चलते-फिरते मंत्र जाप करने से क्या होता है / चलते फिरते जपने वाले मंत्र

चलते-फिरते मंत्र जाप करने से क्या होता है / चलते फिरते जपने वाले मंत्र – हिंदू सनातन धर्म में मंत्रो का बहुत ही महत्व बताया गया हैं. अगर किसी का कोई काम नही हो रहा हैं. तो ऐसे में मंत्र जाप करके काम को पूरा किया जा सकता हैं. मंत्रो में इतनी ताकत मानी जाती हैं.

आज के समय में भी काफी लोग मंत्र जाप करते हैं. कुछ लोग अपनी श्रद्धा अनुसार मंत्र जाप करते हैं. जैसे की कुछ लोग गायत्री मंत्र का जाप तो कुछ लोग गुरु मंत्र का जाप करते हैं. कुछ लोग अपने इष्टदेव का मंत्र जाप तो कुछ लोग भगवान शिव के मंत्रो का जाप करते हैं. इस तरह से काफी लोग मंत्र जाप करते रहते हैं.

Chalte-phirte-mantr-jap-karne-se-kya-hota-h-wale (3)

हम में से भी काफी लोग मंत्र जाप करना चाहते होगे. लेकिन समय के अभाव के कारण मंत्र जाप नही कर पाते हैं. ऐसे लोगो के लिए आज हम चलते फिरते करने वाले मंत्र लेकर आए हैं. और चलते फिरते मंत्र जाप करने से आपको क्या लाभ होगा. इस बारे में भी बताने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चलते-फिरते मंत्र जाप करने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चलते-फिरते मंत्र जाप करने से क्या होता है

वैसे तो अधिकतर मंत्र किसी जगह पर बैठ करके ही किए जाते हैं. लेकिन जो मंत्र बैठ के किए जाते हैं. वह मंत्र बैठकर ही करने चाहिए. कुछ ऐसे मंत्र होते हैं. जिसे आप चलते फिरते जाप कर सकते हैं. और चलते फिरते मंत्र जाप करने से आपको काफी अच्छा लाभ भी मिलता हैं.

ऐसा माना जाता है की गुरु मंत्र जो होता हैं. वह आप चलते फिरते जाप कर सकते हैं. इससे आपके गुरु की विशेष कृपा आप पर बनी रहती हैं. आपको जो गुरु के द्वारा मंत्र मिलता हैं. उस मंत्र को आप चलते फिरते भी जाप कर सकते हैं. जैसे की आप खाना खा रहे है या फिर किसी कार्य में लगे हुए हैं. तो आप गुरु मंत्र का जाप कर सकते हैं.

जितना बैठकर आपको इस मंत्र से लाभ मिलता हैं. उतना ही चलते फिरते इस मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता हैं. लेकिन गुरु मंत्र का जाप चलते फिरते करने से पहले कुछ नियम का पालन करना होता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आपको आपके गुरु से कोई गुरु मंत्र मिला हैं. तो सबसे पहले इस मंत्र अपने घर के किसी शांत वातावरण में बैठकर दो दिन तक जितना हो सके उतना जाप करना हैं.
  • इसके बाद रात को सोने से पहले आपसे जितना हो सके उतना गुरु मंत्र का श्रद्धा पूर्वक जाप करना हैं.
  • इस तरीके से आपको कुल 56 दिन तक मंत्र जाप करना हैं. इतना हो जाने के बाद गुरु मंत्र चलते फिरते जाप करने योग्य हो जाता हैं.
  • इसके बाद आप कभी भी गुरु मंत्र का जाप कर सकते हैं.

Chalte-phirte-mantr-jap-karne-se-kya-hota-h-wale (2)

खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

चलते फिरते जपने वाले मंत्र

चलते फिरते जपने वाला मंत्र हमने नीचे बताया हैं.

ओम नम: शिवाय इस मंत्र को षडाक्षरी मंत्र के नाम से जाना जाता हैं. यह भगवान शिव का मंत्र माना जाता हैं. यह मंत्र जाप आप कभी भी चलते फिरते कर सकते हैं. जितना बैठकर इस मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता हैं. उतना ही लाभ चलते फिरते करने से मिलता हैं.

ऐसा माना जाता है की इस मंत्र का जाप आप अगर 21 दिन या 41 दिन तक लगातार सवा लाख बार बैठकर कर लेते हैं. तो आपका पूरा जीवन बदल जाता हैं. इस मंत्र जाप से आपकी बड़ी से बड़ी समस्या आसानी से दूर हो जाती हैं.

Chalte-phirte-mantr-jap-karne-se-kya-hota-h-wale (1)

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए – जाने सही समय

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चलते-फिरते मंत्र जाप करने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चलते-फिरते मंत्र जाप करने से क्या होता है / चलते फिरते जपने वाले मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बेल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बेल का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए 

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

 

Leave a Comment