भूमि प्राप्ति मंत्र और विधि | भूमि प्राप्ति के लिए मंत्र / भूमि प्राप्ति के लिए उपाय

भूमि प्राप्ति मंत्र और विधि | भूमि प्राप्ति के लिए मंत्र / भूमि प्राप्ति के लिए उपाय – आज के समय में हर कोई अपनी खुद की भूमि चाहता हैं. जहां पर वह रह सके. लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति की  यह चाह पूरी नही होती हैं. और अपना पूरा जीवन दूसरों की भूमि पर रहकर की गुजार लेता हैं. इस वजह से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से हार जाता हैं. और अंत में निराश होकर बैठ जाता हैं.

Bhoomi-prapti-mantr-ke-lie-upay-vidhi (3)

लेकिन हमारे प्राचीन शास्त्रों में कुछ ऐसे मंत्र बताए है. जो मंत्र जाप करने से मनुष्य को भूमि की प्राप्ति हैं. अगर आपके पास भी भूमि नहीं है. और अपनी भूमि चाहते है. तो मेहनत के साथ-साथ हमारे नीचे बताए गए मंत्र और उपाय करने से निश्चित ही आपको भूमि की प्राप्ति होगी.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भूमि प्राप्ति मंत्र विधि सहित बताने वाले है. इसके अलावा भूमि प्राप्ति के लिए उपाय भी बताएगे.

तो आइये इसे बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

परी को बुलाने का मंत्र / दुआ और साधना परी क्या होती है

भूमि प्राप्ति मंत्र | भूमि प्राप्ति के लिए मंत्र

भूमि प्राप्ति मंत्र और विधि हमने नीचे बताई हैं.

भूमि प्राप्ति मंत्र

ऐ हों क्ली चामुण्डाय विच्चे

यह भूमि प्राप्ति मंत्र है. जिसे नीचे दी गई विधि सहित करना हैं.

जिन्नात को खुश करने का तरीका | जिन कैसे होते हैं | जिन्नात को बुलाने की दुआ – मंत्र इन हिंदी

भूमि प्राप्ति मंत्र विधि

Bhoomi-prapti-mantr-ke-lie-upay-vidhi (2)

  • यह उपाय आपको नवरात्र के दिन करना हैं. सबसे पहले आप जो जमीन लेना चाहते है. वहा की थोड़ी से मिट्टी पहले नवरात्र के दिन लेकर आइये. और एक कांच की शीशी में डाल दे.
  • अब कांच की शीशी में थोडा सा गंगाजल और कपूर भी डाल दे.
  • अब कांच की शीशी को जौ के एक ढेर पर रखे.
  • अब नवरात्र में रोजाना इसकी पूजा करे. जब भी आप पूजा करे ऊपर दिया गया मंत्र नियमित रूप से 5 माला जाप करे.
  • कांच की शीशी में नियमित रूप से जब तक नवरात्र चल रहा है. तब तक गंगाजल डालकर जौ को उगाए.
  • अब नवमी के दिन तक आपके जौ थोड़े से उग जाएगे. उसमें से थोड़े अंकुरित जौ लेकर. उस जमीन में गाढ़ दे. जहा से आप मिट्टी लेकर आए थे.
  • नवरात्र पूर्ण होने के बाद कांच की शीशी में रखा पानी और जौ किसी प्रवाहित पानी में बहा दे. लेकिन यह ध्यान रखे की कांच की शीशी साथ में प्रवाहित न करे. सिर्फ उसमें मौजूद सामान ही विसर्जित करे.
  • यह उपाय मंत्र सहित करने से कुछ ही दिनों में आपको वह जमीन मिल जाएगी.

मुठ रोकने का मंत्र तथा जाप विधि / hastmaithun rokne ke mantra in hindi 

भूमि प्राप्ति के लिए उपाय

भूमि प्राप्ति के लिए हमने नीचे कुछ उपाय बताए है. जिसे करने से भूमि की प्राप्ति होती हैं.

Bhoomi-prapti-mantr-ke-lie-upay-vidhi (1)

  • एक लाल कपडे में 6 लौंग, 9 बिंदी, 6 कौड़ी तथा 9 मुट्ठी साफ़ मिट्टी लेकर लपेट ले. अब इस पोटली को कोई भी प्रवाहित नदी में विसर्जित कर दे. यह उपाय करने से आपको कुछ ही दिन में मनचाही भूमि की प्राप्ति होगी.
  • अगर आप के पास भूमि नहीं है. तो आप एक मिट्टी का बर्तन लेकर उसमें हनुमानजी की प्रिय वस्तु रखकर उन्हें भोग लगाए. साथ में 2 तुलसी के पत्ते भी हनुमानजी को अर्पित करे. इसके पश्चात गरीब बच्चो को कुछ दान करे. यह उपाय करने से जल्द ही आपको भूमि की प्राप्ति होगी. और आप वहा पर अपना भवन बना पाएगे.

मायावी शक्ति प्राप्त करने का मंत्र / भगवान की शक्ति कैसे मिलती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भूमि प्राप्ति मंत्र विधि सहित बताया हैं. तथा भूमि प्राप्ति के लिए उपाय भी बताए हैं. विधि सहित मंत्र जाप करने से आपको अवश्य ही भूमि की प्राप्ति होगी. तथा साथ में हमारे द्वारा बताए गए उपाय भी करे.

हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भूमि प्राप्ति मंत्र / भूमि प्राप्ति के लिए उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

काला गोरा भैरव शाबर मंत्र | काल भैरव शाबर मंत्र इन हिंदी

गुस्सा कम करने का मंत्र | क्रोध कम करने का उपाय / तरीका

लाल तिल क्यों होते है / लाल तिल का क्या मतलब है / लाल तिल कैसा होता है

Leave a Comment