गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं | गुरुवार को केला खाना चाहिए या नहीं – वैसे तो गुरुवार का दिन अर्थात बृहस्पतिवार भगवान विष्णु का दिन माना जाता हैं. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने लिए काफी लोग गुरुवार के दिन व्रत करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत करके कथा आदि सुनने पर हमारी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
यह व्रत करने से धन की प्राप्ति होती हैं. तथा आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती हैं. अगर किसी को संतान प्राप्ति नहीं होती हैं. तो यह व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती हैं. एक तरह से माना जाए तो. यह व्रत उत्तम फल देने वाला होता हैं.
लेकिन कुछ लोगो के मन में गुरुवार के व्रत को लेकर सवाल है. अगर आपके मन में भी गुरुवार के व्रत को लेकर कुछ सवाल हैं. तो इस आर्टिकल में आपको सभी सवाल के जवाब मिलने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले ही की गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं तथा गुरुवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा गुरुवार के व्रत को लेकर तथा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं
जी हां, आप गुरुवार के व्रत में दूध पी सकते हैं.
शनि को तुरंत खुश करने के उपाय / शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए
गुरुवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं
जी नहीं, गुरुवार के व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए. गुरुवार के दिन आप किसी भी प्रकार का नमक नहीं खा सकते हैं. आप सादा या सेंधा नमक कुछ भी गुरुवार के दिन न खाए.
एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं
गुरुवार के व्रत में कौन सा फल खाना चाहिए
गुरुवार के व्रत में आप सभी प्रकार के फल खा सकते हैं. लेकिन आपको सिर्फ लाल रंग का फल तथा केला नहीं खाना चाहिए. इसदिन आप पीले रंग के फलो का सेवन कर सकते हैं.
शिवरात्रि का व्रत कब खोला जाता है / महाशिवरात्रि व्रत नियम
गुरुवार को केला खाना चाहिए या नहीं
जी नहीं, गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए. अगर आप गुरुवार का व्रत कर रहे है. तो गुरुवार के दिन केले का सेवन न करे. क्योंकि केला बृहस्पतिदेव का स्वरूप माना जाता हैं. तथा गुरुवार के व्रत में केले की पूजा भी की जाती हैं. इसलिए गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए.
भगवान विष्णु का अंतिम अवतार कौन सा है / कल्कि अवतार की पहचान
गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं
जी हां, आप गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं.
गुरुवार का व्रत कैसे किया जाता है
गुरुवार का व्रत करने के लिए हमने संपूर्ण जानकारी नीचे दी हैं.
- सबसे पहले आपको गुरुवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि करके शुद्ध हो जाना हैं.
- इसके पश्चात पीले वस्त्र धारण करने हैं.
- अब आपको भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे बैठकर गुरुवार के व्रत के लिए संकल्प लेना हैं.
- व्रत का संकल्प लेने के पश्चात एक लोटे में पानी लीजिए.
- अब इसमें हल्दी डालकर भगवान विष्णु या केले की जड को जल अर्पित करे.
- इसके पश्चात दुबारा उस लोटे में जल लेकर चने की दाल और गुड डालकर ऐसे ही रख दीजिए.
- अब आप सामान्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा करे.
- पूजा पूर्ण होने के बाद चने की दाल और गुड वाला पानी केले की जड़ में अर्पित कर दीजिए.
- भगवान विष्णु की पूजा के दौरान यह ध्यान रखे की उनकी पूजा में पीले फल तथा पीले पुष्प ही चढ़ाए जाते हैं.
- आप प्रसाद में चने की दाल तथा गुड चढ़ा सकते हैं.
- गुरुवार के व्रत के दौरान घर में खिचड़ी न बनाए. तथा खिचड़ी का भी सेवन न करे.
यह संपूर्ण प्रक्रिया हो जाने के बाद आपकी पूजा तथा व्रत पूरा हो जाएगा. आपको इस व्रत में दिनभर कुछ नहीं खाना हैं. आप फल तथा दूध, दही, शरबत आदि का सेवन कर सकते हैं. इसके पश्चात अगर आप चाहे तो शाम के समय कुछ खा सकते हैं.
अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं तथा गुरुवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुरुवार के व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / गुरुवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
वट सावित्री व्रत में क्या खाना चाहिए / वट सावित्री व्रत के व्रत की विधि और पूजा साम्रगी
काली माता के व्रत कैसे रखे जाते हैं | माँ काली की पूजा विधि / काली माता के व्रत में क्या खाना चाहिए
पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए | तेजस्वी पुत्र प्राप्ति के उपाय
गुरुवार व्रत में पोहा और चावल खा सकते हैं क्या आप जवाब जरूर दें
इस दिन भूलकर भी पोहा और चावल का सेवन न करें
kya virvar k fast me multani mitti use kr skte h nhane k liye
nhi kr skte Priya ji
Din Mai ek bara sedh Namak Kha sakte h kya
Plz koi btaeyega kaun se fal kha sakte h din me or makhane dry fruit kha sakte
Kya din mein pethe ki mithai kha sakte h .
अगर आप व्रत कर रहे है तो खाने से दूर रहे
kya isme chaye pee sakte hai
Rohit ji bilkul pi skte h