दीपक के टोटके जाने / दीपक जलाने का मंत्र | पूजा में दीपक का महत्व – सनातन धर्म में देवी-देवताओं का पूजन दीपक जलाकर की ही किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की दीपक जलाकर भगवान की पूजा करने से भगवान प्रकाश के रूप में हमारे साथ मौजूद रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी दीपक का महत्व बताया गया हैं. तथा दीपक के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं.
जिससे हम हमारा भाग्य चमका सकते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में सुधार चाहते है. या फिर जीवन में आ रही बाधा से परेशान है. तो हम आपको दीपक के कुछ टोटके बताने वाले हैं. जो आपकी सभी समस्या का निवारण कर सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दीपक के टोटके बताने वाले हैं. इसके अलावा दीपक जलाने का मंत्र और पूजा में दीपक का महत्व भी बताने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
काली हल्दी की कीमत तथा चमत्कारी टोटके / असली काली हल्दी की पहचान
दीपक के टोटके
दीपक के कुछ टोटके हमने नीचे बताए है.
- अगर आपको आपके किसी शत्रु या अनजान व्यक्ति से डर है. तो हर शनिवार और सोमवार के दिन भैरव मंदिर जाकर सरसों के तेल से दीपक जलाना चाहिए. यह उपाय करने से आपका डर भाग जाएगा. और आपके आसपास अच्छी शक्ति का सुरक्षा कवच हमेशा के लिए बना रहेगा.
- कई बार आप कितना भी अच्छा काम कर लो फिर भी मान-सम्मान नहीं मिलता हैं. मान-सम्मान में वृद्धि लाने के लिए आप सुबह उठकर सूर्य देवता को जल अर्पित करे. और देशी घी का दीपक जलाए. यह उपाय करने से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.
- परिवार में सुख-शांति लाने के लिए नियमित रूप से बाल गोपाल को और गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को घी का दीपक जलाए. भगवान विष्णु को घी का दीपक जलाने के बाद “ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:” मंत्र का 108 बार जाप करे. दीपक का यह टोटका करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
- धन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने सात बत्ती वाला घी का दीपक जलाए. यह उपाय करने से धन की कमी दूर होगी. तथा आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.
- अगर आप राहू-केतु के प्रकोप से परेशान है. तो अलसी के तेल से सुबह-शाम दीपक जलाए. यह उपाय करने से कुंडली में मौजूद राहू-केतु के दोष से छुटकारा मिलेगा.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देवता को सरसों तेल का दीपक जलाने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती हैं.
हल्दी के गुप्त उपाय जाने- सम्पूर्ण जानकारी
दीपक जलाने का मंत्र
हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मंत्र जाप किया जाता हैं. उसी प्रकार घर में दीपक जलाते समय नीचे दिया गया मंत्र जाप करना शुभ माना जाता हैं.
दीपक जलाने का मंत्र
शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोस्तुते
दीपो ज्योति परंब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोस्तुते
पूजा में दीपक का महत्व
- पूजा में दीपक जलाने से घर में मौजूद अंधकार दूर होता है. और प्रकाशमय वातावरण बना रहता हैं.
- पूजा के दौरान दीपक जलाने से भगवान ज्योति के रूप में हमारे साथ मौजूद रहते हैं.
- पूजा में दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है. तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता हैं.
- दीपक के बिना पूजा करना पूजा अधूरी मानी जाती हैं.
- शाम के समय दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसलिए रोजाना शाम को हमे अपने घर में दीपक जलाना चाहिए.
- घर में दीपक जलाने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती हैं.
हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय
दीपक जलाते समय इन बातो का रखे ध्यान
- पूजा के दौरान दीपक बीच में ही ना बुझ जाए. इस बात का विशेष ध्यान रखे. यह अशुभ माना जाता हैं.
- पूजा के दौरान खंडित दीपक का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे आपको अधिक परेशानी का सामना करना पड सकता हैं.
- जब आप घी का दीपक जलाए. तो सफ़ेद रुई की बत्ती का प्रयोग करे. और तेल का दीपक जलाए. तो लाल धागे की बत्ती का प्रयोग करे.
- हमेशा दीपक भगवान की प्रतिमा के सामने लगाना चाहिए. कुछ लोग भगवान की प्रतिमा के सामने दीपक न जलाकर कही अन्य स्थान दीपक जला देते हैं. यह अशुभ माना जाता हैं.
शमी के पेड़ के टोटके | शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दीपक के टोटके बताए हैं. इसके अलावा दीपक जलाने का मंत्र और पूजा में दीपक का महत्व भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दीपक के टोटके / दीपक जलाने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
बिल्ली के टोटके जाने | बिल्ली की जेर के नुकसान / बिल्ली की जेर कहां मिलती है
गर्भधारण करने के अचूक टोटके | पुत्र प्राप्ति के टोटके इन हिंदी
कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय