दुश्मन को परास्त करने का उपाय / शत्रु का नाश करने का उपाय

दुश्मन को परास्त करने का उपाय / शत्रु का नाश करने का उपाय – कई बार दुश्मन की संख्या इतनी बढ़ जाती है. की हम दुश्मन से परेशान हो जाते हैं. कभी कभी दुश्मन की वजह से हमारा बना-बनाया काम बिगड़ जाता हैं. फिर भी हम कुछ नही कर पाते है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय है. जो करने से हमारा दुश्मन परास्त होता है. और शत्रु का नाश होता हैं.

dushman-ko-prast-krne-ka-upay-shatru-nash-gupt (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसा जबरदस्त उपाय बताने वाले हैं. यह उपाय करने से आपको दुश्मन से छुटकारा मिलेगा. और आपका दुश्मन परास्त होगा और दुश्मन का नाश होगा.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

दुश्मन को परास्त करने का उपाय / शत्रु का नाश करने का उपाय

अगर आप दुश्मन से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है. हमने नीचे एक मंत्र दिया है. और मंत्र करने की विधि आपको बताई हैं. यह उपाय करने से आपको जरुर ही दुश्मन से छुटकारा मिलेगा.

दुश्मन को परास्त करने का मंत्र

ऊं ह्रीं क्लीं भैरवी मातांगी त्रिलोक्य वशमान्य स्वाहा

दोस्तों यह तो था मंत्र अब मंत्र विधि देख लीजिए मंत्र का जाप विधि पूर्वक करने से ही काम होगा.

दुश्मन को पागल करने का टोटका | कपूर से दुश्मन को बीमार करना

दुश्मन को परास्त करने के मंत्र की जाप विधि

  • जो मंत्र हमने ऊपर दिया है. इस मंत्र जाप की शुरुआत शनिवार के दिन से करनी हैं.
  • यह मंत्र आपको 11000 बार करके सिद्ध करना होगा.
  • जब आप इस मंत्र को सिद्ध करने बैठे. अपने सामने एक घी का दीपक जलाए. इस दीपक में दो इलायची और दो लौंग डाल दे.
  • अब आपको यह ध्यान रखना होगा की घी का दीपक मंत्र सिद्ध करते समय बुझना नही चाहिए. इसलिए पहले से एक अच्छा सा दीपक और घी की मात्रा अधिक रखे. तथा कही से भी दीपक को हवा न लगे यह ध्यान रखे.
  • जब यह मंत्र सिद्ध हो जाए तो फिर से 21 बार इस मंत्र का जाप करे. जब आप 21 बार मंत्र जाप करे. तो मंत्र के बिच-बिच में अपने दुश्मन का नाम लेते रहे.
  • जब आप मंत्र जाप करे रहे है. तब मंत्र किसी भी प्रकार से खंडित न हो. इस बात का ध्यान रखे. इसलिए आप मंत्र जाप एकांत में करे.

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

बस आपको इतना करना है कुछ ही दिन आपको आपके दुश्मन को लेकर कुछ ना कुछ समाचार सुनने मिलेगे. जो आपके दिल को खुश कर देने वाले समाचार होगे.

dushman-ko-prast-krne-ka-upay-shatru-nash-gupt (1)

गुप्त शत्रु के उपाय छुटकारा पाने के

कुछ लोगो को अपने शत्रु के बारे में पता नही होता हैं. उसे गुप्त शत्रु कहते हैं. जो हमारी तरक्की और हमे सुखी देखकर मन ही मन जलते हैं. और फिर हमारे खिलाफ षडयंत्र रचते है. और हमे परेशान करते हैं.

अगर आपको भी लगता है की आपका कोई गुप्त शत्रु है. और उससे आप छुटकारा पाना चाहते है. तो हमने नीचे एक बढ़िया उपाय दिया है. जो करने से आपका गुप्त शत्रु आपसे दूर भागेगा.

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

गुप्त शत्रु से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिया गया उपाय करे.

  • ऐसे शत्रु से निपटने के लिए शाम के समय सबसे पहले हनुमान जी का हनुमान बाण पाठ सात बार करे. क्योंकि हनुमान जी सभी संकट को दूर करते हैं. इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता हैं.
  • हनुमान बाण पाठ करने के बाद हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए.
  • अब पांच लौंग कपूर जलाकर उसमे डाल दे.
  • कपूर और लौंग जलकर राख बन जाए उस राख का तिलक अपने माथे पर लगाए.

यह उपाय करने से सभी शत्रु का नाश होता है. तथा आपका कोई गुप्त शत्रु भी होगा तो वह भी आपके इस प्रयोग से परास्त हो जाएगा.

dushman-ko-prast-krne-ka-upay-shatru-nash-gupt (3)

प्याज से दुश्मन का खात्मा (लहसुन, नमक, राई)

अगर आप दुश्मन को वश में करके दुश्मन का खात्मा करना चाहते है. तो प्याज, लहसुन, नमक और राई इन सभी को जला दे. अब इसके धुए को अपने सिर से उतार ले. बस आपको सिर्फ इतना ही करना है. आगे का काम यह टोटका अपने आप करेगा. और कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट देखने मिलेगा.

ब्रह्मचर्य के नुकसान क्या है | ब्रह्मचर्य पालन के नियम, अखंड ब्रह्मचर्य क्या है

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दुश्मन को परास्त करने के उपाय बताए. तथा गुप्त शत्रु का खात्मा करने का उपाय बताया. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल दुश्मन को परास्त करने का उपाय / शत्रु का नाश करने का उपाय अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्त्री की कुंडली में मंगल का प्रभाव जाने (पुरे बाहरा भावो में)

शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार |  मांगलिक लड़के की शादी के उपाय

नाम से जन्म कुंडली बनाना | जन्म कुंडली के लाभ, रहस्य, ग्रहों के घर

Leave a Comment