बिल्ली के टोटके जाने | बिल्ली की जेर के नुकसान / बिल्ली की जेर कहां मिलती है – आज के समय में हर कोई किसी ना किसी समस्या से पीड़ित हैं. कोई शारीरिक परेशानी से पीड़ित है. तो कोई पारिवारिक समस्या से पीड़ित हैं. ऐसा तब होता है जब हमारा भाग्य हमारा साथ नहीं देता हैं. और ख़राब भाग्य के कारण हमे काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
इसलिए हमे हमारा भाग्य बदलने की जरूरत पड़ती हैं. अब भाग्य कैसे बदला जाए यह भी बड़ी समस्या है. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. हम आपको भाग्य बदलने वाला बिल्ली का एक टोटका बताएगे. जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं.
तो आइये आप भी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बिल्ली के टोटके तथा यह भी जानेगे की बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है. और बिल्ली के जेर के नुकसान क्या होते हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है
बिल्ली के टोटके जाने
हमने नीचे बिल्ली का एक बेहतरीन टोटका बताया है. जिससे आपकी हर समस्या का निवारण होगा. और आपका भाग्य बदल जाएगा.
- इस टोटके के लिए सबसे पहले आपको शुद्ध दूध लेना हैं.
- अब इसके पश्चात दूध को गर्म करे. और उसमें दो तुलसी, तिन लौंग और एक काली मिर्च डाल दीजिए.
- जब दूध गर्म होकर उबल जाए. तो उसे ठंडा करे और छान के किसी पात्र में निकाल लीजिए.
- इसके पश्चात आप इस दूध को थोडा सा पीकर झूठा कर ले.
- अब आप इस झूठे दूध को किसी भी काली बिल्ली को पीला दे.
- जब आपका झूठा हुआ दूध बिल्ली पी लेगी. तो समझ लीजिए आपका दुर्भाग्य उसने खिंच लिया हैं.
- इससे आपके दुर्भाग्य का नाश होगा. तथा आपको अच्छे भाग्य की प्राप्ति होगी.
बस आपको सिर्फ इतना टोटका करना हैं. वह भी सिर्फ एक बार. इसके बाद भाग्य बदल जाएगे. इसके अलावा यह टोटका आपको बुरी नजर से बचाने में भी मदद करेगा. हमने यहाँ पर काली बिल्ली पर यह टोटका करने के लिए कहा हैं.
सिंह राशि की महिला कैसी होती है – सम्पूर्ण जानकारी
लेकिन अगर आपको काली बिल्ली नहीं मिल रही है. तो किसी भी रंग की बिल्ली पर यह टोटका कर सकते हैं. लेकिन इससे आपको फायदा थोड़ी देरी से होगा. और शायद फायदा ना भी हो इसकी कोई गारंटी नहीं हैं. लेकिन काली बिल्ली पे किया गया टोटका आपको अवश्य ही लाभ प्रदान करेगा.
बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है
जब भी कोई बिल्ली रास्ता काटती है. तो हम लोग कुछ देर तक वही ठहर जाते हैं. और किसी अन्य व्यक्ति के निकल ने के बाद उस रास्ते से निकलते है. क्योंकि हम उसको अपशकून मानते हैं. लेकिन बिल्ली हर बार कही से भी रास्ता काटे और अपशकून हो ऐसा जरूरी नहीं हैं.
सफेद दाग के टोटके और ज्योतिष उपाय
अपशकून तब होता है. जब बिल्ली बाएं और से रास्ता काटती हुई दाएं तरफ जाए. तो यह अशुभ संकेत माना जाता हैं. और इससे अपशकून भी होता हैं. तो बिल्ली बाएं से दाएं और रास्ता काटे. तो यह हमारे लिए अशुभ माना जाता हैं.
बिल्ली की जेर के नुकसान
बिल्ली के जेर अभी तक तो कोई नुकसान नहीं देखा गया हैं. लेकिन बिल्ली के जेर के फायदे काफी है. कुछ फायदे हमने नीचे दिए हैं.
- बिल्ली के जेर से व्यापार में सफलता मिलती हैं.
- बिल्ली के जेर से धन हानि होने से बचा जा सकता हैं.
- बिल्ली का जेर पास में रखने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.
- बिल्ली के जेर से दिमाग शांत और तेज बनता है.
- बिल्ली के जेर से घर में हमेशा शांति बनी रहती है.
नाभि ठीक करने का मंत्र तथा शाबर मंत्र / धरन ठीक करने का मंत्र
बिल्ली की जेर कहां मिलती है
बिल्ली की जेर आप किसी ज्योतिष या तांत्रिक के पास से खरीद सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन चेक करने पर भी मिल जाएगी.
सुई से टोटका करने की विधि – समस्याओ से तुरंत हल पाने का तरीका
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बिल्ली के टोटके जाने है. हमने पूरा टोटका विस्तारपूर्वक बताया हैं. इसके अलावा अन्य और भी बातो पर चर्चा की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बिल्ली के टोटके जाने / बिल्ली की जेर कहां मिलती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम
पीर बाबा को बुलाने का मंत्र, साधना विधि | पीर शब्द का अर्थ है | पीर बाबा कौन थे
मोर पंख से लड़का होने के उपाय क्या है जाने औषधि तैयार करनी की पूरी विधि