घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए  | घर के लिए 10 शुभ वृक्ष

घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए  | घर के लिए 10 शुभ वृक्ष – लोग अपने घर के सामने या आंगन में काफी प्रकार के पेड़ पौधे लगाते हैं. जो हमारे घर की सुंदरता बढ़ाते हैं. और वातावरण को शुद्ध रखने में भी मदद करते हैं. घर के सामने पेड़ लगाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता हैं. हमारे घर के सामने कुछ पेड़ ऐसे होते है जो लगाना शुभ माना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए और घर के लिए 10 शुभ वृक्ष के बारे में बताने वाले हैं.

Ghar-ke-samne-kausa-sa-ped-lgana-chahie-10-shubh-vrush-lie (3)

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए

हमने नीचे कुछ पेड़ के नाम बताए है. जो घर के सामने लगाना शुभ माना जाता हैं.

नीम का पेड़

घर के सामने नीम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता हैं. अक्सर लोग अपने घर के आंगन में या घर के सामने नीम का पेड़ लगाते हैं.

ऐसा माना जाता है की घर के सामने नीम का पेड़ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण हमेशा रहता हैं. और हमारे घर के आसपास की हवा शुद्ध करने का काम करता हैं. तथा नीम का पेड़ अपने औषधीय गुण के लिए भी जाना जाता हैं.

सपने में कुत्ते का पिल्ला देखना क्या संकेत देता है | सपने में कुत्ता चाटने का मतलब

पीपल का पेड़

घर के बाहर पीपल का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ के नीचे सभी देवी-देवता विराजमान होते हैं. अक्सर हमने देखा है की लोग पीपल के पेड़ की पूजा भी करते हैं.

Ghar-ke-samne-kausa-sa-ped-lgana-chahie-10-shubh-vrush-lie (1)

अगर पीपल का पेड़ हमारे घर के सामने लगाया जाए. तो राहू-शनि के प्रकोप से भी बचा जा सकता हैं. इससे घर में हमेशा सुख-शांति रहती हैं. पीपल के पेड़ को रोजाना जल अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

केले का पेड़

हिंदू धर्म में केले का पेड़ बहुत ही शुभ माना गया हैं. हमने काफी जगह देखा होगा की केले के पत्तो का किसी भी शुभ कार्य में उपयोग किया जाता हैं. केले के पेड़ की पूजा करने से हमारे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं. इसलिए हमें अवश्य ही हमारे घर के सामने केले का पेड़ लगाना चाहिए.

कुंभ राशि वाले पिछले जन्म में क्या थे | 12 राशियों वाले लोगो के पिछले जन्म की जानकारी 

आंवले का पेड़

आंवला अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता हैं. घर के सामने आंवले का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता हैं. आंवले का पेड़ घर के वातावरण के लिए भी अच्छा होता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की आंवले का पेड़ घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाया जाए. तो हमारे सभी कष्टों का निवारण होता हैं. आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना करने से हमारी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.

मनीप्लांट

आपने अक्सर किसी के घर में मनीप्लांट का पौधा देखा होगा. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम हैं. अगर हमारे घर में धन की कमी है. या फिर हमारे घर में पैसो की आर्थिक तंगी है. तो इस पौधे को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं.

Ghar-ke-samne-kausa-sa-ped-lgana-chahie-10-shubh-vrush-lie (2)

मनीप्लांट चुम्बक की तरह धन को खिंच के लाता हैं. और हमारी आर्थिक परेशानियों को दूर करता हैं. अगर मनीप्लांट सही दिशा में लगाया जाए तो कई तरह की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं.

वृश्चिक राशि की महिला सुंदर क्यों होती है / वृश्चिक राशि के पुरुष कैसे होते है

नारियल का पेड़

घर के सामने नारियल का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की नारियल का पेड़ जैसा ऊँचा होता है. वैसे ही घर के सामने नारियल का पेड़ लगाने से घर के सदस्यों का मान सम्मान ऊँचा होता हैं. घर के सदस्यों के मान सम्मान में वृद्धी होती हैं.

गुलर का पेड़

घर के सामने गुलर का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता हैं. इससे हमारे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती हैं. तथा घर के कलह को दूर करने में मदद करता हैं.

धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता हैं. आपको तुलसी का पौधा अधिक घरों में देखने को मिल जाएगा. जैसे भगवान की पूजा की जाती है. वैसे ही तुलसी के पौधे की पूजा की जाती हैं.

तुलसी के पौधे की नियमित रूप से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा हम पर बनी रहती हैं. तुलसी का पौधा घर के सामने या घर में लगाने से हमेशा हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए और घर के लिए 10 शुभ वृक्ष के बारे में बताया हैं. तथा इन सभी पेड़ को लगाने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया हैं.

अगर आप कोई पेड़ या पौधा आपके घर के सामने लगाना चाहते है. तो हमारे द्वारा बताए गए पेड़ पौधे आप निश्चित रूप से लगा सकते हैं. यह सभी पेड़ शुभ फल की प्राप्ति देने वाले हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए / घर के लिए 10 शुभ वृक्ष आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

7 ghode ki tasveer kaha lagaye, fayde, niyam – सम्पूर्ण जानकरी 

वट सावित्री व्रत में क्या खाना चाहिए | वट सावित्री व्रत की विधि / वट सावित्री पूजा में क्या क्या सामान लगता है

कर्ज उतारने का आसान तरीका | किस ग्रह के कारण कर्ज होता है

Leave a Comment