घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी – हमें काफी बार हमारे घर पर या फिर अन्य किसी रिश्तेदार तथा दोस्त के वहा खटमल दिखाई देते हैं. खटमल एक ऐसा जीव है. जिसे देखना भी हमें पसंद नहीं होता हैं.

लेकिन हमारे घर में दिखाई देने वाले यह खटमल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें कुछ संकेत देते हैं. अगर आप भी जानना चाहते है. की घर में दिखाई देने वाले खटमल क्या संकेत देते हैं. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Ghar-me-khatmal-ka-hona-shubh-ya-ashubh (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ. तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य बातों पर भी चर्चा करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

वास्तु के अनुसार सीढ़ी की संख्या पश्चिम मुखी और उत्तरमुखी घर में सीढ़ी का स्थान

घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ

अगर आपको आपके घर में खटमल दिखाई दे. तो यह आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता हैं. घर में दिखाई देने वाले खटमल हमें क्या संकेत देते है. इस बारे में संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • अगर आपके घर में बहुत ज्यादा खटमल आ रहे है. तथा खटमल की संख्या बढ़ रही है. तो समझ लीजिए आप पर कोई बड़ा संकट आने वाला हैं.
  • घर में दिखाई देने वाले खटमल यह भी संकेत देते है. की अब आपका बुरा समय आने वाला हैं.
  • अगर घर में खटमल मौजूद है. तो घर के सदस्य बार-बार बीमारी की चपेट में आते रहते हैं.
  • कई बार खटमल हमारे बिस्तर पर भी दिखाई देते हैं. तो इनसे बचकर रहिए. क्योंकि इससे हमारे शरीर में त्वचा संबंधित विकार उत्पन्न हो सकता हैं. खटमल हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • अगर आप घर में मौजूद खटमल को जल्दी निकालने का उपाय नहीं करते है. तो आने वाले समय में आपको बड़ा नुकसान होने की संभावना भी बनी रहती हैं.
  • अगर घर में खटमल मौजूद है. तो इसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक घर के मुखिया पर पड़ता हैं. इससे घर के मुखिया को असहनीय पीड़ा का सामना भी करना पड सकता हैं.
  • घर में खटमल होने की वजह से हमारे घर की सुख-शांति समाप्त हो जाती हैं. तथा हमारे घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.

अगर आपके भी घर में खटमल है. तो यह सभी हानि हो सकती हैं. इसलिए हमें हमारे घर को खटमल से बचाना चाहिए. अगर आप भी खटमल से छुटकारा पाना चाहते है. तो हमने खटमल से छुटकारा पाने के कुछ उपाय नीचे बताए हैं.

Ghar-me-khatmal-ka-hona-shubh-ya-ashubh (1)

घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ / बिल्ली का घर में बच्चे देना शुभ या अशुभ

खटमल से छुटकारा पाने के उपाय

खटमल से छुटकारा पाने के उपाय निम्नलिखित है:

  • खटमल से बचने के लिए घर की अच्छे से साफ़-सफाई करनी चाहिए.
  • जहां गंदगी दिखती है. खटमल वही पर दिखाई देते है. इसलिए अधिक सफाई पर ध्यान रखे.
  • जिस घर में धुप नहीं आती खटमल वहा भी दिखाई देते है. इसलिए अपने घर के खिड़की दरवाजे खुले रखे. और धुप को अपने घर में आने दे.
  • खटमल अधिक लकड़ी वाले फर्नीचर पर दिखाई देते हैं. अगर आपका फर्नीचर पुराना हो गया है. तो उसे बदल दीजिए. या फिर आपका फर्नीचर और बिस्तर छत पर धुप में सुखाने के लिए रखे.
  • घर में फिटकरी और नमक से पौछा लगाए इससे खटमल घर से बाहर भाग जाते हैं.
  • खटमल से बचने के लिए आप अपने घर को कैमिकल से सैनिटाईज भी कर सकते हैं.
  • अगर आप खटमल से अधिक परेशान हो रहे है. तो दो से तिन चम्मच नीम का तेल, एक कप पानी और एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर तीनो को मिलाकर स्प्रे वाली बोटल में भर दे. अब इससे पुरे घर में छिडकाव करे. इससे खटमल तुरंत घर से भाग जाएगे.

Ghar-me-khatmal-ka-hona-shubh-ya-ashubh (3)

बंदर का घर में आना शुभ या अशुभ / बंदर का घर में आना कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ. तथा घर से खटमल भगाने के कुछ आसान उपाय भी बताए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में खटमल का होना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

मेहंदीपुर बालाजी के नियम मेहंदीपुर बालाजी अर्जी लगाने का तरीका

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

Leave a Comment