गुलाब कितने प्रकार के होते हैं | गुलाब में ज्यादा फूल कैसे लाएं

गुलाब कितने प्रकार के होते हैं | गुलाब में ज्यादा फूल कैसे लाएं – दोस्तों हम सभी लोग गुलाब के फुल के बारे में तो जानते ही हैं. गुलाब का फुल अन्य फुल की तुलना में अधिक लोकप्रिय माना जाता हैं. गुलाब के फुल की खुश्बू ही लोगो के मन को मोहने वाली होती हैं. हम सभी ने गुलाब के फुल के शायद तीन से चार प्रकार देखे या सुने होगे.

लेकिन क्या आप जानते है. गुलाब के फुल के काफी सारे प्रकार हैं. जी हां, गुलाब के फुल के काफी सारे प्रकार हैं. अगर आप गुलाब के फुल के सभी प्रकार जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Gulab-kitne-prakar-ke-hote-h-jyada-phool-kaise-lae (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गुलाब कितने प्रकार के होते हैं तथा गुलाब का वैज्ञानिक नाम क्या है. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की गुलाब की कलम किस महीने में लगाना चाहिए तथा गुलाब की कटिंग किस महीने में की जाती है. तथा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गुलाब कितने प्रकार के होते हैं

गुलाब 15 प्रकार के होते हैं. जिनके नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • हाइब्रिड टी गुलाब
  • ग्रैंडीफ़्लोरा गुलाब
  • फ्लोरिबुंडा गुलाब
  • झाड़ी गुलाब
  • मिनिफ्लोरा और लघु गुलाब
  • पोलिन्था गुलाब
  • रैम्बलर या पर्वतारोही गुलाब
  • बोनिका गुलाब
  • चेरी पर्फैट गुलाब
  • फालस्टाफ गुलाब
  • रेनबो नोकआउट गुलाब
  • जूलिया चिल्ड गुलाब
  • मोर्डेन फिरेग्लो गुलाब
  • पाट औटिसम गुलाब
  • वाइल्ड ब्लू योंडर गुलाब

तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है | तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं

गुलाब का वैज्ञानिक नाम क्या है

गुलाब का वैज्ञानिक नाम रोजा (Rosa) है.

Gulab-kitne-prakar-ke-hote-h-jyada-phool-kaise-lae (1)

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए | तुलसी का पौधा छत पर लगा सकते हैं

गुलाब की कलम किस महीने में लगाना चाहिए

गुलाब की कलम अक्टूम्बर महीने में लगाई जाती हैं.

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

गुलाब की कटिंग किस महीने में की जाती है

गुलाब की कटिंग जनवरी में महीने में करनी चाहिए.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

गुलाब में ज्यादा फूल कैसे लाएं

अगर आप भी अपने घर में या नर्सरी में गुलाब का फुल लगाकर गुलाब में ज्यादा फुल लाना चाहते हैं. तो नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखे.

  • गुलाब के फुल को अच्छा तैयार करने के लिए सबसे पहले गोबर का खाद और अन्य पोषक तत्व मिलाकर मिट्टी को अच्छे से तैयार करे.
  • गुलाब के पौधे के लिए नम मिट्टी की आवश्यकता होती हैं. इसलिए जब भी गुलाब के फुल के लिए मिट्टी तैयार करे. मिट्टी को नम रखे.
  • गुलाब के पौधों को आप काली और लाल मिट्टी में लगा सकते हैं. इससे गुलाब का फुल जल्दी बढ़ेगा.
  • गुलाब के फुल की मिट्टी को नम रखने के लिए समय-समय पर खुदाई करते रहे. जिससे मिट्टी नम रहेगी.
  • अब इस नम मिट्टी में आप गुलाब के पौधे रोप सकते हैं.
  • गुलाब के फुल को रोपने के बाद इसे धुप, खाद और पानी की समय समय पर जरूरत पड़ती हैं.
  • गुलाब के फुल को पर्याप्त मात्रा में धुप मिलनी जरूरी हैं. अगर अधिक या कम मात्रा में धुप मिली तो गुलाब का फुल खराब हो सकता हैं. इसलिए गुलाब के पौधे को ऐसी जगह पर रखे. जहां धुप गुलाब के फुल के सीधे संपर्क में न आए. और अधिक ज्यादा धुप न मिले ऐसी जगह पर रखे.
  • अब गुलाब के फुल को समयसर कुहार का इस्तेमाल करके पानी देते रहे.
  • इससे गुलाब के फुल की शखाएं जल्दी विकसित होगी.
  • अब जैसे-जैसे गुलाब का फुल तैयार हो रहा हैं. उसमें महीने में कम से कम दों बार गोबर का खाद जरुर डाले.
  • गुलाब के फुल को पोषक तत्व की आवश्यकता होती हैं. इसलिए आप गुलाब के फुल को पोषण देने के लिए सब्जी धुला हुआ पानी दे सकते हैं. इसके अलावा इसकी मिट्टी में सब्जी या फलों के छिलके भी डाल सकते हैं.
  • इससे पौधों को पोषण अच्छा मिलेगा और गुलाब में ज्यादा फुल आएगे.

Gulab-kitne-prakar-ke-hote-h-jyada-phool-kaise-lae (3)

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की गुलाब कितने प्रकार के होते हैं तथा गुलाब का वैज्ञानिक नाम क्या है. इसके अलावा यह भी बताया की गुलाब की कलम किस महीने में लगाना चाहिए तथा गुलाब की कटिंग किस महीने में की जाती है. तथा अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुलाब कितने प्रकार के होते हैं / गुलाब में ज्यादा फूल कैसे लाएं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

तेल का दीपक जलाने के लाभ / दीपक जलाने के नियम 

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

पीपल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

Leave a Comment