chandan lagane ka mantra / chandan tilak lagane ka mantra / चन्दन लगाने के फायदे

chandan lagane ka mantra / chandan tilak lagane ka mantra / चन्दन लगाने के फायदे – हमने अक्सर देखा है की लोग माथे पर चन्दन का तिलक लगाते हैं. चन्दन की भीनी महक हम सभी को सुहानी लगती हैं. चन्दन सुंगंधता के साथ-साथ हमे शीतलता भी प्रदान करता हैं. मस्तक पर चन्दन लगाने से यह हमें ठंडक प्रदान करता हैं. तथा इससे हमे काफी राहत भी मिलती हैं.

हिंदू धर्म में चन्दन का तिलक माथे पर लगाना हर किसी को पसंद होता हैं. लेकिन अक्सर लोग चन्दन का तिलक ऐसे ही बिना कोई मंत्र पढ़े ही माथे पर लगा देते हैं.

chandan-lagane-ka-mantra-tilak-fayde-prakar-kitne (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चन्दन लगाने का मंत्र (chandan lagane ka mantra) बताने वाले हैं. आप ऐसे ही चन्दन से अपने माथे पर तिलक करते है यह अच्छी बात है. लेकिन अगर आप मंत्र उच्चारण के साथ अगर चन्दन का तिलक लगाते है. तो यह आप के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता हैं.

इसके अलावा हम इस आर्टिकल के माध्यम से चन्दन लगाने के फायदे तथा तिलक कितने प्रकार के होते है इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

परी को बुलाने का मंत्र / दुआ और साधना परी क्या होती है

chandan lagane ka mantra | chandan tilak lagane ka mantra

अब आप जब भी अपने माथे पर चन्दन का तिलक लगाते है. तो नीचे दिए गए मंत्र उच्चारण के साथ चन्दन का तिलक लगाए.

चन्दन लगाने का मंत्र / chandan tilak lagane ka mantra

चंदनस्य महतपुण्यं पवित्रं पाप नाशनम

आपदं हरति नित्यं लक्ष्मी तिष्ठति सर्वदा

कान्ति लक्ष्मीं धृति सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम्

ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम्

सामान्य रूप से हम जैसे चन्दन का तिलक लगाते है. उस तरीके से ही चन्दन का तिलक लगाना हैं. सिर्फ आपको इतना करना है. की जब भी आप चन्दन का तिलक लगाए. इस मंत्र का सिर्फ एक बार जाप करे. उसके पश्चात चन्दन का तिलक लगाए.

अब हम आपको चन्दन लगाने के कुछ फायदों के बारे में बताने वाले हैं. जो हमने नीचे इस आर्टिकल में बताए हैं.

जिन्नात को खुश करने का तरीका | जिन कैसे होते हैं | जिन्नात को बुलाने की दुआ – मंत्र इन हिंदी

चन्दन लगाने के फायदे

चन्दन का तिलक हमारे दिमाग को शीतलता तथा मानसिक शांति प्रदान करता हैं. हमने चन्दन लगाने के कुछ फायदे नीचे दिए हैं.

chandan-lagane-ka-mantra-tilak-fayde-prakar-kitne (1)

  • चन्दन का तिलक लगाने से हमारे सभी पापों का नाश होता हैं
  • चन्दन का तिलक लगाने से व्यक्ति सभी प्रकार के संकटों से बचता हैं.
  • चन्दन का तिलक लक्ष्मी जी को अतिप्रिय है. तो चन्दन का तिलक लगाने से हमेशा के लिए लक्ष्मी जी कृपा हमारे पर बनी रहती हैं.
  • चन्दन का तिलक हमारे दिमाग को शीतलता प्रदान करता हैं.
  • चन्दन का तिलक हमारी मानसिक स्थिति को मजबूत बनाता हैं. और ठंडे दिमाग से सोचने की शक्ति प्रदान करता हैं.
  • चन्दन का तिलक लगाने से हमारे काफी सारे शारीरिक रोग शांत हो जाते हैं. जैसे की सिरदर्द, कृमि, थकान, तृषा, वमन, कफ, दस्त, रक्तविकार आदि रोगों में हमारे लिए फायदेमंद हैं.
  • चन्दन का तिलक लगाने से हमारी एकाग्रता शक्ति मजबूत बनती है. हम शांत दिमाग से सोचने में सक्षम होते है. तथा यह हमें ताजगी प्रदान करता हैं.
  • चन्दन का तिलक लगाने से हमे मानसिक शांति मिलती हैं.
  • जिस घर में रोजाना चन्दन की बट्टी शिला पर घिसकर माथे पर लगाई जाती है. उस घर के सभी सदस्य रोग और शोक से बचे रहते हैं.
  • जिस घर में चन्दन की बट्टी रोजाना शिला पर घिसी जाती है. वह घर सुंगंधमय हो जाता हैं. घर का वातावरण शुद्ध एवं पवित्र रहता हैं.
  • ऐसा माना जाता है की भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा पीत चन्दन से की जाए तो वह प्रसन्न होते हैं. और उनके आशीर्वाद हमेशा के लिए हमारे पर बने रहते हैं.

मुठ रोकने का मंत्र तथा जाप विधि / hastmaithun rokne ke mantra in hindi 

तिलक कितने प्रकार के होते है

तिलक के कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित है:

chandan-lagane-ka-mantra-tilak-fayde-prakar-kitne (3)

  • शाक्त तिलकइस तिलक में सिंधुर का तिलक लगाया जाता हैं.
  • ललश्री तिलक यह तिलक चन्दन से किया जाता है तथा तिलक करने के बाद बिच में कुमकुम रख दी जाती हैं.
  • विष्णुस्वामी तिलक इस तिलक में दो चौड़ी रखी जाती है
  • रमानंद तिलक यह तिलक करके बिच में कुमकुम रखा जाता है.
  • श्यामश्री तिलक गोपीचंद तिलक करके बिच में काली मोटी रेखा बनाई जाती हैं.

वैसे तो धर्म अनुसार अलग-अलग संप्रदाय के लोग अलग-अलग प्रकार के तिलक करते हैं. हमारे हिंदू धर्म में 80 से भी अधिक तिलक के प्रकार बताए गए हैं.

लाल तिल क्यों होते है / लाल तिल का क्या मतलब है / लाल तिल कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चन्दन लगाने का मंत्र (chandan lagane ka mantra) के बारे में बताया हैं. तथा चन्दन लगाने के फायदे तथा तिलक के प्रकार के भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह chandan lagane ka mantra | chandan tilak lagane ka mantra / चन्दन लगाने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

काला गोरा भैरव शाबर मंत्र | काल भैरव शाबर मंत्र इन हिंदी

मायावी शक्ति प्राप्त करने का मंत्र / भगवान की शक्ति कैसे मिलती है

गुस्सा कम करने का मंत्र | क्रोध कम करने का उपाय / तरीका

Leave a Comment