हल्दी के गुप्त उपाय जाने- सम्पूर्ण जानकारी

हल्दी के गुप्त उपाय जाने- सम्पूर्ण जानकारी – हल्दी हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. हल्दी के सेवन से हम काफी सारी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. तथा यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदा प्रदान करने वाली होती हैं.

हल्दी जितनी हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है. उतना ही इसका हमारे धार्मिक तथा ज्योतिष कार्यो में भी महत्व हैं. हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है. जिसमें दैवीय गुण पाए जाते हैं. हमारी सेहत के साथ-साथ हल्दी का उपयोग हम धार्मिक कार्यो में भी करते हैं.

Haldi-ke-gupt-upay (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हल्दी के गुप्त उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा हल्दी के फायदे स्किन के लिए क्या हो सकते हैं. इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के लक्षण तथा निवारण के उपाय

हल्दी के गुप्त उपाय

हल्दी के कुछ गुप्त उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर किसी के जीवन में विवाह संबंधित बाधाएं आ रही है. तो उन्हें प्रत्येक गुरुवार को भगवान गणेश को एक चुटकी हल्दी अर्पित करनी चाहिए. इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी.
  • अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधित समस्या है. परिवार में कोई ना कोई बीमार रहता हैं. तो उन्हें हल्दी का दान करना चाहिए. यह बहुत ही शुभ कार्य माना जाता हैं. हल्दी का दान करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर किसी को बुरे सपने आते है. या फिर बाहरी हवा का भय हैं. तो उन्हें हल्दी की गांठ पर मौली लपेटकर सिरहाने के पास रखकर सो जाना हैं. इससे बाहरी हवा से और बुरे सपने से बचा जा सकता हैं.
  • पूजा के समय गर्दन या कलाई पर हल्दी का टिका लगाने से बृहस्पति मजबूत बनता हैं. तथा हमारी वाणी में भी मधुरता आती है.
  • विवाह के समय वर-वधु के पास हल्दी रखने से बाहरी हवा से बचाव होता हैं.
  • सूर्यदेवता को हल्दी मिला हुआ पानी अर्पित करने से कन्या को मनचाहे वर की प्राप्ति होती हैं.
  • अगर किसी का विवाह नहीं हो रहा है. तथा विवाह में कुछ ना कुछ बाधाएं आ रही है. तो भगवान विष्णु तथा लक्ष्मीजी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुडिया रखने से जल्दी ही विवाह के योग बनते हैं.
  • हल्दी का इस्तेमाल हवन में करने से नकारात्मकता दूर होती हैं.
  • नहाते समय नहाने वाले पानी में चुटकी हल्दी डालकर नहाने से करियर में सफलता मिलती है. तथा हमे शारीरिक और मानसिक शुद्धता मिलती हैं.
  • घर में आने वाली नकरात्मक ऊर्जा से बचने के लिए घर की बाउंड्री पर हल्दी से रेखा बना ले. इससे घर में नकरात्मक ऊर्जा नहीं आएगी.
  • अगर आप पूजा करने के पश्चात् अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाते है तो विवाह संबंधित कार्यो में आपको सफलता मिलती हैं.

Haldi-ke-gupt-upay (2)

पुत्र के विवाह के उपाय – जाने पुरे 8 उपाय

हल्दी के फायदे स्किन के लिए

स्किन के लिए हल्दी के कुछ फायदे निम्नलिखित है:

  • अगर आपकी स्किन ड्राई और रुखी है. तो हल्दी का पेस्ट दिन में दो बार लगाने से रुखी और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर आपकी स्किन पर मुंहासे आ गए हैं. और मुंहासो की वजह से आपका चेहरा बिगड़ गया है. तो पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को रात को सोते समय स्किन पर लगाकर सोए. कुछ ही दिनों में आपको फायदा दिखाई देगा.
  • जब चेहरे पर झुरियां हो जाती है. तो हमारी उम्र अधिक दिखाई देते हैं. चेहरे पर से झुरियां हटाने के लिए दिन में दो बार हल्दी का पेस्ट लगाए. इससे आपकी स्किन टाइट होगी. तथा झुरियों से छुटकारा मिलेगा.
  • अगर किसी की स्किन डेड हो गई हैं. जैसे की किसी की स्किन मर गई हैं. तो ऐसे में हल्दी, बेसन तथा नींबू का रस निचोड़कर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए. और आधे घंटे बाद मुंह को अच्छे से धो ले. यह उपाय नियमित रूप से करने से कुछ ही दिनों में डेड स्किन के सेल्स एक्टिव हो जाएगे. और आपकी स्किन अच्छी हो जाएगी.

Haldi-ke-gupt-upay (1)

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हल्दी के गुप्त उपाय तथा हल्दी के फायदे स्किन के लिए बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हल्दी के गुप्त उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

Leave a Comment