हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय

हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय – जब हम किसी अन्य व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार करते है. या किसी के मन को दुख पहुंचाते है. तो हमे उस व्यक्ति की हाय लग जाती हैं. किसी की हाय लगने से हमें काफी सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं. इसलिए हमें जीवन में हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए. की हम किसी का बुरा न करे.

तथा किसी के मन को ठेस न पहुंचाए. फिर भी जाने-अंजाने में हमारे से कोई ना कोई गलती हो जाती है. और हम किसी को भी बुरा भला कह देते हैं. इसकी वजह से उस व्यक्ति की हाय हमे लग जाती हैं. किसी की हाय लेना अच्छी बात नहीं हैं.

Hay-se-bachne-ke-upay-totke (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाय से बचने के उपाय बताने वाले हैं. हमारे द्वारा बताए गए उपाय आपको जीवन में बहुत ही उपयोगी होने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

हाय से बचने के उपाय

किसी की हाय से बचने के कुछ उपाय निम्नलिखित है:

  • हाय किसी भी व्यक्ति की लग सकती हैं. माता-पिता की हाय बेटे या बेटी को भी लग सकती हैं. अगर आप किसी के बेटे या बेटी है. तो अपने माता-पिता को कभी भी बुरा भला नहीं कहना चाहिए. उनके मन को ठेस पहुंचे ऐसे वचन बोलने से माता-पिता की हाय बेटे या बेटी को भी लग सकती हैं. अगर आप ऐसी हाय से बचना चाहते है. तो हमेशा अपने माता-पिता को खुश रखे. और उनके साथ मीठी वाणी का प्रयोग करे.
  • अगर आपने किसी से पैसा उधार लिया है. तो उन्हें समयसर लौटा दे. किसी का भी मेहनत का पैसा खाने से उस व्यक्ति की हाय हमे लग जाती हैं. इसलिए ऐसे हाय से बचने के लिए उनके पैसे लौटा दे. उनके पैसे खाने की कोशिश न करे.
  • किसी की भी हाय से बचने के लिए किसी को भी कड़वे शब्द न कहे. हमेशा किसी भी व्यक्ति के साथ मीठी वाणी का प्रयोग करे.
  • किसी व्यक्ति की हाय से बचने के लिए दान आदि करते रहे. तथा अपने जीवन में पाप न करे.
  • किसी के भी साथ अच्छा व्यवहार करने से तथा उन्हें खुशियां देने से हाय जैसी बला से बचा जा सकता हैं.
  • किसी भी व्यक्ति की वस्तु चोरी न करे. इससे भी आपको हाय लग सकती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति आप पर आंख बंध करके विश्वास करता हैं. तो ऐसे व्यक्ति को कभी भी धोखा न दे. इससे आपको हाय लग सकती हैं. उसका आपके प्रति जो विश्वास बना हुआ हैं. उसे जीवनभर ऐसे ही बनाए रखे.

दोस्तों यह तो थे हाय से बचने के उपाय. इससे आपको पता चल जाता है. की किसी के भी साथ गलत या बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए. लेकिन आपको पहले से किसी की हाय लगी हुई है. और आप परेशानी का सामना कर रहे है. तो हमने नीचे कुछ हाय से छुटकारा पाने के उपाय बताए हैं. जो करने से आप पर से हाय का शाया दूर हो जाएगा.

Hay-se-bachne-ke-upay-totke (3)

कुलदेवी की खोज कैसे करे | कुलदेवी की स्थापना और प्रसन्न कैसे करे

हाय से बचने के टोटके / हाय लगने के बाद निवारण के उपाय / अगर हाय लग भी जाती है तो उसे उतारने के उपाय

हाय लगने के बाद आप निम्नलिखित उपाय या टोटके कर सकते है:

  • अगर आपको ऐसा लगता है. की आप पर किसी की हाय लग गई है. तो रोजाना अपने घर में भगवान के भजन-कीर्तन करे. अगर रोजाना नहीं कर पा रहे है. तो सप्ताह में एक बार जरुर करे.
  • अपने घर में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करे.
  • अपने घर में कूड़ा तथा फालतू की वस्तु न रखे.
  • अपने घर के पूजा स्थल पर रोजाना दीपक जलाए. तथा अपने इष्टदेव को याद करे.
  • रोज घर में सुबह और शाम चंदन या गुग्गुल की अगरबत्ती जलाए.
  • घर के सभी दरवाजे पर लाल रंग का स्वस्तिक ज़रूर लगाए.

यह सभी धार्मिक उपाय है. यह उपाय नियमित रूप से करते रहे कुछ ही दिनों में आप पर से हाय लगने का शाया दूर हो जाएगा. लेकिन एक बात का जरुर ध्यान रखे की यह उपाय करने के बाद किसी की भी हाय लगने से बचे.

घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए | पूजा घर में कितनी फोटो रखनी चाहिए

किसी को भी बुरा भला न कहे. तथा अगर आपको पता हो की आपने किसी को दुख पहुंचाया था. तो ऐसे व्यक्ति से माफ़ी मांग ले. और अगर किसी के पैसे लिए थे तो उसे लौटा दे.

Hay-se-bachne-ke-upay-totke (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाय से बचने के उपाय बताए हैं. तथा हाय लगने के बाद निवारण करने के उपाय भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हाय से बचने के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अंकोरवाट मंदिर का रहस्य और रोचक तथ्य क्या है / अंकोरवाट का मंदिर किस देश में है

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे

Leave a Comment