असली जादू सीखने का मंत्र – असली जादू सीखने का तरीका – जादू शब्द पहले से ही काफी इंटरेस्टिंग रहा हैं. जब भी जादू का नाम आता हैं. लोग देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं. लोगो को जादू देखना पसंद भी होता हैं. लेकिन वह सब जादूगर के हाथ की कला होती हैं. और वह अपनी कला के माध्यम से जादू बताता हैं.
हालांकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली जादू सीखने का मंत्र बताने वाले हैं. हमने ऊपर जो बात कही वह सर्कस वाला जादू हैं. हम आपको सर्कस वाला जादू मंत्र नहीं बल्कि तांत्रिक जादू मंत्र के बारे में बताने वाले हैं. जिसके लिए आपको मंत्र के साथ-साथ साधनाएं भी करनी पड़ सकती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली जादू सीखने का मंत्र तथा असली जादू सीखने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
असली जादू सीखने का मंत्र
हमने नीचे असली जादू सीखने का मंत्र बताया हैं.
असली जादू सीखने का मंत्र
लां लां लां लंकाधिपतये
लीं लीं लीं लंकेशं लूं लूं लूं लोल जिह्वां,
शीघ्रं आगच्छ आगच्छ चंद्रहास खङेन
मम अमुक शत्रुन विदारय विदारय मारय मारय
काटय काटय हूं फ़ट स्वाहा
यह लंकापति रावण का मारण मंत्र हैं. इस मंत्र के माध्यम से आप असली जादू तो कर सकते हैं. साथ-साथ आप अपने असंभव काम को भी इस मंत्र के माध्यम से संभव कर सकते हैं. इस मंत्र से आप कैसे असली जादू कर सकते है. इसका तरीका हमने नीचे बताया है.
गर्भ गीता के फायदे / गर्भ संस्कार मंत्र – गर्भ गीता में कितने अध्याय हैं
असली जादू सीखने का तरीका
असली जादू सीखने का संपूर्ण तरीका हमने नीचे बताया हैं.
- हमने ऊपर जो मंत्र दिया हैं. उसके माध्यम से आप असली जादू कर सकते हैं. लेकिन यह जादू करने से पहले आपका मन मजबूत होना जरूरी हैं. तथा यह जादू करने के लिए आपको किसी भी गुरु, तांत्रिक या इसके जानकार को साथ में रखना जरूरी हैं.
- इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको किसी अच्छी सी जगह का चुनाव कर लेना हैं. इसके बाद दक्षिण दिशा की तरफ मुंह रखकर बैठ जाना हैं. अब आपके दोनों हाथ ऊपर करके इस मंत्र का जाप शुरू करना हैं.
- इस मंत्र जाप के दौरान आपको बीच-बीच में डर भी लगेगा. और खराब अनुभव भी होगे. लेकिन आपको बीना डरे इस मंत्र का जाप शुरू रखना हैं.
- इस मंत्र का जाप जब तक एक हजार बार न हो जाए तब तक मंत्र जाप करते रहे.
- इस मंत्र का जाप आपको लगातार 21 दिन तक करना हैं. बीच में एक भी दिन खंडित नहीं होना चाहिए. नहीं तो आपको दुबारा से मंत्र जाप की शुरुआत करनी होगी.
- 21 दिन में यह मंत्र 21000 बार जाप हो जाएगा.
- इतना हो जाने के पश्चात आपका मंत्र सिद्ध हो जाएगा. 21000 बार मंत्र जाप होने के बाद आपको एक छोटा सा हवन कर लेना हैं.
- अब आप इस मंत्र का प्रयोग किसी भी व्यक्ति के ऊपर जादू के रूप में कर सकते हैं. लेकिन आपको किसी निर्दोष व्यक्ति या संत, साधू आदि पर इस मंत्र का इस्तेमाल नहीं करना हैं. नहीं तो इसका उल्टा असर आप पर पड़ सकता हैं.
हरिवंश पुराण पाठ के फायदे | हरिवंश पुराण इन प्रेगनेंसी
क्या जादू टोना होता है
जादू टोना होता है या नहीं यह इसके बारे में सभी लोगो के विभिन्न मत हैं. जो लोग इस वस्तु में मानते है. उन लोगो के लिए जादू टोना होता हैं. और जो लोग नहीं मानते है उन लोगो के लिए यह कुछ भी नहीं हैं. वह लोग इसको अन्धविश्वास मानते हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक आधार भी नहीं हैं. इसलिए जादू टोना होता है या नहीं यह व्यक्ति के मानने और न मानने पर निर्भर करता हैं.
कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी
सफेद जादू क्या है
जिस प्रकार काला जादू किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता हैं. उस प्रकार सफ़ेद जादू किसी की भलाई के लिए किया जाता हैं. सफ़ेद जादू नी:स्वार्थ भावना से किया जाता हैं. सफ़ेद जादू काला जादू के बिलकुल विपरीत माना जाता हैं.
इच्छा शक्ति मंत्र, अर्थ, साधना, चमत्कार – इच्छा शक्ति कैसे बढ़ाएं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली जादू सीखने का मंत्र तथा असली जादू सीखने का तरीका बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह असली जादू सीखने का मंत्र / असली जादू सीखने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
रक्षा ताबीज बनाने की विधि / ताबीज में क्या भरा जाता है
अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान
मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय