गायत्री मंत्र का जादू / गायत्री मंत्र का जाप कैसे करें

गायत्री मंत्र का जादू / गायत्री मंत्र का जाप कैसे करें – हिंदू सनातन धर्म में गायत्री मंत्र का महत्व अन्य मंत्रों से अधिक माना जाता है. हिंदू सनातन धर्म में गायत्री मंत्र एक ऐसा मंत्र हैं. जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं. यह मंत्र एक ऐसा मंत्र है. जो लगभग सभी हिंदू को कंठस्थ होगा. इस मंत्र जाप के फायदे भी बहुत हैं.

Gaytri-mantr-ka-jaadu-jap-kaise-kre (1)

ऐसा माना जाता है की गायत्री मंत्र का जाप करने से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता हैं. इस मंत्र में इतनी शक्ति है. की मनुष्य की हर समस्या का निवारण होता हैं. गायत्री मंत्र के जाप से आपके जीवन में जैसे की जादू सा छा जाएगा. इस मंत्र के चमत्कारिक लाभ कोई जादू से कम नहीं हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गायत्री मंत्र का जादू तथा गायत्री मंत्र का अर्थ बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य जानकारी भी प्रदान करेगे. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गायत्री मंत्र का जादू                      

गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य का जीवन जैसे जादुमय बन जाता हैं. इस मंत्र जाप के ऐसे लाभ हैं. जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं. गायत्री मंत्र के जाप से आपके जीवन में जादू के जैसे लाभ होगे. गायत्री मंत्र के जाप से आपको मिलने वाले कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • गायत्री मंत्र के जाप से आपकी सभी समस्या का निवारण होता हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य के पापों का नाश होता हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य को मानसिक शांति मिलती हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति का बिजनेस अच्छा चलने लगता हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से रोजगार और अच्छे नौकरी की प्राप्ति होती हैं. तथा नौकरी में प्रमोशन आदि जल्दी मिलता हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती हैं. तथा धन की प्राप्ति होती हैं.
  • गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य के जीवन में अचानक परिवर्तन आ जाता हैं. जो जादू के समान लगता हैं.

अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान

गायत्री मंत्र का अर्थ

“ऊं भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्” मंत्र का अर्थ होता है की सृष्टि के करता तथा प्रकाशमान परमात्मा के तेज का हम ध्यान धरते है, परमात्मा का यह तेज हमारी बुद्धि को सही तरफ चलने के लिए प्रेरित करे.

Gaytri-mantr-ka-jaadu-jap-kaise-kre (2)

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

गायत्री मंत्र का जाप कैसे करें

गायत्री मंत्र के जाप के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

शत्रु से मुक्ति पाने के लिए गायत्री मंत्र जाप का नियम

  • शत्रु से छुटकारा पाने के लिए अमावस्या के दिन या मंगलवार के दिन लाल वस्त्र धारण करके माता दुर्गा का ध्यान करे.
  • अब गायत्री मंत्र के आगे और पीछे क्लिं बीज मंत्र का संपुट लगाकर 108 बार जाप करे.
  • यह उपाय करने से आपको आपके शत्रु से मुक्ति मिलेगी. तथा परिवार में शांति होगी.

ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है 

गायत्री मंत्र जाप के कुछ सामान्य नियम

  • गायत्री मंत्र का जाप सुबह या शाम के समय कर सकते हैं.
  • गायत्री मंत्र का जाप करने से पहले हमेशा साफ़ वस्त्र धारण करे. तथा स्नान आदि करे.
  • गायत्री मंत्र का जाप आप अपनी इच्छा अनुसार 21, 51 या 108 बार कर सकते हैं.
  • गायत्री मंत्र का जाप तुलसी या चंदन की माला से कर सकते हैं.
  • गायत्री मंत्र का जाप करने से पहले अपना आचरण और मन पवित्र रखे.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

गायत्री मंत्र का मानसिक जाप

सुबह होने के लगभग 2 घंटे पहले तथा सूर्यास्त होने के 1 घंटे के अंदर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके गायत्री मंत्र का जाप करे. इस प्रकार से आप मानसिक जप कर सकते हैं. इससे व्यक्ति को मानसिक शांति मिलेगी.

Gaytri-mantr-ka-jaadu-jap-kaise-kre (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गायत्री मंत्र का जादू तथा गायत्री मंत्र का अर्थ बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य जानकारी भी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गायत्री मंत्र का जादू / गायत्री मंत्र का जाप कैसे करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment