घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ

घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ – जीवन में सभी लोग चाहते है. की माँ लक्ष्मी की कृपा उन पर बनी रहे. और घर में धन-धान्य से भरपूर रहे. इस के लिए व्यक्ति को बहुत की मेहनत करनी पड़ती हैं. लेकिन मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को वह नही मिल पाता है. जो वह चाहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाए. तो धन की कमी हमारे ग्रह नक्षत्र पर निर्भर करती हैं.

ghar-me-laxmi-aane-ke-upay-paisa-aane-ki-dua-barkt (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ बताने वाले हैं. तथा और भी धन पाने के संबंधित उपाय बताएगे.

हमने नीचे कुछ लक्ष्मी जी उपाय बताए है. जो करने से घर में लक्ष्मी की कभी भी कमी नही रहेगी.

घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ

घर में लक्ष्मी आने के उपाय और घर में पैसा आने की दुआ हमने नीचे विस्तारपूर्वक दी हैं.

घर में लक्ष्मी आने के लिए महालक्ष्मी की पूजा करे

माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता हैं. इसलिए धन की प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे तिल तेल या घी का दीपक जलाए.

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ

इसके बाद माँ को कुमकुम का तिलक लगाए. और उन्हें फुल अर्पित करे. फिर धूपबत्ती जलाकर उनसे प्रार्थना करे. इसके बाद को मिठाई का भोग लगाए. यह उपाय करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी तथा धन की प्राप्ति होगी.

घर में लक्ष्मी आने के लिए करे गुरु ग्रह उपाय

कभी कभी धन प्राप्ति में ग्रह बाधा डालते हैं. गुरु ग्रह को धनकारक ग्रह माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप गुरु ग्रह का उपाय करके धन-संपदा प्राप्त कर सकते हैं. गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए हमने नीचे मंत्र दिया हैं. उस मंत्र का जाप आप रोजाना करे. इससे घर में लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.

घर में लक्ष्मी आने के लिए गुरु ग्रह मंत्र

देवानां च ऋषिणां च गुरुं काञ्चनसन्निभम्। बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। ह्रीं गुरवे नमः। बृं बृहस्पतये नमः।

लक्ष्मी किसके पास आती है?

अगर आप भी चाहते है की लक्ष्मी आपके पास आए तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखे:

  • जिस घर में अनाज का सम्मान होता है. वहा लक्ष्मी आती हैं.
  • जिस घर में दान विशेष को महत्व दिया जाता हैं. वहा लक्ष्मी आती हैं.
  • जिस घर में सुबह शाम शिवजी की पूजा होती हैं. वहा माँ लक्ष्मी वास करती हैं.
  • जिस घर में माँ लक्ष्मी की पूजा-आराधना होती हैं. वहा माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती हैं.

ghar-me-laxmi-aane-ke-upay-paisa-aane-ki-dua-barkt (3)

पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण

घर में बरकत के उपाय

अगर में घर में बरकत चाहते है. तो निम्नलिखित उपाय करे:

  • अगर घर में बरकत चाहते है. तो दान आदि किया करे. गाय, कुता, पक्षी आदि का भोजन निकाले और उन्हें खिलाए. यह करने से घर में बरकत बनी रहेगी.
  • अगर आपके घर का कही पर नल टपक रहा है. तो आपको आर्थिक तंगी हो सकती हैं. इसलिए टपकते हुए नल को तुरंत ठीक कराए. अगर छत पर रखी पानी की टंकी से पानी बह रहा है. तो जल्द ही ठीक कराए. यह सभी आपकी बरकत में अड़चन रूप हो सकते हैं.
  • घर में बरकत बनी रहे इसलिए संध्याकाल में कभी भी जाडू न लगाए.
  • घर को साफ सुथरा रखने से घर में बरकत बनी रहती हैं.

असाध्य रोग ठीक करने का मंत्र | असाध्य रोग दूर करने के टोटके

घर में पैसा टिकने के उपाय

अगर घर में पैसा टिक नही रहा हैं. पैसा जैसे ही आता है. कुछ ना कुछ खर्च आकर खड़ा रह जाता हैं. तो नीचे दिए गए उपाय करे.

जिस डिब्बे में आप आटा रखते है. उस डिब्बे में पांच तूलसी के पत्ते और दो केसर के दाने रख दे. शनिवार के दिन आटा पिसवाए और उसके साथ थोड़े से चने भी पिसवा ले. यह उपाय करने से आर्थिक समस्या दूर होगी और पैसा टिकने लगेगा.

ghar-me-laxmi-aane-ke-upay-paisa-aane-ki-dua-barkt (2)

अगर पैसा नही टिक रहा है. किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में कागज का रुपया लेकर उस पर लाल रंग का धागा बांध ले. अब नोट को राधा-कृष्ण की मूर्ति के पीछे छिपाकर रख ले. ऐसा आप 41 दिन तक करे. ऐसा करने से भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करेगे. और आपके घर में पैसा टिकने लगेगा.

धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस  घर में पैसा टिकने के उपाय आर्टिकल के माध्यम से घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ आपको बताए. तथा धन की प्राप्ति के लिए और भी उपाय बताए हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में पैसा टिकने के उपाय आर्टिकल घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दुश्मन को पागल करने का टोटका | कपूर से दुश्मन को बीमार करना

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

ब्रह्मचर्य के नुकसान क्या है | ब्रह्मचर्य पालन के नियम, अखंड ब्रह्मचर्य क्या है

Leave a Comment