हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था – हनुमान जी के जीवित होने का सबूत

हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम थाहनुमान जी के जीवित होने का सबूत – हनुमान जी को आज के समय में जाग्रत देवता माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से भक्त के सभी कष्ट दूर होते हैं. इसके अलावा हनुमान जी की हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी मनुष्य को काफी लाभ होते हैं. इसलिए हनुमान जी मनोकामना पूर्ण करने वाले देव माने जाते हैं.

हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था यह सवाल अकसर पूछा जाता हैं. और आज हम आपको इस सवाल का संपूर्ण जवाब देने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Hanuman-ji-ki-patni-ka-kya-nam-tha (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था

वैसे तो हम सभी लोग यह जानते ही है की हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं. और उनका विवाह नहीं हुआ था. लेकिन पराशर नामक ग्रंथ में हनुमान जी के विवाह के बारे में बताया गया हैं.

इस ग्रंथ में बताया गया है की हनुमान जी किसी कारण से विवाह किया था. लेकिन विवाह के बाद भी वह ब्रह्मचारी ही रहे थे. इस बात का प्रमाण तेलंगाना के खम्म जिले में देखने को मिलता हैं. इस जिले में एक मंदिर मौजूद है. जहां हनुमान जी अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ गृहस्थ रूप में विराजमान हैं.

इस पर से कहां जा सकता है की हनुमान जी की पत्नी का नाम सुवर्चला था. सुवर्चला को पत्नी बनाने के पीछे एक कारण था. इसलिए हनुमान जी ने सुवर्चला से शादी की थी.

दरअसल बात यह है की हनुमान जी ने भगवान सूर्य देव को गुरु बनाया था. और उनसे हनुमान जी 9 विद्या लेने वाले थे. सूर्य देवता ने हनुमान जी को 9 में से 5 विद्या तो सिखा दी थी. लेकिन बाकि की 4 विद्या के लिए उन्हें शादी करने की जरूरत थी.

अगर हनुमान जी शादी करते है तो ही बाकी की चार विद्या सिख सकते हैं. इसलिए हनुमान जी ने सुवर्चला से शादी रचाई थी. सुवर्चला भगवान सूर्य देव की ही पुत्री थी. सूर्य देवता के कहने पर ही हनुमान जी ने सुवर्चला से शादी की थी.

विशेष इच्छा के लिए कुंजिका स्तोत्र / विशेष इच्छा के लिए कुंजिका स्तोत्र पाठ विधि

हनुमान जी की कितनी पत्नी थी

वैसे तो हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे. उन्होंने विवाह नही किया था. लेकिन पराशर नामक ग्रंथ में उनके विवाह और पत्नी के बारे में बताया गया हैं. उस ग्रंथ पर से माना जा सकता है की उनकी एक पत्नी थी. और उसका नाम सुवर्चला था. हनुमान जी ने सुवर्चला से शादी की थी. लेकिन फिर भी हनुमान जी ही ब्रह्मचारी ही रहे थे.

Hanuman-ji-ki-patni-ka-kya-nam-tha (1)

हनुमान जी की शादी कब हुई थी

पराशर नामक ग्रंथ के अनुसार जब हनुमान जी ने सूर्य देवता को अपना गुरु बनाया था. और उनसे विद्या लेना प्रारंभ किया था. तब हनुमान जी ने शादी की थी.

खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय – 5 सबसे चमत्कारी उपाय जाने

हनुमान जी के जीवित होने का सबूत / क्या हनुमान जी जिंदा है

हनुमान जी को आज के कलयुग के समय में जाग्रत देवा माना जाता हैं. अन्य किसी भी देवता को जाग्रत देवता नही माना जाता हैं. सिर्फ हनुमान जी ही ऐसे देवता है जो जाग्रत देवता है. यानी की कलयुग के समय में आज भी धरती पर हनुमान जी मौजूद हैं.

इनको जाग्रत देवता मानना ही हनुमान जी का जीवित होने का सबूत हैं. ऐसा भी माना जाता है की जिस जगह पर प्रभु राम की भक्ति भजन होते हैं. वहां हनुमान जी अवश्य ही मौजूद होती हैं.

Hanuman-ji-ki-patni-ka-kya-nam-tha (3)

किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था / हनुमान जी के जीवित होने का सबूत आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए 

करियर के अनुसार कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे

Leave a Comment