हनुमान बाहुक के लाभ / हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे

हनुमान बाहुक के लाभ / हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे – वैसे तो हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए काफी सारे मंत्र, आरती, स्तुति आदि की रचना की गई हैं. हनुमानजी के भक्त उनकी स्तुति, आरती तथा मंत्र आदि करके उनको प्रसन्न करते हैं. और हनुमानजी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते हैं.

hanuman-bahuk-ke-labh-path-kaise-kre (2)

उन्हीं में से एक हनुमान बाहुक पाठ करना भी शुभ माना जाता हैं. हनुमान बाहुक का पाठ करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं. इससे भक्तो को काफी लाभ होता हैं. अगर आप भी हनुमान बाहुक के पाठ के लाभ जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान बाहुक के लाभ बताने वाले हैं. तथा हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे इस बारे में भी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र के फायदे | गोवल्लभाय स्वाहा का अर्थ क्या है | गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र का जाप कैसे करें

हनुमान बाहुक के लाभ

हनुमान बाहुक पाठ करने के कुछ लाभ निम्नलिखित है:

  • हनुमान बाहुक पाठ करने से व्यक्ति की इच्छा शक्ति में बढ़ोतरी होती हैं.
  • व्यक्ति की इच्छा शक्ति में बढ़ोतरी होने पर कोई भी क्षेत्र में सफलता पाने में सक्षम हो जाते हैं.
  • हनुमान बाहुक का पाठ करने से व्यक्ति बड़ी से बड़ी समस्या का सामना कर सकते हैं.
  • परिवार में हनुमान बाहुक का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती हैं. तथा सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है. तो उन्हें हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए. हनुमान बाहुक पाठ करने से जातक को बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर परिवार में आर्थिक तंगी है. और मेहनत करने के बाद भी धन की कमी है. तो उन्हें घर में रोजाना हनुमान बाहुक पाठ करना चाहिए. इससे धन की प्राप्ति होगी. तथा आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.
  • अगर परिवार में संतान संबंधी परेशानी है. तो उन्हें भी हनुमान बाहुक पाठ करना चाहिए. इससे संतान हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगे.
  • अगर आपका नौकरी और व्यवसाय अच्छे से नहीं चल रहा हैं. तो हनुमान बाहुक पाठ करने से नौकरी और व्यवसाय संबंधित परेशानी दूर होगी.
  • हनुमान बाहुक पाठ करने से भक्तो की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. तथा सभी प्रकार की खुशियां मिलती हैं.
  • हनुमान बाहुक पाठ करने व्यक्ति निडर और भय रहित बनता हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति को अपने शत्रु या अनजान व्यक्ति से भय है. तो उन्हें हनुमान बाहुक पाठ करना चाहिए.
  • हनुमान बाहुक पाठ करने से जीवन में सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं.

दोस्तों यह तो हनुमान बाहुक पाठ करने के लाभ हो गए. अगर आप भी हनुमान बाहुक पाठ करना चाहते हैं. तो विधि सहित करने से फायदा होता हैं. हनुमान बाहुक पाठ करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

hanuman-bahuk-ke-labh-path-kaise-kre (3)

पृथ्वी पूजन मंत्रपूजन विधिव्रत, सामग्री / पृथ्वी पूजन क्यों जरूरी है

हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करें

हनुमान बाहुक का पाठ करने की संपूर्ण विधि निम्नलिखित है:

  • हनुमान बाहुक पाठ करने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि कर ले.
  • स्नान आदि करने के बाद जातक को साफ वस्त्र धारण करने चाहिए.
  • अब लाल रंग का कपडा बिछाकर उस पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करे.
  • अब आप भी साफ कपडा बिछाकर उसपर बैठ जाए.
  • अब हनुमानजी को अबिल, गुलाल, लाल फुल अर्पित करे.
  • अब गाय के घी का दीपक जलाए. जो हनुमान बाहुक पाठ करने के अंत तक चलना चाहिए. बीच में दीपक बुझना नहीं चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखे.
  • अब अगर संभव हो तो हनुमानजी को चूरमे के लड्डू का भोग लगाए. अगर संभव नहीं है. तो आप गुड-चने का भी भोग लगा सकते हैं.
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद हनुमान बाहुक पाठ करना शुरू करे.
  • हनुमान बाहुक पाठ समाप्त होने पर अपने कष्टों के निवारण के लिए हनुमानजी से प्रार्थना करे.
  • आप हनुमान बाहुक पाठ रोजाना कर सकते हैं. लेकिन रोजाना करना संभव नहीं है. तो सप्ताह में सिर्फ एक बार मंगलवार के दिन कर सकते हैं.

hanuman-bahuk-ke-labh-path-kaise-kre (1)

धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान बाहुक के लाभ बताए हैं. इसके अलावा हनुमान बाहुक पाठ करने की संपूर्ण विधि बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हनुमान बाहुक के लाभ / हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

gopal sahastranaam benefits in hindi / गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत्र का पाठ करने की विधि

सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम

पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र | पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय | पुत्र प्राप्ति के उपाय मंत्र

1 thought on “हनुमान बाहुक के लाभ / हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे”

Leave a Comment