दुकान उद्घाटन पूजा विधि तथा मंत्र / दुकान का उद्घाटन कब करना चाहिए

दुकान उद्घाटन पूजा विधि तथा मंत्र / दुकान का उद्घाटन कब करना चाहिए – जब हम नई दूकान खोलते हैं. तो दुकान खोलने से पहले दुकान का उद्घाटन किया जाता हैं. दुकान के उद्घाटन में पूजा आदि की जाती हैं. और कुछ मंत्र आदि बोलकर दुकान वाली जगह को पवित्र किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की दुकान का उद्घाटन करने से दुकान वाली जगह पवित्र हो जाती हैं. और पूजा विधि के माध्यम से भगवान को भी याद कर लिया जाता हैं.

Dukan-udghatan-puja-vidhi-mantr-kab-karna-chahie (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दुकान उद्घाटन पूजा विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दुकान उद्घाटन पूजा विधि तथा मंत्र

दुकान उद्घाटन संपूर्ण पूजा विधि हमने नीचे बताई हैं.

दुकान के उद्घाटन के लिए पूजा विधि करने से पहले अपनी पूरी दूकान की अच्छे से साफ़-सफाई कर लीजिए. अब दुकान में किसी अच्छी जगह का चुनाव करके माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करे.

इसके बाद प्रतिमा के पास में कुछ सिक्के भी रख दे. इतना हो जाने के बाद प्रतिमा पर जल का अभिषेक करते हुए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करे.

मंत्र ऊं अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोपि वा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तर: शुचि:।।

इतना हो जाने के पश्चात आपको संकल्प करना होगा. संकल्प करते हुए आपको नीचे दिए गए मंत्र का जाप करे.

मंत्र ऊं विष्णुर्विष्णुर्विष्णु: अद्य मासोत्तमे मासे कार्तिकमासे कृष्णपक्षे पुण्यायाममावास्यायां तिथौ वासरे (वार बोलें) गोत्रोत्पन्न: (गोत्र बोलें)/ गुप्तोहंश्रुतिस्मृतिपुराणोक्तफलावाप्तिकामनया ज्ञाताज्ञातकायिकवाचिकमानसिक सकलपापनिवृत्तिपूर्वकं स्थिरलक्ष्मीप्राप्तये श्रीमहालक्ष्मीप्रीत्यर्थं महालक्ष्मीपूजनं कुबेरादीनां च पूजनं करिष्ये। तदड्त्वेन गौरीगणपत्यादिपूजनं च करिष्ये।

संकल्प लेने के बाद पृथ्वी पर थोडा जल अर्पित कर दे. संकल्प मंत्र पूर्ण हो जाने के बाद अब आपको अपने बाएं हाथ में थोड़े से अक्षत चावल लेने हैं. और नीचे दिया गया मंत्र जाप करते हुए अक्षत चावल माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को अर्पित करने हैं.

मंत्र ऊं मनो जूतिर्जुषतामाज्यस्य बृहस्पतिर्यज्ञमिमं तनोत्वरिष्टं यज्ञ समिमं दधातु। विश्वे देवास इह मादयन्तामोम्प्रतिष्ठ।। ऊं अस्यै प्राणा: प्रतिष्ठन्तु अस्यै प्राणा: क्षरन्तु च। अस्यै देवत्वमर्चायै मामहेति च कश्चन।।

इतना हो जाने के पश्चात अब आपको षोडशोपचार पूजन करना होगा. षोडशोपचार पूजन शुरू करने से पहले “ऊं महालक्ष्म्यै नम” मंत्र का जाप करे. यह मंत्र जाप करने के बाद अब आपको हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करना हैं.

मंत्र सुरासुरेंद्रादिकिरीटमौक्तिकै- र्युक्तं सदा यक्तव पादपकंजम्। परावरं पातु वरं सुमंगल नमामि भक्त्याखिलकामसिद्धये।। भवानि त्वं महालक्ष्मी: सर्वकामप्रदायिनी।। सुपूजिता प्रसन्ना स्यान्महालक्ष्मि नमोस्तु ते।। नमस्ते सर्वदेवानां वरदासि हरिप्रिये।या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां सा मे भूयात् त्वदर्चनात्।।    ऊं महालक्ष्म्यै नम:, प्रार्थनापूर्वकं समस्कारान् समर्पयामि।

प्रार्थना करने के बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को सच्चे मन से याद करे. और उनको विनती करते हुए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करे.

मंत्र कृतोनानेन पूजनेन भगवती महालक्ष्मीदेवी प्रीयताम्, न मम।

इतना हो जाने के बाद आसान तरीके से और मंत्रो सहित आपकी दुकान का उद्घाटन पूजा हो जाएगा. अब अंत में आपको दुकान की दीवारों पर कुमकुम से स्वस्तिक चिन्ह, शुभ लाभ चिन्ह तथा ॐ गणेशाय नम: लिख लेना हैं. इस प्रकार से आपकी पूजा विधि समाप्त हो जाएगी.

Dukan-udghatan-puja-vidhi-mantr-kab-karna-chahie (1)

स्वास्तिक किस दिन बनाना चाहिए – स्वास्तिक का महत्व 

दुकान का उद्घाटन कब करना चाहिए

दुकान का उद्घाटन आपको किसी भी अच्छे दिन का चुनाव करके करना चाहिए. जैसे की आप शिवरात्रि, नवरात्री, संक्रांति, जन्माष्ठमी आदि पवित्र दिनों में दुकान का उद्घाटन कर सकते हैं.

इसके अलावा आप किसी भी दिन का शुभ मुहूर्त निकालकर भी दुकान का उद्घाटन कर सकते हैं. शुभ मुहूर्त निकालने के लिए आप किसी भी अच्छे से ज्योतिष की सलाह ले सकते हैं. ज्योतिष आपको एक अच्छा शुभ मुहूर्त निकालकर दे सकते हैं.

Dukan-udghatan-puja-vidhi-mantr-kab-karna-chahie (2)

खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय – 5 सबसे चमत्कारी उपाय जाने

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दुकान उद्घाटन पूजा विधि बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दुकान उद्घाटन पूजा विधि तथा मंत्र / दुकान का उद्घाटन कब करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए 

रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम / रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए 

Leave a Comment