दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र | दुकान में बिक्री बढ़ाने का मंत्र और उपाय – दोस्तों क्या आप की दुकान पर भी ग्राहक कम आने से और बिक्री कम होने से परेशान हो. क्योंकि बिक्री कम होना और अपना व्यवसाय नही चलने से व्यक्ति परेशान हो जाता हैं. व्यापरियों की आमदनी अपने दुकान से ही आती है. जिससे उनका गुजरान चलता हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में धंधा नही चलने पर घर के जरूरी खर्च भी पुरे नही हो पाते हैं. हम आपको कुछ उपाय बताएगे जिस से आपके व्यापार में वृद्धि होगी.
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ कुछ मंत्र तथा नियम और टोटके के बारे में आपको बताएगे जिस से आपकी दुकान में बिक्री बढ़ेगी तथा ग्राहक की भीड़ लगी रहेगी और आपके व्यवसाय की वृद्धी होगी.
Table of Contents
दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र | दुकान में बिक्री बढ़ाने का मंत्र
किसी भी कामकाज को शुरू करने से पहले लोग यही सोचते है की ऐसा क्या करे जिससे उनका व्यवसाय चले और उनके काम की तरक्की हो. इसके लिए लोग ज्योतिष का सहारा लेते है उनके बताए अनुसार उपाय अपने व्यापार में करते हैं. आज हम कुछ उपाय और मंत्र बता रहे है जो आपके दुकान की तरक्की में आपको उपयोगी साबित हो सकता हैं.
दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र | दुकान में बिक्री बढ़ाने का मंत्र
ओम महालक्ष्म्ये च विज्ञहे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात
दुकान में ग्राहक बुलाने के मंत्र का जाप कैसे करे
सुबह के समय दुकान खोलते समय इस मंत्र का जाप 7-7 बार जाप करे इसके बाद दुकान का शटर उठाए.
अब दुकान में जाकर पूजा अर्चना करके अपने काम की शुरुआत करे.
इसके अलावा जब भी आप भोजन करने बैठे तब गाय और कौवे के हिस्से का भोजन निकाले और उन्हें खिलाए इससे आपके व्यापार में और वृद्धि हो सकती हैं. तथा दुकान चलाने वाले जातक को पीले रंग का पुखराज धारण करना चाहिए. आप चाहे तो पन्ना भी धारण कर सकते हैं. तथा सुबह उठकर प्रतिदन सूर्य नमस्कार करे. यह सभी दुकान में ग्राहक बुलाने के और बिक्री में बढ़ोतरी करने के उपाय है. यह करने से आपको आपके व्यवसाय में जरुर लाभ होगा.
दुकान में बिक्री बढ़ाने के उपाय
दोस्तों हमने मंत्र के बारे तो आपको बता दिया अब बिक्री में बढ़ोतरी करने के और दुकान में बरकत बनी रहे इसके उपाय आपको बताएगे.
दुकान की बिक्री में बढ़ोतरी करने के उपाय, जो निम्नलिखित हैं.
- जब भी आप दुकान की शुरुआत करे तब चांदी की एक कटोरी में धनियाँ डाले और उस पर गणेश जी तथा माँ लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति स्थापित करे. अब इस कटोरी को दुकान की पूर्व दिशा में स्थापित करले.
- अब रोज दुकान खोलते समय हमारे द्वारा बताया गया मंत्र जाप करे फिर शटर को उठाए और दुकान में जाकर भगवान को अगरबत्ती करे.
- दुकान में मिट्टी के चार बर्तन रखे इसमें पिली सरसों, जौ, तिल और साबुत हरे मुंग डाले और इस मिट्टी के बर्तन को दुकान में कही भी रख ले.
- अब इन मिट्टी के बर्तन को एक साल तक अपने दुकान में रहने दे. एक साल पूर्ण होने के बाद इन बर्तनों को बहते हुए पानी में विसर्जित करे.
- यह उपाय करने से आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी और ग्राहकी बढती रहेगी.
दुकान में बरकत के उपाय
दुकान में बरकत के लिए उपाय, जो निम्नलिखित हैं.
- सबसे पहले काला धागा लेकर उसमे नींबू और सात हरी मिर्च पिरोए अब मंगलवार या शनिवार के दिन दुकान में टांग दे. ध्यान रखे की नींबू में कोई भी दाग नहीं होना चाहिए. बाजार में वैसे तो नींबू मिर्ची धागे में बनी बनाई मिलती है लेकिन वह आपको नही लेनी है आपको यह अपने घर में अपनी बेटी या पत्नी तथा घर की कोई स्त्री से बनवानी है तभी लाभ होगा.
- दुकान में कुबेर यंत्र और श्री यंत्र विधि विधान से स्थापित करने पर बरकत बनी रहती हैं.
- अगर आपको ऐसा लगता है की किसी ने आपकी दुकान पर तंत्र मंत्र से टोटका कर दिया है तो 8 साबुत डंडीदार पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते लाल धागे में बांधकर शनिवार के दिन दुकान में पूर्व दिशा में टांग दे. इस से किसी ने किया हुआ तंत्र मंत्र टूट जाएगा और आपको लाभ होगा.
- शम्मी के पेड़ की थोड़ी सी लकड़ी पान के पत्ते में लपेटकर अपने गल्ले में दुकान के काउंटर में रख ले जिस से किसी के द्वारा कराया गया टोटका खत्म हो जाएगा.
- रविवार के दिन जब भी दुकान पर जाए तब पान खाकर जाए अगर पान नही खाते है तो एक पत्ता साथ में दुकान पर लेकर जाए और शामको मंदिर में चढ़ा दे.
- सोमवार के दिन जब भी दुकान पर जाए पहले अपना चेहरा दुकान में देखे फिर जाए.
- मंगलवार के दिन दुकान पर जाए तो गुड खाकर जाए.
- बुधवार के दिन दुकान पर जाए तब धनिया चबाते हुए जाए.
- गुरुवार के दिन जीरा खाए और फिर दुकान पर जाए.
- शुक्रवार के दिन दही खाकर दुकान पर जाए.
- शनिवार के दिन अदरक खाकर दुकान पर जाए.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र | दुकान में बिक्री बढ़ाने का मंत्र और उपाय ) के माध्यम से दुकान में ग्राहक को बुलाने के मंत्र आपको बताए. तथा कुछ ऐसे उपाय बताए जिसे करने से आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी और अगर किसी ने आपकी दुकान पर तंत्र मंत्र से टोटका कर लिया है तो उस टोटके को दूर करने के और टोटके से बचने के उपाय आपको बताए.
अगर आप व्यवसाय में इन सभी बातों से परेशान है. और सब कुछ करने के बाद भी निवारण नही हो रहा है. तो हमारे द्वारा बताए गए मंत्र का उपयोग करे तथा जो उपाय बताए उसे भी करे आपको सफलता जरुर मिलेगी. दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद