ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान / brahma kumaris rules in hindi

ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान / brahma kumaris rules in hindi – दोस्तों आप सभी ने ब्रह्माकुमारी यह नाम तो सुना ही होगा. हम अक्सर टेलीविजन या न्यूज़पेपर के माध्यम से ब्रह्माकुमारी के बारे में सुनते रहते हैं. लेकिन काफी लोगो को इस बारे में पता नहीं होता हैं. की आखिर  ब्रह्माकुमारी क्या है.

अगर आपको भी नहीं पता ब्रह्माकुमारी के बारे में तो आप सही जगह पर आए है. ब्रह्माकुमारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जाननें के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

brahma-kumaris-ke-niyam-gyan-kya-fees-rules (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको बताएगे की ब्रह्माकुमारी क्या हैं. तथा ब्रह्मा आश्रम में शामिल होने का प्रोसेस और ब्रह्मा कुमारिस कोर्स फीस कितनी है. इन सभी टोपिक पर चर्चा करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे पहले हम आपको ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान के बारे में बताएगे उसके बाद ब्रह्माकुमारी क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी देगे.

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान / brahma kumaris rules in hindi

ब्रह्माकुमारी एक संस्थान है. जिसके नियम और ज्ञान निम्नलिखित है:

  • यहा पर अपने हर दिन की शुरुआत परमात्मा को याद करके की जाती है.
  • अमृतवेला तथा नुमाशायोग रोजाना करे.
  • हमारे रोजिंदा 24 घंटे में से 4 घंटे याद में रहने का पुरुषार्थ करे.
  • प्रतिदिन कम से कम 30 मिनिट मौन रहने का अभ्यास करे. ताकि मौन रहने की शक्तियों का हम अनुभव कर सके.
  • प्रतिदिन शुद्ध भोजन और पानी का उपयोग करे.
  • प्रतिदिन ईश्वर के ज्ञान की मुरली को अवश्य सुने.
  • प्रतिदिन अपने कीमती समय में से प्रभु ज्ञान का चिंतन और मनन करे.
  • दुसरो की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करे.
  • हमारे साथ मौजूद हमारे ब्रह्माकुमारी साथी के साथ ज्ञान की चर्चा करे. उनसे ज्ञान ले और उन्हें भी ज्ञान दे.
  • दुसरो के प्रति ईष्र्या का भाव न रखे. लोगो के साथ प्रेम भाव से रहे.
  • अगर कोई समस्या आती है. तो चिंता करने की बजाय उसे सुलझाने का प्रयास करे.
  • प्रतिदिन लगभग तिन लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करे.
  • अगर कोई गलती करता है. तो उनकी गलतियों को माफ़ करके उन्हें क्षमा कर दे.
  • अपने समय का सही उपयोग करे. इसे फालतू जगह व्यर्थ न करे.
  • कभी भी खुद की प्रशंसा सुनने की इच्छा न रखे. बल्कि दुसरो की प्रशंसा करे.
  • प्रतिदिन सच्चे मन से तथा सच्चे ह्रदय के साथ ईश्वर का धन्यवाद करे.
  • भोजन बनाते समय ईश्वर को याद करते रहे. तथा ईश्वर को भोग लगाने के बाद ही खुद भोजन करे.
  • अगर कोई कमजोर व्यक्ति है. तो उसकी मजाक न बनाए. बल्कि उसे सहयोग दे और मदद करे.
  • अगर आपने अतीत में कोई भूल की है. तो उसे बार-बार याद न करे. बल्कि अतीत में हुई गलती को भूल जाए. और वर्तमान के साथ जिए और खुश रहे.
  • अगर आप से गलती से भी कोई भूल हो जाती है. तो ईश्वर को याद करके उनसे क्षमा मांगे. और दोबारा ऐसी गलती नही होने का प्रण ले.

तो दोस्तों यह कुछ ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान थे. जिसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया हैं. अब हम आपको ब्रह्माकुमारी क्या है. इस बारे में बताने वाले हैं.

brahma-kumaris-ke-niyam-gyan-kya-fees-rules (2)

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

ब्रह्माकुमारी क्या है

ब्रह्माकुमारी एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन है. जिसका मुख्यालय राजस्थान के माउन्ट आबू में स्थिति हैं. इस संस्थान के 133 देशो में कुल 8500 कार्यालय हैं. ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा लोगो में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विविध प्रकार के कोर्ष तथा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए | पूजा घर में कितनी फोटो रखनी चाहिए

ब्रह्मा कुमारिस कोर्स फीस / ब्रह्मा आश्रम में शामिल होने के लिए कैसे क्या करे

brahma-kumaris-ke-niyam-gyan-kya-fees-rules (3)

अगर आप ब्रह्माकुमारी संस्था से कोर्ष करना चाहते है. तथा ब्रह्मा आश्रम में शामिल होना चाहते है. या फिर ब्रह्माकुमारी संस्था में में विजिट करना चाहते है. तो हमने नीचे ब्रह्माकुमारी संस्था का ऑफिशियल वेबसाइट लिंक के रूप में उपलब्ध करवाया है. वेबसाइट के माध्यम से आप डायरेक्ट ब्रह्माकुमारी संस्थान में संपर्क कर सकते हैं. तथा जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस लिंक पर क्लीक करे

https://www.brahmakumaris.org/hi/

कुलदेवी की खोज कैसे करे | कुलदेवी की स्थापना और प्रसन्न कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान के बारे में बताया है. तथा ब्रह्माकुमारी क्या है इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान / brahma kumaris rules in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shree ram raksha stotra in hindi mein lyrics PDF Download free

Hanuman chalisa hindi me likha hua / likhit main PDF download

माला टूटने का मतलब क्या होता है | सपने में माला टूटने का मतलब

2 thoughts on “ब्रह्माकुमारी के नियम और ज्ञान / brahma kumaris rules in hindi”

  1. “अगर आप से गलती से भी कोई भूल हो जाती है. तो ईश्वर को याद करके उनसे क्षमा मांगे. और दोबारा ऐसी गलती नही होने का प्रण ले”

    बार-बार क्षमा मांगनें परअब शर्म भी आने लग पड़ी है !

    कृप्या किसी ज्ञानवान से फोन पर बात करवा दें !

    Reply
  2. बाबा मुझे शादी से पहले जॉब हो जाएगा तब में शादी नहीं करूगी अगर 2 साल पहले जॉब हो जाय तो मै अपना 50% रुपया दान में दुगी।
    और जॉब से छुट्टी होने पर मै वहां सेवा भी करूगी।

    Reply

Leave a Comment