घर में दीमक लगना शुभ या अशुभ – दीमक मारने का दवा

घर में दीमक लगना शुभ या अशुभ – दीमक मारने का दवा – हमारी रोजमर्रा के जीवन मे कुछ ना कुछ ऐसा होता है. जिसे हम नजरअंदाज कर देते है. ऐसी घटना पर हम अधिक ध्यान नही देते है. लेकिन जिसे हम नजरअंदाज करते है. वह कई बार हमारे लिए शुभ या अशुभ भी हो सकता है. जैसे कि हमारे घर मे दीमक लगना.

घर मे दीमक लगना सामान्य बात मानी जाती है. हर किसी के घर मे दीमक लगती है. इसलिए हम ऐसी घटना को नजरअंदाज कर देते है. और अधिक ध्यान नही देते है.

Ghar-me-dimak-lgana-shubh-ya-ashubh (2)

लेकिन वास्तु के हिसाब से ऐसी घटना हमारे जीवन के साथ जुड़ी हुई भी होती है. यह हमारे लिए कोई ना कोई संकेत देने वाली होती है. तथा ऐसी घटना हमारे लिए शुभ या अशुभ भी हो सकती है.

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि घर में दीमक लगना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

घर में दीमक लगना शुभ या अशुभ

कई बार हमारे घर मे दीमक लग जाती है. जिसे हम नजरअंदाज कर लेते है. लेकिन यह आपके के लिए बहुत नुकसानदायी हो सकता है. अगर आपको आपके घर मे दीमक दिखती है. तो उसे जल्दी से हटा देना चाहिए. क्योंकि घर मे दीमक का लगना अशुभ माना जाता है.

घर मे दीमक लगना यह घटना आपको संकेत देती है कि आने वाले कुछ ही समय मे आपके घर के गृहस्वामी यानी कि घर के मुखियां किसी भी प्रकार से नुकसान हो सकता है. आपके घर का मुखियां किसी भी रोग से पीड़ित हो सकता है. इससे परिवार के सदस्यों में भी खुशी में कमी आ सकती है.

इसलिए घर मे दीमक लगने पर उसे हटा देना चाहिए. यह आपके लिए अशुभ माना जाता है.

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

घर में दीमक लगने के कारण

मौसम में बदलाव होने की वजह से कई बार हमारे घर मे नमी जैसा होता है. इस नमी की वजह से घर मे दीमक लग जाती है.

Ghar-me-dimak-lgana-shubh-ya-ashubh (1)

दीमक मारने का दवा

दीमक मारने के लिए आप नीचे दी गई कुछ दवाई का उपयोग कर सकते हैं.

निमेटोड

अगर आप दीमक से परेशान हो गए हैं. तो आपको निमेटोड का उपयोग करना चाहिए. यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाता हैं. जिस जगह पर दीमक होती हैं. वहां आपको निमेटोड लगा लेना हैं. इससे सारे दीमक का खात्मा हो जाता हैं.

बोरेक्स पाउडर

बोरेक्स पाउडर जिसे सोडियम बोरेट के नाम से भी जाना जाता हैं. यह पाउडर का उपयोग आप दीमक मारने के लिए कर सकते हैं. इस पाउडर का उपयोग करने के लिए आपको स्प्रे बोटल में पानी भर लेना हैं.

इसके बाद उसमें बोरेक्स पाउडर को मिला लेना हैं. अब जहां पर दीमक लगा हुआ हैं. वहां इसका छिडकाव कर लेना हैं. इससे दीमक तुरंत ही खत्म हो जाते हैं.

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

दीमक मारने के घरेलू उपाय

दीमक मारने के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.

विनेगर

दीमक मारने के लिए विनेगर काफी फायदेमंद माना जाता हैं. काफी लोग साफ़ सुफाई करने के लिए विनेगर का उपयोग करते हैं. विनेगर से आप दीमक का खात्मा भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोडा सा विनेगर और एक नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण का दीमक वाली जगह पर छिडकाव करना हैं. इससे दिनक खत्म हो जाते हैं.

नारंगी का तेल

दीमक मारने के लिए नारंगी का तेल भी काफी अच्छा माना जाता हैं. इसके लिए आपको थोडा सा नारंगी का तेल लेना हैं. और दीमक वाली जगह पर लगा लेना हैं. यह उपाय करने से इसकी सुगंध से ही दीमक कुछ ही दिनों में गायब हो जाते हैं.

Ghar-me-dimak-lgana-shubh-ya-ashubh (3)

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घर में दीमक लगना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में दीमक लगना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

Leave a Comment