हनुमान जी के तांत्रिक उपाय / हनुमान जी की पूजा का सही समय

हनुमान जी के तांत्रिक उपाय / हनुमान जी की पूजा का सही समय – श्री राम भक्त हनुमान जी को जाग्रत देवता के रूप में माना जाता हैं. इसलिए ऐसा भी माना जाता है की हनुमान जी भक्तो की सभी मनोकामना जल्दी पूर्ण करते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता हैं. अगर इस दिन हनुमान जी को सच्चे मन से याद किया जाता हैं. तो हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. और भक्तो के सभी संकट दूर करके उनको सुख प्रदान करते हैं.

Hanuman-ji-ke-tatrik-upay-pooja-ka-shi-samay (3)

लेकिन आज हम आपको हनुमान जी का एक ऐसा तांत्रिक उपाय बताएगे. जिसे करने से आपके जीवन की लगभग सभी समस्या खत्म हो जाएगी. और जीवन में सभी सुख की प्राप्ति होगी.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान जी के तांत्रिक उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हनुमान जी के तांत्रिक उपाय

हनुमान जी का बहुत ही असरकारक और प्रभावशाली तांत्रिक उपाय हमने नीचे विस्तारपूर्वक बताया हैं.

  • हनुमान जी का यह तांत्रिक उपाय आपको मंगलवार के दिन सूर्यास्त के बाद करना हैं.
  • यह तांत्रिक उपाय करने से पहले सूर्यास्त होने के पहले स्नान आदि करके शुद्ध हो जाए.
  • अब मंगलवार के दिन सूर्योदय होने से पहले शाम के समय हनुमान जी मंदिर पहुँच जाए.
  • हनुमान जी मंदिर जाने के बाद चमेली के तेल से एक दीपक जलाए. और हनुमान जी की प्रतिमा के आगे रख दे.
  • इसके पश्चात अपने साथ एक हनुमान चालीसा यंत्र लेकर जाए. और यंत्र को हनुमान जी के चरणों में रख दे.
  • अब हनुमान जी को दंडवत प्रणाम करे.
  • इतना हो जाने के बाद खड़े हो जाए. और हनुमान जी की प्रतिमा की 11 बार परिक्रमा लगाए.
  • हनुमान जी को सफ़ेद अकाव के फुल बहुत ही पसंद है. इसलिए 11 बार परिक्रमा लगाने के बाद उन्हें सफ़ेद अकाव की माला पहनाए. और एक पानी वाला नारियल उनके चरणों में अर्पित करे.
  • इतना हो जाने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा पर लगे सिंदूर को अपनी दोनों भुजाओं और माथे पर लगाए.
  • अब हनुमान जी की प्रतिमा के आगे बैठकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे.
  • हनुमान चालीसा करने के दौरान अगर आपको कोई बुलाता हैं. तो उनसे ना बोले. और हनुमान चालीसा करने के दौरान पीछे मुड़कर भी ना देखे.
  • इतना हो जाने के बाद हनुमान जी के चरणों में रखा हुआ हनुमान चालीसा यंत्र अपने साथ घर पर लेकर जाए. और इस यंत्र को हमेशा अपने पास रखे.
  • इतना हो जाने के बाद आपका यह उपाय सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा.
  • यह उपाय करने के बाद आपको कुछ ही दिनों में आपके जीवन में परिवर्तन दिखाई देने लगेगा. आपको तमाम प्रकार के सुख की प्राप्ति होगी. और आपके सभी संकट दूर होगे.

Hanuman-ji-ke-tatrik-upay-pooja-ka-shi-samay (2)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

हनुमान जी की पूजा का सही समय

वैसे तो आप हनुमान जी की पूजा रोजाना करते हैं. तो अच्छी बात हैं. लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता हैं. इसलिए आपको इस दिन तो हनुमान जी की पूजा करनी ही चाहिए.

अगर आप किसी भी दिन या मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं. तो हनुमान जी की पूजा का सही समय सुबह और शाम का हैं. दुपहर में कभी भी हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए.

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

हनुमान जी के किस रूप की पूजा सबसे फलदायी है

वैसे आप हनुमान जी की किसी भी रूप की पूजा करे. सभी रूप आपको अच्छा फल देने वाले ही हैं. लेकिन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने का कुछ विशेष ही महत्व हैं. ऐसा माना जाता है की हनुमान जी का यह रूप सबसे अच्छा फलदायी होता हैं.

Hanuman-ji-ke-tatrik-upay-pooja-ka-shi-samay (1)

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान जी के तांत्रिक उपाय बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हनुमान जी के तांत्रिक उपाय / हनुमान जी की पूजा का सही समय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment