घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका – हम कई बार देखते है की हमारे घर में काफी बार नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर लेती हैं. ऐसे में हमारे घर में समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं. कई बार हमारे घर को नजर लग जाती हैं. तो इस स्थिति में भी हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
ऐसे में हमारे घर को बांधने की जरूरत पड़ती हैं. ताकि कोई नकारात्मक ऊर्जा हमारे घर में प्रवेश ना कर सके. अगर आप भी अपने घर को बांधना चाहते हैं. तो आप घर बांधने का बंगाली मंत्र का सहारा ले सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर बांधने का बंगाली मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
घर बांधने का बंगाली मंत्र
हमने घर बांधने का बहुत ही शक्तिशाली और अचूक बंगाली मंत्र नीचे बताया हैं.
घर बांधने का बंगाली मंत्र
ओम ह्रीं चामुण्ड भृकुटी अट्टहासों भीम दर्शने रक्ष रक्ष चौरे वजुवैभ्य अग्निभ्य श्वाप्देभ्य दुष्ट जनेभ्य सर्वेभ्य सर्वोप्द्र्वेभ्य ग्रहणी ह्रीं हो ठ: ठ:
घर बांधने का यह बहुत ही शक्तिशाली मंत्र माना जाता हैं. घर बांधने के लिए सबसे पहले आपको इस मंत्र को सिद्ध करना होगा. मंत्र सिद्ध होने के बाद इसका पूरा लाभ आपको मिलेगा.
मंत्र सिद्ध करने के लिए आपको सबसे किसी अच्छे दिन का चुनाव कर लेना हैं. अच्छे दिन का चुनाव करने के लिए आप किसी बाबा या तांत्रिक का भी सहारा ले सकते हैं.
अच्छे दिन का चुनाव करने के बाद आपको अकेले में किसी बंध कमरे में बैठ जाना हैं. जहां कोई आता जाता ना हो. इसके बाद आप ऊपर दिया गया घर बांधने का बंगाली मंत्र जाप करना शुरू कर देना हैं.
यह मंत्र आपको दस हजार बार जाप करना हैं. दस हजार बार मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा. और आपके घर को बांध देगा.
इसके बाद आपके घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नही करेगी. और किसी की भी बुरी नजर नही लगेगी.
फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने
घर बांधने का टोटका
घर बांधने का बहुत ही प्रभावशाली और कारगर टोटका हमने नीचे मंत्र सहित बताया हैं.
घर बांधने का मंत्र
ॐ नमो आदेश गुरुं को इश्वर वाचा अजरी बजरी बाड़ा बजरी मैं बज्ज्री बाँधा दौशो दुवार छ्वा, और के घालों तो पलट हनुमंत वीर उसी को मारे पहली चौकी गणपति, दूजी चौकी हनुमंत, तीजी चौकी में भैरों, चौथी चौकी देत रक्षा करन को आवे श्री नरसिंह देव जी, शब्द सांचा, पिंड कांचा, चले मंत्र इश्वरो वाचा
घर बाँधने के लिए टोटका करने के लिए यह मंत्र की जरूरत आपको पड़ सकती हैं. अब मंत्र सहित टोटका करने की पूरी विधि हमने नीचे बताई हैं.
- यह मंत्र जाप करने से पहले अपने गुरुदेव को मन से याद करे. इसके बाद इस मंत्र का 1100 बार जाप करे.
- अब पांच किल और एक मुट्ठी जितना उड़द की दाल लीजिए.
- अब जिस घर को आप बांधना चाहते हैं. उस घर के मुख्य दरवाजे के पास पहुंच जाए.
- अब पांच बार मंत्र जाप करके किल और उड़द की दाल पर फूंक मारकर इन्हें अभिमंत्रित कर दे.
- अब फिर से मंत्र जाप करते हुए घर के आसपास उड़द की दाल को सभी जगह अच्छे से बिखेर दे.
- और कील को घर के दरवाजे के आगे रोप दे.
- बस इतना करने पर आपका घर बंध जाएगा.
घर बांधने का यह बहुत ही अच्छा टोटका माना जाता हैं. यह टोटका काफी सरल भी हैं. इसलिए इस टोटके को करना आसान होता हैं. साथ-साथ यह टोटका प्रभावशाली रूप से काम भी करता हैं. इसलिए आप बीना सोचे घर बांधने के लिए इस टोटके को कर सकते हैं.
स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर बांधने का बंगाली मंत्र बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र
पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय
विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है
3 thoughts on “घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका”