गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले / गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी

गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले / गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी – जब भी हम नए मकान में प्रवेश करते है. तो एक उत्साह और उमंग के साथ प्रवेश करते हैं. हम कुछ नए सपने देखते हुए गृह प्रवेश करते हैं. हम सोचते है की नए घर में प्रवेश होने के बाद भी हमारी सुख-शांति वैसे के वैसे बनी रहेगी जैसे पहले थी. या फिर हम सोचते है की नए घर में प्रवेश करने के बाद हमारे सभी दुखो का अंत होगा तथा नए घर में सुख की प्राप्ति होगी.

Grah-pravesh-muhrat-kaise-nikale-poojan-samrgi-list-in-hindi (2)

यह विचार सभी के मन में आता हैं. लेकिन गृह प्रवेश करने से पहले एक अच्छा समय और मुहूर्त निकालना बहुत ही जरूरी होता हैं. तथा गृह प्रवेश करके पूजा आदि करना आवश्यक होता हैं. तब जाकर वह जगह पवित्र होती हैं. अगर आप भी गृह प्रवेश करने वाले है. तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले. इसके अलावा गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी तथा गृह प्रवेश पूजा विधि इन हिंदी में बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले

दोस्तों गृह प्रवेश मुहूर्त निकालने के लिए आपको किसी अच्छे से ज्योतिष या विद्वान ब्राह्मण का सहारा लेना होगा. ज्योतिष या ब्राह्मण ही आपके गृह प्रवेश का एक अच्छा मुहूर्त निकाल सकते हैं. तथा वह मंत्रोच्चार के साथ आपको गृह प्रवेश कराएगे. जिससे आपकी जगह पवित्र होगी. और आपको सुख की अनुभूति होगी.

मूल शांति पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी / मूल नक्षत्र कौन कौन से हैं / मूल नक्षत्र कैसे जाने

गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी

गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट हमने नीचे दी है.

  • श्री फल एक
  • सुपारी 11
  • लौंग 10 ग्राम
  • इलायची 10 ग्राम
  • रोली एक पेकेट
  • मोली एक गोली
  • पान के पत्ते 7
  • दही 100 ग्राम
  • कच्चा दूध 100 ग्राम
  • जनेऊ 7
  • शहद 250 ग्राम
  • देशी घी 1 kg
  • शक्कर 250 ग्राम
  • ऋतू फल अपनी श्रद्धा अनुसार
  • पंच मेवा 250 ग्राम
  • साबुत चावल 1 kg 250 ग्राम
  • पंच मिठाई 500 ग्राम
  • जौ 250 ग्राम
  • हवन सामग्री 1 kg
  • अगरबती एक पेकेट
  • धुप एक पेकेट
  • फुल माला पांच
  • कपूर 11
  • रुई का एक पेकेट
  • आम के पत्ते 11
  • आम की लकड़ी 2 kg
  • पीला कपड़ा सवा मीटर
  • लाल कपडा सवा मीटर
  • काले तिल 250 ग्राम
  • एक बड़ा दीया
  • कलश 1
  • गुड 250 ग्राम
  • चौकी
  • आटा
  • पांच तरह के अलग अलग फुल
  • हल्दी 100 ग्राम
  • पांच फुल की माला

दोस्तों यह थी पूजन सामग्री जो आपके गृह प्रवेश के समय पूजा में काम में आएगी.

Grah-pravesh-muhrat-kaise-nikale-poojan-samrgi-list-in-hindi (1)

पृथ्वी पूजन मंत्रपूजन विधिव्रत, सामग्री / पृथ्वी पूजन क्यों जरूरी है

गृह प्रवेश पूजा विधि इन हिंदी

आप गृह प्रवेश के लिए पूजा करने के लिए किसी विद्वान ब्राह्मण को बुला सकते हैं. ब्राह्मण देवता आपको कुछ मंत्र उच्चारण के साथ गृह प्रवेश कराएगे. यह पूजा हम खुद नहीं कर सकते हैं. क्योंकि कुछ मंत्र होते हैं. जिसका जाप गृह प्रवेश के समय किया जाता है. जिससे हमारी वह नई जगह पवित्र होती हैं. तथा हमे सुख की प्राप्ति होती हैं.

अगर आप किराए के मकान में गृह प्रवेश कर रहे है. तो इतनी बड़ी पूजा करवानी की जरूरत नहीं है. यह पूजा आप खुद भी कर सकते हैं. जिस दिन आप गृह प्रवेश करते है.

कालसर्प पूजा के बाद प्रतिबंध / कालसर्प दोष निवारण मंत्र तथा पूजा सामग्री

उस दिन मकान को अच्छे से साफ करके अपने इष्टदेवता को घर में स्थापित करे. इसके बाद आप इष्टदेवता की पूजा करे. और 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करे. यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद किसी गरीब को अपनी इच्छा अनुसार दान आदि कर दे. आपकी पूजा संपन्न हो जाएगी.

लेकिन आप खुद की जगह पर गृह प्रवेश कर रहे है. तो बड़ा हवन आदि किसी ब्राह्मण की मदद से कर सकते हैं.

Grah-pravesh-muhrat-kaise-nikale-poojan-samrgi-list-in-hindi (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले. इसके अलावा गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी तथा गृह प्रवेश पूजा विधि इन हिंदी में बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गृह प्रवेश मुहूर्त कैसे निकाले / गृह प्रवेश पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नाम से जन्म कुंडली बनाना | जन्म कुंडली के लाभ, रहस्य, ग्रहों के घर

उतारा करने की विधि – उतारा करने के लिए किस दिन किस मिठाई का प्रयोग करे 

आज्ञा चक्र जागरण के लक्षण आज्ञा चक्र जाग्रत होने के लक्षण और फायदे

Leave a Comment