भागवत गीता कथा करने की विधि – बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री

भागवत गीता कथा करने की विधि / भागवत गीता कथा के नियम और महत्व – भागवत गीता हिंदुओं का प्राचीन धार्मिक ग्रंथ हैं. जो आपको अधिक हिंदू के घर में देखने मिल जाता हैं. इसे पूजा स्थल पर रखा जाता हैं. और इसकी पूजा की जाती हैं. भागवत गीता ग्रंथ वह ग्रंथ है जो अधिक पढ़ा जाता हैं. इस ग्रंथ में मानव जीवन के हर एक प्रश्न का उत्तर दिया गया हैं.

bhagwan-gita-katha-krne-ki-vidhi-niyam-mahatv-adhyay (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भागवत गीता कथा करने की विधि और भागवत गीता कथा के नियम और महत्व के बारे में बताने वाले हैं. तथा भागवत गीता कथा से जुडी अन्य और भी बातों पर चर्चा करेगे.

भागवत गीता कथा करने की विधि

भागवत गीता कथा करने की विधि कुछ इस प्रकार हैं. जिसका हमने नीचे वर्णन किया हैं.

  • सबसे पहले तो किसी योग्य ज्योतिष से भागवत गीता कथा कराने के लिए शुभ मुहूर्त निकालना होता हैं.
  • मुहूर्त निकलने के बाद भागवत गीता कथा करने के लिए जिस तरह गरीब कन्या के विवाह के लिए अन्य लोगो से सहायता लेकर धन एकत्रित करते है. इस प्रकार भागवत गीता कथा करने के लिए सभी लोगो से सहायता लेकर धन एकत्रित किया जाता हैं.
  • भागवत गीता कथा करने के लिए भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, अषाढ़, मार्गशीष और श्रावण मास श्रेष्ठ माना जाता हैं. इस महीने में भागवत गीता कथा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं.
  • धन एकत्रित होने के बाद सपरिवार लोगो को भागवत गीता कथा में पधारने के लिए अनुरोध करे.
  • आपने जिस जगह भागवत गीता कथा करने के लिए जगह का चुनाव किया हैं. वह जगह की अच्छे से साफ सफाई करे. तथा उस जगह पर आसपास पुष्प और तुलसी के पौधे लगाए.
  • अब किसी योग्य भागवत गीता कथा वाचक ब्राह्मण को आमंत्रित करे. और उनके द्वारा भागवत गीता कथा करवाये.
  • अब जहा कथा होनी है. उसके मुख्य द्वार को केले के पत्तो से सजाये. तथा फल, फुल आदि लगाए.

7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी

भागवत गीता कथा के नियम

  • भागवत गीता कथा किसी योग्य ब्राह्मण से कराए.
  • ऐसे पंडित या ब्राह्मण का चुनाव न करे जो अन्य धर्मो की बातें करता हो.
  • जो इस धार्मिक ग्रंथ को सरलता से समझा सके. ऐसे पंडित को ही वक्ता बनाए. जो लोगो को आसानी से समझा सके.
  • भागवत गीता कथा के दौरान फालतू की बातें नही करनी चाहिए.
  • यह कथा सात दिन तक होती हैं. अगर हो सके तो उपवास करे.

चेहरे के लिए मंत्र – सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – सौंदर्य प्राप्ति के मातृका मंत्र और विधि

भागवत गीता कथा का महत्व

भागवत गीता में इस संसार के बारे में सभी सच बाते बताई गई हैं. इस धार्मिक ग्रंथ को पढने और सुनने से आत्मिक शांति मिलती हैं. भागवत गीता कथा करने से लोभ, क्रोध, दरिद्रता, दुख आदि का नाश होता हैं.

इससे हमारे जीवन में हमेशा रोजगार बना रहता हैं. तथा सुख शांति की प्राप्ति होती हैं. इस धार्मिक ग्रंथ में लिखी गए बातों को अपने जीवन में उतारने से जीवन सरल लगने लगता हैं. और हर एक क्षेत्र में हमें सफलता मिलती हैं.

bhagwan-gita-katha-krne-ki-vidhi-niyam-mahatv-adhyay (1)

जीण माता की कथा इन हिंदी और चमत्कार | जीण माता किसकी कुलदेवी है

श्रीमद् भागवत में कितने अध्याय हैं

श्रीमद भागवत कुल 18 अध्याय है. तथा 700 श्लोक है. जो संस्कृत भाषा में लिखे गए हैं.

भागवत कथा कितने दिन का होता है

भागवत कथा सात दिन का होता हैं.

श्रीमद् भागवत कथा पूजन सामग्री

श्रीमद् भागवत कथा में निम्नलिखित सामग्री की जरूरत पड़ती हैं:

रोली, पिला सिंदूर, पिला अष्टगंध चंदन, सफ़ेद चंदन, लाल सिंदूर, पीसी हल्दी, समूची हल्दी, सुपाड़ी, लौंग, इलायची, सप्तधान, सप्त औषध, सप्त मात्रिका, जनेऊ, इत्र, सुखा गरी का गोला, पानी वाला नारियल, चावल, धूपबत्ती, रुई की बत्ती, देशी घी, सरसों का तेल, चमेली का तेल, कपूर, कलावा, चुनरी लाल तथा पिली, बताशा, रंग लाल पिला काला हरा बैंगनी, अबीर गुलाल, बुक्का, भस्म, गंगाजल, गुलाब जल, वस्त्र लाल सफेद हरा नीला पिला, हनुमान जी का झंडा, लकड़ी की चौकी, चांदी का सिक्का, पाटा, कुश, रुद्राक्ष की माला, तुलसी की माला, मिट्टी का कलश, काली मटकी, हवन सामग्री, तिल, जौ, गुड, कमलगट्टा, शहद, पंचमेवा, पंचरत्न, केसर, पिली धोती, अंगोछा पिला, सुहाग सामग्री.

श्रीमद् भागवत कथा में इन सभी सामग्री की जरूरत पड़ती हैं.

bhagwan-gita-katha-krne-ki-vidhi-niyam-mahatv-adhyay (3)

बाबा रामदेव जी का पुराना इतिहास , जाति, परिवार, पुत्र, घोड़े का नाम

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भागवत गीता कथा करने की विधि तथा भागवत गीता कथा के नियम बताए हैं. तथा भागवत गीता कथा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भागवत गीता कथा करने की विधि / भागवत गीता कथा के नियम आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जप कामदेव गायत्री मंत्र 108 बार के लाभ | कामदेव गायत्री मंत्र जाप विधि और अर्थ

आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

gaaj mata ki kahani in hindi sunaiye

Leave a Comment