घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके

घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके – कई बार काफी प्रयासों के बाद भी कुछ लोगो को बीमारी से छुटकारा नहीं मिलता हैं. ऐसी स्थिति में घर का कोई ना कोई सदस्य बीमार पड़ता ही रहता है. डॉक्टर का इलाज करवाने के बाद भी कई बार रोगी को बीमारी से मुक्ति नही मिलती हैं. ऐसा होने पर मान लेना चाहिए की आपके घर परिवार पर किसी बुरी नजर का शाया हैं.

Ghar-me-bimari-bhagane-ke-upay (1)

इस वजह से घर में हमेशा के लिए बीमारी बनी रहती हैं. कई बार इसके पीछे ज्योतिष शास्त्र भी काम करता हैं. आज हम ऐसे कुछ उपाय बताने है. जिसे करने से घर से बीमारी भाग जाती हैं. और आपको रोगों से मुक्ति मिलती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में बीमारी भगाने के उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

घर में बीमारी भगाने के उपाय

घर में बीमारी भगाने के कुछ मुख्य उपाय के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

घर से बीमारी भगाने का उपाय– 1

अगर आपके घर में हमेशा के लिए कोई ना कोई बीमारी बनी रहती हैं. घर का कोई सदस्य हमेशा बीमारी से पीड़ित रहता हैं. तो ऐसी बीमारी को घर से भगाने के लिए आपको थोडा सा आटा गूँथ के पेंडा बना लेना हैं. अब एक लोटे में जल भरकर आटे का पेंडा और जल रोगी के सिर पर से तीन बार अच्छे से गुमा लेना हैं.

इतना हो जाने के बाद जल को पीपल के पेड़ में अर्पित कर लेना हैं. और आटे के पेंडे को गाय को खिला देना हैं. यह उपाय आपको लगातार तीन दिन तक करना हैं. यह उपाय करने से घर से बीमारी भाग जाती हैं. और रोगी को बीमारी से मुक्ति मिलती हैं.

घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ – पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

घर से बीमारी भगाने का उपाय– 2

अगर आपके घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं. या फिर बार बार बीमार हो रहा हैं. तो ऐसे व्यक्ति के हाथो से अस्पताल में फ्रूट तथा खाने पीने की वस्तु दान करवानी चाहिए. ऐसा माना जाता है की रोगी के हाथो से ऐसा पूण्य वाला काम करवाने से उसकी बीमारी कटती हैं. और धीरे धीरे रोगी को बीमारी से मुक्ति मिलती हैं.

Ghar-me-bimari-bhagane-ke-upay (2)

घर से बीमारी भगाने का उपाय– 3

कई बार हमारे घर के आसपास या हमारे घर के मुख्य दरवाजे के सामने गड्डा आदि बना होता हैं. जिसे हम ध्यान में नही लेते हैं. ऐसे गड्डे हमारे परिवार के लिए बीमारी का कारण बनते हैं.

अगर आपके घर के मुख्य दरवाजे के सामने भी ऐसे कोई गड्डे मौजूद हैं. तो उनको भरवा देना चाहिए. ऐसा करने से भी घर से बीमारियां तुरंत भाग जाती हैं.

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

घर से बीमारी भगाने का उपाय– 4

कई बार हमारी काफी सारी गलतियों की वजह से भी हमारे घर में बीमारी बनी रहती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे व्यक्ति के कमरे में कभी भी झूठे बर्तन नही रखने चाहिए.

इसके अलावा बीमार व्यक्ति के कमरे में कुछ दिनों तक मोमबत्ती जलाकर रखे. और बीमार व्यक्ति के कमरे को कभी भी पूरा बंध ना रखे. कमरे का दरवाजा थोडा सा खुला रखे.

अगर आप यह उपाय करते हैं. तो बीमार व्यक्ति के आसपास हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं. इस वजह से रोगी की बीमारी कटती हैं. और कुछ ही दिनों में रोगी को बीमारी से मुक्ति मिल जाती हैं.

घर से बीमारी को भगाने के लिए यह चार उपाय बहुत ही कारगर और प्रभावशाली माने जाते हैं. आप इन चार में से किसी भी एक उपाय को कर सकते हैं. इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा.

Ghar-me-bimari-bhagane-ke-upay (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में बीमारी भगाने के उपाय बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

 

2 thoughts on “घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके”

Leave a Comment