चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभ-अशुभ / चमगादड़ सिर पर बैठने से क्या होता है

चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभअशुभ / चमगादड़ सिर पर बैठने से क्या होता है – हमारे कुछ धर्म शास्त्रों और ज्योतिष शास्त्र में हमारे साथ होने वाली घटनाओं के बारे में शुभ अशुभ संकेत बताये गये हैं. हमारे आसपास काफी ऐसे जिव जंतु रहते हैं. उनके बारे में भी काफी कुछ बताया गया हैं.

ज्योतिष शास्त्र और धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है. की हमारे आसपास मौजूद जीव जंतु भी हमे कुछ ना कुछ संकेत देते हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चमगादड़ से जुड़े ऐसे ही कुछ संकेत के बारे में जानेगे.

Chamgadad-ka-sharir-se-takrana-shubh-ashubh (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभअशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभअशुभ

अगर चमगादड़ आपके शरीर से टकरा जाता हैं. यह आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है. की आने वाले कुछ ही समय में आपके जीवन में परेशानियां आने वाली हैं. साथ साथ यह घटना किसी बड़ी बीमारी की तरफ भी इशारा करती हैं.

अगर चमगादड़ आपके शरीर से टकरा जाता हैं. तो आप किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा आपके फ़ालतू के खर्च भी बढ़ सकते हैं.

अगर चमगादड़ आपके शरीर से टकरा जाता हैं. तो आपको तुरंत ही आपके इष्टदेव को याद करना हैं. हो सके तो अपने इष्टदेव की पूजा करके उनके दर्शन करने चाहिए.

इसके अलावा आपको मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने के बाद भूल चुक की माफ़ी मांगनी चाहिए. और जरूरतमंद गरीब लोगो को दान आदि करना चाहिए. ऐसा करने से इस घटना से पैदा होने वाली समस्या काफी हद तक कम हो जाती हैं.

घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ – पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

चमगादड़ का घर में आना शुभअशुभ

अगर आपके घर में चमगादड़ आता है. तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है. की आने वाले कुछ ही समय में आपके घर के किसी भी सदस्य को कोई बड़ी बीमारी हो सकती हैं.

यह घटना धनहानि की तरफ भी इशारा करती हैं. इससे आपके फ़ालतू के खर्च बढ़ सकते हैं. और धन से जुडी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. इस घटना के बाद आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता हैं.

इसलिए अगर घर में चमगादड़ आ जाता है. तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और चमगादड़ को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना घर से बाहर निकाल देना चाहिए.

Chamgadad-ka-sharir-se-takrana-shubh-ashubh (1)

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

चमगादड़ सिर पर बैठने से क्या होता है

अगर चमगादड़ सिर पर बैठ जाता हैं. तो यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली हैं.

इसके अलावा आपकी सफलता में भी बाधा उत्पन्न वाली हैं. इस घटना के बाद आपको धन से जुडी भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती हैं. इस घटना के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और आपके इष्टदेव को याद करना चाहिए.

चमगादड़ का घर में मरना शुभ या अशुभ

चमगादड़ का घर में मरना अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपको अशुभ समाचार मिल सकते हैं. इसके अलावा आपके घर के किसी भी सदस्य को कोई बड़ी बीमारी हो सकती हैं.

इसलिए अगर आप अपने घर में मरा हुआ चमगादड़ देखते हैं. तो उसको आराम से बाहर किसी सुनसान जगह पर गड्डा खोदकर डाल देना चाहिए. इसके बाद आपके इष्टदेव से भूल चुक की माफ़ी मांगनी चाहिए. इससे आपकी काफी सारी समस्या कम हो जाएगी.

Chamgadad-ka-sharir-se-takrana-shubh-ashubh (3)

घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभअशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभअशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

 

1 thought on “चमगादड़ का शरीर से टकराना शुभ-अशुभ / चमगादड़ सिर पर बैठने से क्या होता है”

Leave a Comment