हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए – जाने सही समय

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिएजाने सही समय – हिंदू सनातन धर्म में वैसे तो 33 कोटि देवी-देवता हैं. और सभी लोग अपनी मान्यता के अनुसार अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. जिनमे से हनुमान जी को शुभ फलदायी देने वाला देवता माना जाता हैं.

Hanuman-ji-ki-puja-subah-kitne-bje-karni-chahie (1)

आज के कलयुग के समय में हनुमान जी को जाग्रत देवता माना जाता है. यानी की हनुमान जी हमारे आसपास धरती पर ही मौजूद है. ऐसा माना जाता है की हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के संकटों का नाश होता हैं. इसलिए तो हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए

वैसे तो आप सुबह के समय सूर्योदय होने के बाद और शाम के समय सूर्यास्त होने के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. लेकिन अगर आप सुबह के समय सूर्योदय होने के बाद 7 से 8 बजे तक हनुमान जी की पूजा करते हैं. तो यह अच्छा माना जाता हैं.

हालांकि आप इस समय के बाद दुपहर 12 बजे के पहले भी हनुमान जी पूजा कर सकते हैं. लेकिन सुबह का समय हनुमान जी की पूजा के लिए अतिउत्तम माना जाता हैं.

हनुमान जी की पूजा दुपहर के समय कभी भी नही करनी चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है की इस समय सभी देवी-देवता विश्राम में होते हैं. अगर आप इस समय पूजा करते हैं. तो उनके विश्राम में खलेल पहुंच सकती हैं. इसलिए भूलकर भी दुपहर के समय हनुमान जी पूजा करने से बचना चाहिए.

अगर आप शाम के समय हनुमान जी की पूजा करते हैं. तो सूर्यास्त होने के पश्चात आपको हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. सूर्यास्त के बाद हनुमान जी पूजा करना शुभ और कल्याणकारी माना जाता हैं.

Hanuman-ji-ki-puja-subah-kitne-bje-karni-chahie (2)

बेल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बेल का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए 

हनुमान जी की पूजा के नियम

हनुमान जी की पूजा के कुछ मुख्य नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • हनुमान जी की पूजा में आपको शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आप जिस जगह हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं. वह जगह साफ़-सुथरी होनी चाहिए.
  • हनुमान जी की पूजा के दौरान आप जिस जगह पर बैठ रहे हैं. वह जगह भी साफ़-सुथरी होनी चाहिए. इसके अलावा हनुमान जी की पूजा के लिए हमेशा ही साफ़ सुथरे आसन का उपयोग करना चाहिए.
  • हनुमान जी की पूजा में हमेशा लाल रंग के फुल ही अर्पित करे. क्योंकि लाल फुल हनुमान जी का प्रिय माना जाता हैं.
  • हनुमान जी की पूजा आपको हमेशा ही किसी भी विशेष मुहूर्त में ही करनी चाहिए. जैसे आप सुबह और शाम के समय का चयन कर सकते हैं.
  • हनुमान जी पूजा के लिए शुद्ध घी या चमेली के तेल का ही उपयोग करना चाहिए.
  • हनुमान जी की पूजा के लिए दीपक में लाल सूत धागे का इस्तेमाल करे.
  • हनुमान जी की पूजा करने के बाद उनकी आरती करना जरूरी माना जाता हैं. इसलिए पूजा के बाद आरती अवश्य करे.
  • आरती करने के बाद भोग लगाने का भी नियम हैं. आप भोग में चने, चूरमा के लड्डू, बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू, मलाई मिश्री, माल पुआ आदि चढ़ा सकते हैं. बीना भोग के हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती हैं. इसलिए भोग बीना भूले अवश्य लगाए.
  • हनुमान जी को जो भी भोग लगाते हैं. वह शुद्ध घी से बना होना चाहिए.
  • हनुमान जी की पूजा सिर्फ एक वस्त्र पहनकर ही करनी चाहिए.

Hanuman-ji-ki-puja-subah-kitne-bje-karni-chahie (3)

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिएजाने सही समय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत