भैरव के टोटके – 6 सबसे अद्भुत टोटके / भैरव को बुलाने का मंत्र – भैरव को भगवान शिव का रूप माना जाता हैं. इसके लिए भैरव की पूजा-अर्चना करने का भी एक विशेष महत्व हैं. ऐसा माना जाता है की भगवान शिव का यह भैरव रूप बहुत ही उग्र हैं. वैसे तो भैरव की पूजा करने से व्यक्ति को लगभग सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है.
लेकिन दुश्मन को परास्त करने में भैरव बाबा अहम माने जाते हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भैरव के कुछ ऐसे टोटके बताएगे. जिसे करने से आपके जीवन की सभी समस्या खत्म होगी. और आपका जीवन सुखमय बनेगा.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भैरव के टोटके बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
भैरव के टोटके
भैरव के कुछ मुख्य टोटके हमने नीचे बताए हैं. जिसे करने से आपको अवश्य ही लाभ होगा.
भैरव का टोटका– 1
अगर आप भैरव को प्रसन्न करना चाहते हैं. और उनके आशीर्वाद पाना चाहते हैं. तो रविवार, बुधवार या गुरूवार इन तीनो दिनों में से किसी एक दिन का चयन करे.
अब इस दिन एक रोटी पर अपनी तर्जनी ऊँगली तेल में डुबोकर लाइन बनाए. इस रोटी को किसी कुत्ते को खिला दे. अगर कुत्ता रोटी खा लेता हैं. तो मान लीजिए भैरव ने आपको आशीर्वाद दे दिए हैं. और उनके आशीर्वाद से आपको बहुत ही लाभ होगा.
भैरव का टोटका– 2
भैरव बाबा के आशीर्वाद पाने के लिए आपको किसी मंदिर के बाहर कोढ़ी व्यक्ति को मदिरा दान करना चाहिए. अगर आप चाहे तो भैरव बाबा के मंदिर जाकर उन्हें मदिरा चढ़ा सकते हैं. मदिरा भैरव का अतिप्रिय माना जाता हैं. अगर आप यह टोटका करते हैं. तो भैरव प्रसन्न होते हैं. और उनके आशीर्वाद से आपको सुख की प्राप्ति होती हैं.
गड़ा धन निकालने का शाबर मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र
भैरव का टोटका– 3
भैरव से तमाम प्रकार के सुख पाने के लिए काल भैरव जयंती के दिन यह टोटका करे. इस दिन आपको भैरव मंदिर जाकर भैरव को सवा किलो जलेबी चढ़ानी है. इसके बाद इस जलेबी को किसी कुत्ते को खिला देना हैं. यह टोटका करने से भैरव प्रसन्न होते हैं. और आपको तमाम प्रकार के सुख प्रदान करते हैं.
भैरव का टोटका– 4
काल भैरव जयंती के दिन भैरव मंदिर जाकर उन्हें 33 अगरबत्ती जलाए. इसके पश्चात उन्हें चंदन और गुलाब का फुल अर्पित करे. यह टोटका करने से आपको जीवन की सभी खुशियां मिलती हैं. और आपके जीवन में आने वाली बाधा दूर हो जाती हैं.
कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र
भैरव का टोटका– 5
अगर आप मनोवांछित फल पाना चाहते हैं. तो काल भैरव जयंती के दिन भैरव बाबा को पांच साबुत नींबू अर्पित करे. इससे आपके मन की मनोकामना पूर्ण होगी. आपकी सभी इच्छा पूर्ण होगी.
भैरव का टोटका– 6
अगर आप अपने दुश्मन से छुटकारा पाने चाहते हैं. तो काल भैरव जयंती के दिन किसी सुनसान जगह पर मौजूद भैरव मंदिर जाए. अब अगले दिन सुबह जलेबी, चंदन, नारियल, तेल, सिंदूर आदि से भैरव की पूजा करे.
अब दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए भैरव से प्रार्थना करे. यह टोटका करने से आपके जीवन में मौजूद सभी दुश्मन से आपसे दूर चले जाएगे.
कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी
भैरव को बुलाने का मंत्र
भैरव बुलाने के दो प्रभावशाली मंत्र हमने नीचे बताए हैं.
भैरव को बुलाने का मंत्र– 1
ॐ बं बटुक-भैरवाय नमः
भैरव को बुलाने का मंत्र– 2
ॐ ह्रीं बटुकाय वां क्षौं क्षौं आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं बटुकाय स्वाहा
यह दोनों मंत्र भैरव बुलाने के मंत्र माने जाते हैं. इस मंत्र जाप से भैरव प्रसन्न होते हैं. और आपके समक्ष प्रकट होते हैं. लेकिन यह साधना बहुत ही कठिन होने की वजह से किसी तांत्रिक की मदद से इस मंत्र का जाप और साधना करनी चाहिए.
मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भैरव के टोटके बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भैरव के टोटके – 6 सबसे अद्भुत टोटके / भैरव को बुलाने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है
किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं