हरसिंगार के टोटके / हरसिंगार का पेड़ कहां मिलता है

हरसिंगार के टोटके / हरसिंगार का पेड़ कहां मिलता है – हरसिंगार का नाम तो हम सभी ने सुना ही हैं. जिसे पारिजात के नाम से भी जाना जाता हैं. यह पौधा बहुत ही सुगंधित होता हैं. हिंदू धर्म में इस पौधे को विशेष स्थान दिया गया हैं.

Harsingar-ke-totke-ped-kha-milta-h-ghar-lgana-chahie (1)

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ आदि करने में हरसिंगार के पौधे का इस्तेमाल किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की हरसिंगार के पौधे में ईश्वर का वास होता हैं. इसलिए यह पौधा भगवान को अर्पित करने से भगवान बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. हरसिंगार के पौधे का इस्तेमाल पूजा-पाठ आदि तथा टोटके के रूप में भी किया जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरसिंगार के टोटके बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की हरसिंगार का पेड़ कहां मिलता है तथा हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए. तथा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी चर्चा करेगे. इसलिए यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हरसिंगार के टोटके

हरसिंगार के कुछ टोटके हमने नीचे बताए हैं.

  • जहां बुरी शक्तियां मौजूद होती हैं. उस स्थान पर हरसिंगार का पौधा लगाने से बुरी शक्तियां भाग जाती हैं.
  • अगर आप धन की कमी से परेशान हैं. तथा आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है. तो हरसिंगार के बांदे को लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दे. यह टोटका करने से आपकी धन की कमी दूर होगी तथा माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा के लिए आप पर बना रहेगा.
  • हरसिंगार के पौधे को किसी भी नदी के आसपास, सामाजिक स्थल पर या हनुमानजी मंदिर के आसपास रोपण करने से एक तोला स्वर्ण दान करने के बराबर पूण्य की प्राप्ति होती हैं. यह टोटका करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं. तथा हमारे शत्रु से हमें छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर आप अधिक चिंता में रहते है. तो अपने आसपास हरसिंगार का पौधा लगाए. इससे आपकी चिंता कम होगी. तथा आपके आसपास का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा.
  • हरसिंगार का पौधा पूजा-पाठ तथा टोटके आदि में इस्तेमाल किया जाता हैं. इसके अलावा यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता हैं. सुखी खांसी, सुजन, दर्द, साइटिका, जोड़ो का दर्द आदि में भी हरसिंगार का पौधा फायदा प्रदान करता हैं.

बरगद के पेड़ के चमत्कारी टोटके | बरगद का पेड़ कहां और किस दिन लगाना चाहिए

हरसिंगार का पेड़ कहां मिलता है

हरसिंगार का पौधा आपको आपके आसपास किसी भी पेड़-पौधे बेचने वाली नर्सरी पर आसानी से मिल जाएगा.

Harsingar-ke-totke-ped-kha-milta-h-ghar-lgana-chahie (2)

धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके

हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए

जी हां, हरसिंगार का पौधा घर में लगा सकते हैं. हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से वास्तुदोष से छुटकारा मिलता हैं.

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

हरसिंगार का पौधा किस काम आता है

हरसिंगार का पौधा निम्नलिखित काम में आता है:

  • हरसिंगार का पौधा पूजा-पाठ आदि करने में काम आता हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति तनाव में रहता हैं. तो हरसिंगार के पौधे की सुगंध लगातार एक महीने तक लेने से तनाव से मुक्ति मिलती हैं.
  • हरसिंगार के फुल तथा पत्तो का इस्तेमाल पाचनशक्ति बढ़ाने में किया जाता हैं.
  • हरसिंगार के फुल का इस्तेमाल गठिया रोग में भी किया जाता हैं.
  • हरसिंगार का इस्तेमाल त्वचा संबंधी विकार में भी काम आता हैं.
  • सुखी खांसी तथा मलेरिया के बुखार में हरसिंगार के पत्तो का काढ़ा बनाकर पीने से आराम मिलता हैं.

Harsingar-ke-totke-ped-kha-milta-h-ghar-lgana-chahie (3)

सफेद दाग के टोटके और ज्योतिष उपाय 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरसिंगार के टोटके बताए हैं. इसके अलावा यह भी बताया की हरसिंगार का पेड़ कहां मिलता है तथा हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए. तथा अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हरसिंगार के टोटके / हरसिंगार का पेड़ कहां मिलता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दीपक के टोटके जाने / दीपक जलाने का मंत्र | पूजा में दीपक का महत्व

काली हल्दी की कीमत तथा चमत्कारी टोटके / असली काली हल्दी की पहचान

बरगद का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बरगद का पेड़ घर में लगाना चाहिए या नहीं

Leave a Comment