत ही प्रभावशाली मंत्र हैं.

चेहरे के लिए मंत्र – सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – सौंदर्य प्राप्ति के मातृका मंत्र और विधि

अप्सरा साधना के फायदे

अप्सरा साधना से मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आप अप्सरा साधना करते हैं. तो आपकी मनचाही मनोकामना पूर्ण होती हैं. इससे आपको धन, शांति, नाम, सम्मान सबकुछ मिलता हैं.
  • अगर आप अप्सरा साधना करते है तो आपके जीवन में आने वाली समस्या टल जाती हैं. आप कभी भी मुसीबत में नही फंसते हैं.
  • अप्सरा साधना करने से आपके जीवन को नई दिशा मिलेगी. आप जीवन भर सुखी रहेगे.
  • इससे आपको जीवन में किसी भी चीज़ की कमी का सामना नही करना पड़ेगा.
  • अप्सरा साधना एक बार सिद्ध होने के बाद आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएगे. और आपको सुख की प्राप्ति होगी.
  • अगर आप किसी बीमारी से लड़ रहे हैं. तो बड़ी से बड़ी बीमारी से भी आपको छुटकारा मिलेगा.
  • अगर आपने अप्सरा साधना करी हैं. तो आपके मन में खराब विचार नही लाने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं. तो आपकी अप्सरा साधना कभी भी सफल नही होती हैं. इससे आपको दुखो का सामना भी करना पड़ सकता हैं.
  • अगर आप यक्षिणी या अप्सरा दोनों में कोई एक साधना करना चाहते हैं. तो आपको अप्सरा साधना करनी चाहिए. अप्सरा साधना करने से आपको अधिक फायदा हो सकता हैं.
  • अप्सरा को भी एक देवी ही माना जाता है इसलिए अप्सरा साधना भी हमे देवी के भाव से ही करनी चाहिए.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

अप्सरा कहां रहती है?

कुछ शास्त्रों और पुराणो के अनुसार अप्सरा स्वर्ग लोग में रहती हैं.

क्या अप्सरा को सिद्ध किया जा सकता है?

जी हां, अगर आप सच्चे मन से अप्सरा को देवी भाव से देखते हुए तथा मन में बुरे ख्याल नही रखते हुए अप्सरा साधना करते हैं. तो इससे आपको अप्सरा सिद्ध करने में सफलता मिल सकती हैं.

अप्सरा की उत्पत्ति कहां से हुई हैं?

कुछ शास्त्रों और पुराणों के अनुसार अप्सरा की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई हैं. समुद्र मंथन के दौरान कुल 14 रत्न की प्राप्ति हुई थी. उसमे से एक रत्न अप्सरा भी मानी जाती हैं.

अप्सरा साधना सिद्ध करने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप अप्सरा साधना सिद्ध करना चाहते हैं. तो अपने मन से गलत ख्याल निकाल दे. और सच्चे मन से किसी का बुरा नही चाहते हुए अप्सरा साधना करे. इससे आपको अप्सरा साधना सिद्ध करने में सफलता मिल सकती हैं.

अप्सरा साधना करने के बाद हमे क्या मिलता है?

अप्सरा साधना करने के बाद हमे सभी चीजों की प्राप्ति होती हैं. जैसे की धन, दौलत और शोहरत.

apsara-sadhna-ke-nuksan-sabse-jldo-sidd-hone-wali (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अप्सरा साधना के नुकसान बताए हैं. इसलिए हमेशा किसी भी अप्सरा की साधना करने से पहले उसके नुकसान को भी जानना जरूरी हैं.

इसके साथ हमने सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा नाभिदर्शना के बारे में बताया. तथा उसकी एक दिन की अप्सरा साधना मंत्र विधि भी आपको बताई. तथा उर्वशी अप्सरा साधना मंत्र भी आपके साथ शेयर किया.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अप्सरा साधना के नुकसान / सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी

बाबा रामदेव जी का पुराना इतिहास , जाति, परिवार, पुत्र, घोड़े का नाम

gaaj mata ki kahani in hindi sunaiye

26 thoughts on “अप्सरा साधना के नुकसान / सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा”

  1. नभिदर्शना महा यंत्रा हमें कैसे प्राप्त हो सकता है।बताने का कष्ट करें।

    Reply
    • नाभि दर्शना अप्सरा मूल मंत्र :
      “ओम hreem shreem नाभि दर्शना अप्सरा प्रत्यक्षम hreem श्री फट स्वाहा”
      इस मन्त्र का जाप शुक्रवार को उत्तर दिशा में बैठे रात के 10 बजे के बाद नाभि दर्शना अप्सरा प्राप्ति के लिए करे.

      Reply
  2. In sadhanon ko kese karna he Keya cheej chahiye inko sidh kerne ke liye aur inse Keya nuksan ho sakta he plese jarur batayen

    Reply
    • आप आर्टिकल में दिए अनुसार अप्सरा साधना करे कोई नुकसान नहीं होगा धन्यवाद

      Reply
  3. Jay mahadev.

    Guru ji main bahoot Dino se apsra sadhana karne ke liye prayash kar raha hu parantu aj taq mujhe koi yesa sehi guru nei Mila jo hume marg Darshan de.
    Krupaya hume prerit kare ke hum bina guru ke Siddh keyese paye

    Reply
    • बिस्वा जी आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और साधना को ध्यान से करे सब संभव है धन्यवाद

      Reply
  4. Guruji .. mera koi guru nhi h Bina guru kr rahi hu apsara sadhna or sakhi roop me chahti hu kya koi problem toh nhi hogi thoda aap mujhe samjahiye …

    Reply
  5. अधिकतम कितने जाप करने में दिव्यांगना अप्सरा सिद्ध हो जाती हैं

    Reply
    • Om prakash ji, यह मात्र 1 दिन में ही अपने साधक के समक्ष प्रकट हो जाती है । अगर आपकी सकारात्मक ऊर्जा कम है तो आपको 2 या 3 दिन करनी पड़ सकती है ।। यह अप्सरा का रूप दूध की तरह सफेद है सम्मोहित चेहरा है एक राजकुमारी की तरह अनमोल वस्त्र गहने पहने हैं और पूरा शरीर रत्नों और हीरे जवाहरात से भरा है इसीलिए इस अप्सरा का नाम रत्नमाला है यौवन, सौन्दर्य से आह्लादित करती है वहीं उसे पूर्ण पौरुष देने के साथ-साथ धन-द्रव्य-आभूषण आदि से भी तृप्त करती ही है।

      Reply

Leave a Comment