घर का ईशान कोण कौन सा होता है / ईशान कोण में क्या नहीं रखना चाहिए

घर का ईशान कोण कौन सा होता है / ईशान कोण में क्या नहीं रखना चाहिए – आपने वास्तु शास्त्र में ईशान कोण के बारे में काफी जगह सुना होगा. वास्तु शास्त्र में ईशान को काफी अधिक महत्व दिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की ईशान कोण घर का सबसे पवित्र कोण हैं. अगर आप ईशान कोण को ध्यान में रखते हुए. वास्तु शास्त्र का पालन करते हैं. तो आपको लगभग सभी प्रकार की ख़ुशी मिलती हैं.

Ghar-ka-eeshan-kon-kaun-sa-hota-h (2)

ऐसा भी माना जाता है की घर के ईशान कोण में माता लक्ष्मी का वास होता हैं. इसलिए इस जगह को साफ़-सुथरा रखना चाहिए. लेकिन काफी लोगो को घर में ईशान कोण का स्थान पता नहीं होता हैं. इसलिए वह ईशान को साफ-सुथरा नहीं रख पाते हैं. और इस वजह से घर में हमेशा के लिए आर्थिक तंगी रहती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर का ईशान कोण कौन सा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

घर का ईशान कोण कौन सा होता है

घर की जो उत्तर-पूर्व दिशा होती हैं. वह घर का ईशान कोण माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह दिशा घर में सबसे ज्यादा पवित्र मानी जाती हैं. इस दिशा में माता लक्ष्मी का वास होता हैं. इसलिए इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.

अगर आप घर की उत्तर-पूर्व दिशा को साफ़-सुथरा नहीं रखते हैं. तो माता लक्ष्मी नाराज होती हैं. और इस वजह से आपको धनहानि हो सकती हैं. तथा आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता हैं.

अब तो आपने जान लिया है की घर की उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहते हैं. तो घर की इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखे. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेगी. और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

Ghar-ka-eeshan-kon-kaun-sa-hota-h (1)

घर में घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे –  जाने कुल 8 फायदे

ईशान कोण में क्या नहीं रखना चाहिए

ईशान कोण में कुछ चीज़े नहीं होने चाहिए. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ईशान कोण में कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. क्योंकि ईशान कोण में माता लक्ष्मी वास करती हैं. अगर आप इस जगह पर जूते चप्पल रखते हैं. तो आपको धन की कमी हो सकती हैं.
  • ईशान कोण में किसी भी प्रकार की भारी वस्तु रखने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है की ईशान कोण में भारी वस्तु रखने से घर में आ रही सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती हैं.
  • ईशान कोण में कभी भी शौचालय नहीं बनाना चाहिए. क्योंकि इस दिशा को पवित्र दिशा माना जाता हैं. अगर आप इस दिशा में शौचालय बनवाते हैं. तो आपको आर्थिक तंगी सामना करना पड़ सकता हैं.
  • ईशान कोण में कभी भी बेडरूम का निर्माण नही करवाना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़े आदि होते हैं. और दोनों के बीच मनमुटाव उत्पन्न होता हैं.

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

ईशान कोण के उपाय

ईशान कोण के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप धन के मामले में परेशान हैं. तो आपको घर के ईशान कोण में तुलसी या बेल का पौधा लगाना चाहिए. इससे आपको धन से जुडी समस्या से छुटकारा मिलेगा.
  • अगर ईशान कोण में ढेर सारा कूड़ा-कचरा हैं. तो वहां से हटा दे. इस दिशा को पवित्र दिशा माना जाता हैं. इसलिए इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखे. अगर आप इस दिशा में कूड़ा कचरा रखते हैं. तो आपको धनहानि हो सकती हैं. तथा आपके दुश्मन बढ़ सकते हैं.

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

ईशान कोण में कौन सा पौधा लगाना चाहिए

ईशान कोण में बेल या तुलसी का पौधा लगाना सबसे अच्छा और शुभ माना जाता हैं. अगर आप ईशान कोण में तुलसी या बेल का पौधा लगाते हैं. तो आपके जीवन में आ रही बाधा से आपको छुटकारा मिलता हैं. और धन की प्राप्ति होती है.

Ghar-ka-eeshan-kon-kaun-sa-hota-h (3)

मकर राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / मकर राशि की लड़कियां कैसी होती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घर का ईशान कोण कौन सा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर का ईशान कोण कौन सा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कुत्ता और ज्योतिष – जाने ज्योतिषी क्या कहती है कुत्तो के बारे मे

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

Leave a Comment