गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / गोमेद स्टोन की कीमत

गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / गोमेद स्टोन की कीमत – हम अपने दुखो के निवारण के लिए काफी बार ज्योतिष का सहारा लेते हैं. और ज्योतिष कार्य करने से हमारी समस्या का निवारण भी होता हैं. हमने रत्नों का नाम तो सुना ही हैं. ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को काफी अधिक महत्व दिया गया हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की अगर कोई व्यक्ति समस्याओं से परेशान है. तो रत्न धारण करने से उनकी सभी समस्या का निवारण होता हैं.

Gomed-ratn-kis-ungli-me-pahnna-chahie-ston-ki-kimat (2)

रत्नों का मनुष्य के जीवन पर काफी अच्छा असर पड़ता हैं. वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते है. लेकिन इस आर्टिकल में आज गोमेद रत्न के बारे में चर्चा करेगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए तथा गोमेद रत्न किस दिन धारण करना चाहिए. इसके अलावा गोमेद रत्न से जुड़ी और भी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए

गोमेद राहू का रत्न माना जाता हैं. अगर आप राहू के लिए गोमेद रत्न पहनना चाहते है. तो आपके हाथ की मध्यमा उंगली जो सबसे बड़ी उंगली होती हैं, उसमें पहना जाता हैं.

मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत | तिकोना मूंगा के फायदे

गोमेद स्टोन की कीमत

गोमेद स्टोन की कीमत उसकी गुणवता, कटिंग तथा रंग आदि पर निर्भर करती हैं. अगर गोमेद रत्न की गुणवता और कटिंग अच्छी है. तो उसकी कीमत अधिक भी हो सकती हैं. लेकिन आपको गोमेद रत्न 500 रूपये प्रति कैरेट मिल जाएगा. गोमेद स्टोन की कीमत इससे अधिक और कम भी हो सकती हैं.

पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / असली पन्ना रत्न की कीमत

गोमेद रत्न के प्रकार

गोमेद रत्न को तीन वर्गों में बांटा गया हैं. जिसकी जानकारी हमने नीचे दी हैं.

  • उच्च वर्ग – यह गोमेद रत्न पारदर्शक और स्वच्छ होता हैं. तथा गोमूत्र जैसा पीला दिखाई पड़ता हैं. यह चमकीला और सुंदर होता है. इसलिए इसे उच्च वर्ग गोमेद रत्न कहा जाता हैं.
  • मध्यम वर्ग – यह गोमेद रत्न लाल तथा भूरे रंग का होता हैं. जो मध्यम वर्ग में आता हैं.
  • निम्न वर्ग – यह गोमेद रत्न अपारदर्शी तथा खुदरापन वाला होता हैं. इसलिए इस गोमेद रत्न को निम्न वर्ग का गोमेद रत्न कहते हैं.

स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए | स्फटिक की माला कहां मिलेगी

गोमेद रत्न किस दिन धारण करना चाहिए

गोमेद रत्न शनिवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता हैं.

गोमेद रत्न के फायदे और नुकसान

गोमेद रत्न के फायदे और नुकसान हमने नीचे बताए हैं.

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ

गोमेद रत्न के फायदे

  • अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष है. तो कालसर्प दोष को कम करने के लिए गोमेद रत्न फायदेमंद साबित होता हैं. कालसर्प दोष वाले व्यक्ति को गोमेद रत्न धारण करना चाहिए.
  • जो लोग जनसंपर्क या राजनीति से जुड़े हुए होते है. उनके लिए गोमेद रत्न फायदा प्रदान करने वाला होता हैं.
  • शत्रु से बचने के लिए तथा नेगेटिव विचारों से बचने के लिए भी गोमेद रत्न फायदेमंद होता हैं.

कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए / कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका

गोमेद रत्न के नुकसान

वैसे तो गोमेद रत्न का कुछ भी नुकसान नहीं हैं. लेकिन आपने राहू ग्रह का रत्न गोमेद धारण किया है. तो उसके साथ मूंगा, पुखराज तथा माणिक्य रत्न नहीं पहनना चाहिए. अगर गोमेद रत्न के साथ इन तीनों में से किसी एक रत्न को पहना जाता हैं. तो आपको नुकसान होने की संभावना है.

कांच का कछुआ कहां रखना चाहिए / 20 नाखून वाला कछुआ की कीमत क्या है

गोमेद रत्न पहनने की विधि

राहू का गोमेद रत्न हमेशा शनिवार के दिन पहनना चाहिए. इस रत्न को शुक्ल पक्ष के किसी भी शनिवार को शतभिषा, आद्रा, होरा या स्वाति नक्षत्र में पहनना चाहिए.

चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिला को सोना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकरी

इसके लिए शनिवार के दिन घर के मंदिर के आगे आसन बिछाकर बैठ जाए. इसके बाद तांबे के बर्तन में गंगाजल और कच्चा दूध डालकर उसमें गोमेद रत्न डाल दे. अब “ओम रां राहवे नम: मंत्र का 108 बार जाप करे. मंत्र जाप पूर्ण हो जाने के बाद भगवान को धुप-दीप आदि करके गोमेद रत्न धारण करे.

गोमेद रत्न किस धातु में पहने

गोमेद रत्न चांदी या पंचधातु में बनाकर पहन सकते हैं.

Gomed-ratn-kis-ungli-me-pahnna-chahie-ston-ki-kimat (3)

गोमेद कितने रत्ती का पहने

गोमेद रत्न कम से कम 6 रत्ती का पहनना चाहिए.

शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं / सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए 

गोमेद रत्न और बीमारी का नाम जिसमे है कारगर

अगर आपको पेट, मस्तिष्क, मिर्गी, एलर्जी, वेरीकोज आदि से संबंधित बीमारी है. तो गोमेद रत्न पहनना चाहिए.

गोमेद रत्न कीमत / गोमेद स्टोन की कीमत

गोमेद रत्न की कीमत 500 रूपये प्रति कैरेट हैं.

Gomed-ratn-kis-ungli-me-pahnna-chahie-ston-ki-kimat (1)

श्री यंत्र के प्रकार तथा फायदे श्री यंत्र क्या है | श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए तथा गोमेद रत्न किस दिन धारण करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / गोमेद स्टोन की कीमत आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ग्रंथों के अनुसार शादी में उम्र का अंतर होना जरूरी – सम्पूर्ण जानकरी

शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार /  मांगलिक लड़के की शादी के उपाय

कुंडली में सप्तम भाव खाली हो तो क्या संकेत देता है | कुंडली में भाव कैसे देखे

Leave a Comment