दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र – अब तक का सबसे दमदार मंत्र

दांत में कीड़ा निकालने का मंत्रअब तक का सबसे दमदार मंत्र – आज के समय में खराब खान-पान लेने की वजह से तथा पोषण युक्त आहार न ले पाने की वजह से दांत से जुडी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. दांत से जुडी समस्या उत्पन्न होने पर कई बार तो हमे दांत में इतनी पीड़ा होती हैं. की जिसे सह पाना असहनीय होता हैं.

Dant-me-kida-nikalne-ka-mantr (2)

दांत की पीड़ा की वजह से कई बार तो हमारे दांत में कीड़े पड़ जाते हैं. और इन कीड़ो की वजह से कई बार हमारे दांत काफी हद तक खराब हो जाते हैं. ऐसे में आप दांत का कीड़ा निकालने के लिए मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं. इस मंत्र के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए इस मंत्र को जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र तथा सड़े हुए दांत का घरेलू उपाय बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र  

कई बार हमारे दांत में कीड़ा पड़ जाता हैं. जो सफ़ेद या काले रंग का दांत के ऊपर वाले हिस्से में दिखाई देता हैं. इस कीड़े के कारण हमारे दांत कई बार काफी हद तक खराब हो जाते हैं. और इस कारण दांत में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं.

इस दांत के कीड़े को निकालने के लिए लोग डेंटिस्ट के पास जाते हैं. और इससे छुटकारा पा लेते हैं. तो कुछ लोग मंत्र के प्रयोग से भी दांत का कीड़ा निकाल लेते हैं. पहले के समय में कोई भी बीमार पड़ता था. तो मंत्र के सहारे से ही बीमारी दूर की जाती थी. इसी प्रकार दांत के कीड़े को भी मंत्र के द्वारा निकाला जा सकता हैं.

इस मंत्र के बारे में तथा मंत्र जाप विधि के बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र

ओइं नमों कीड़वे तू कुँडकुँडाजा, लाल पूंछ तेरा मुख काला। मैं तोहिं पूछूँ कहां ते आया, तोड़ मांस सबको क्यो खाया.  अब तू जाय भस्म हो जाय, गुरु गोरखनाथ के लागूं पायं. शब्द सांचाय पिण्ड काचा, फुरोमंत्र ईश्वरोवाचा.

दांत से कीड़ा निकालने का यह बहुत ही असरकारक और अचूक मंत्र माना जाता हैं. इस मंत्र का जाप आपको किसी भी दिन किसी भी समय करना हैं. इस मंत्र का जाप करने से पहले पीड़ित व्यक्ति के हाथ में नीम की एक छोटी सी टहनी दे दे.

अब इस मंत्र का उच्चारण करे. मंत्र उच्चारण हो जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति को सीधा खड़ा रखे. और उसके माथे से लेकर पैर तक नीम की टहनी को 21 बार फैर ले. यह उपाय करने से कुछ ही दिन में दांत का कीड़ा निकल जाएगा. और आपको दांत के कीड़े से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा.

Dant-me-kida-nikalne-ka-mantr (1)

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

सड़े हुए दांत का घरेलू उपाय

सड़े हुए दांत के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • सड़े हुए दांत से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी बहुत ही फायदेमंद होती हैं. मुलेठी के पाउडर से या मुलेठी की टहनी से ब्रश करने से आपके दांत मजबूत बनते हैं. तथा सड़े हुए दांत से छुटकारा मिलता हैं.
  • सड़े हुए दांत से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पान का रोजाना सेवन करे. इसके अलावा आप तुलसी के पान को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर इस पाउडर से ब्रश करे. इससे आपको सड़े हुए दांत से छुटकारा मिलेगा.
  • सड़े हुए दांत से छुटकारा पाने के लिए आप आंवले का रस का भी सेवन कर सकते हैं. आंवले में विटामिन सी तथा अन्य काफी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो मुंह में पड़े बैक्टेरिया मारने में आपकी मदद कर सकता हैं. इससे सड़े हुए दांत से भी छुटकारा मिलता हैं.
  • सड़े हुए दांत से छुटकारा पाने के लिए थोड़े से सरसों के तेल में थोडा सा नमक मिलाकर हल्के हाथ से दांतों पर मसाज करे. ऐसा करने पर आपको कुछ ही दिनों में सड़े हुए दांत से छुटकारा मिल जाएगा.

Dant-me-kida-nikalne-ka-mantr (3)

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र तथा सड़े हुए दांत का घरेलू उपाय बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दांत में कीड़ा निकालने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

सच्चा धर्म कौन सा है / सबसे पवित्र धर्म कौन सा है / असली धर्म कौन सा है

Leave a Comment