हवन कब करना चाहिए – हवन की राख को क्या करना चाहिए?

हवन कब करना चाहिए – हवन की राख को क्या करना चाहिए? – हिंदू सनातन धर्म में हवन का कुछ अलग ही महत्व हैं. हिंदू सनातन धर्म में जब भी कोई शुभ या मांगलिक कार्य होता हैं. इसके पहले हवन किया जाता हैं. इसके बाद हिंदू के विभिन्न त्यौहार में भी हवन किया जाता हैं.

जैसे की नवरात्री, अष्टमी, नवमी आदि दिनों में भी हवन किया जाता हैं. कुछ लोग अपने इष्टदेव की आराधना करने के लिए अपने घर पर ही हवन करवाते हैं. ऐसा माना जाता है की कुछ ख़ास मौको पर हवन करवाने से हमें लाभ होता हैं. और यह शुभ माना जाता हैं.

Hawan-kab-karna-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हवन कब करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हवन कब करना चाहिए

हिंदू सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हवन किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की शुभ कार्य शुरू करने से पहले हवन करना हमारे लिए लाभदायी माना जाता हैं. अगर किसी के घर का वास्तु हैं. तो वास्तु पूजन के दौरान भी काफी लोग हवन करवाते हैं.

ऐसा माना जाता है की घर के वास्तु के दौरान ही अगर घर में हवन करवा दिया जाए तो वहां मौजूद गलत और बुरी चीज़े वहां से भाग जाती हैं.

काफी लोग शारदीय नवरात्री में अष्टमी नवमी के दिन हवन करवाते हैं. इस दिन हवन करवाना काफी अच्छा माना जाता हैं. शारदीय नवरात्री में हवन करवाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं. और उनके शुभ आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

पुरानी मूर्ति का क्या करे – खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें 

हवन की राख को क्या करना चाहिए?

हिंदू सनातन धर्म में हवन को काफी महत्व दिया जाता हैं. हवन के माध्यम से हम अपने इष्टदेव और भगवान को खाना खिलाते हैं. इस दौरान हम हवन में काफी सारी सामग्री डालते हैं.

हम हवन में ऐसी सामग्री डालते हैं. जो हमारे आसपास के वातावरण को भी शुद्ध करती हैं. इसलिए हवन करने के बाद हवन की राख भी हमारे लिए काफी लाभदायी मानी जाती हैं.

हवन करने के बाद आपको हवन की राख को अपने पास बचाकर रखना चाहिए. इससे होने वाले फायदे काफी हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

Hawan-kab-karna-chahie (2)

आर्थिक संकट दूर करने के लिए

अगर आप हवन करने के बाद हवन की राख आपके पास रखते हैं. तो यह आपके आर्थिक संकट में आपके काम आ सकती हैं. ऐसा माना जाता है की आर्थिक संकट के दौरान यानी की आपके पैसे नही हैं. और आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं.

ऐसे में आपको थोड़ी सी हवन की राख लेनी हैं. और छोटे से कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख देनी हैं. इससे आपको धन लाभ होने लगता हैं. आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं. तथा फ़ालतू के खर्चे बंध हो जाते हैं.

राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है

नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने के लिए उपयोगी

हवन की राख नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने के लिए काफी उपयोगी मानी जाती हैं. हवन करने के बाद आपको हवन की राख को बचाकर रखना चाहिए. इसके बाद इस राख को रोजाना अपने घर तथा कारोबार वाली जगह पर थोडा थोडा छिडकाव करे. इससे आपके घर तथा कारोबार वाली जगह से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती हैं.

डरावने सपनों से बचने के लिए हवन की राख उपयोगी

अगर किसी को बुरे तथा डरावने सपने आ रहे हैं. तो ऐसे लोगो को रात को सोते समय हवन की राख से टिका करके सोना चाहिए. यह उपाय आपको लगातार चार रात करना हैं. इसके बाद आपको बुरे तथा डरावने सपने आना बंध हो जाएगे.

इस प्रकार से आप हवन करने के बाद हवन की राख को अपने पास रख सकते हैं. और मुश्किल समय में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hawan-kab-karna-chahie (3)

भैरव बाबा की पूजा किस दिन होती है – काल भैरव की पूजा विधि

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हवन कब करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हवन कब करना चाहिए – हवन की राख को क्या करना चाहिए? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

करियर के अनुसार कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय

Leave a Comment