इंद्रजाल टोटके सारी परेशानियों का हल / असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है

इंद्रजाल टोटके सारी परेशानियों का हल / असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है – प्राचीन समय से ही और आज भी हमारे यहा कुछ कार्य सिद्ध करने के लिए टोटके आदि किए जाते हैं. अगर हम कुछ पाना चाहते हैं. और काफी कोशिश करने के बाद भी हमें जो चाहिए वह नहीं मिल रहा हैं. तो हम वशीकरण, टोटके, तंत्र-मंत्र आदि का सहारा लेते हैं.

indrajal-totke-asli-paudha-kha-milta-h-upyog (2)

हमारे यहा इंद्रजाल के टोटके काफी प्रचलित हैं. इसके जानकार ही यह टोटका विधि सहित तथा तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर करते हैं. ऐसा माना जाता है की देश-विदेश के लोग भी इंद्रजाल टोटका सीखने के लिए यहा आते हैं. अगर आप भी इंद्रजाल टोटके के बारे में जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंद्रजाल टोटके तथा इंद्रजाल का उपयोग बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी करते हैं.

इंद्रजाल टोटके सारी परेशानियों का हल

इंद्रजाल का संपूर्ण टोटका हमने नीचे विधि और मंत्र सहित बताया हैं.

  • यह टोटका करने से पहले गेहूं का आटा, पीपल का पत्ता, काला कपडा और काले तिल ले लीजिए.
  • इंद्रजाल का यह टोटका आप किसी भी समय तथा किसी भी दिन कर सकते हैं. तथा दुनिया के किसी भी जगह बैठे इंसान को अपने वश में कर सकते हैं.
  • टोटका शुरू करने से पहले गेहूं के आटे से उस व्यक्ति का पुतला बनाना है. जिसे आप वश में करना चाहते हैं.
  • इसके पश्चात पुतले को पीपल के पत्ते के ऊपर रख देना हैं.
  • अब आप पत्ते पर उस व्यक्ति नाम लिखे जिसे आप वश में करना चाहते हैं.
  • नाम लिखने के पश्चात पुतले और पत्ते को काले रंग के कपडे से ढक लेना हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखे की कपडे से ढकने के बाद पुतला और पीपल का पत्ता बिलकुल भी नहीं दिखना चाहिए.
  • अब आपके दाहिने हाथ में थोड़े से काले तिल लेने हैं. और अपनी मुट्ठी पूरी तरह से बंध कर देनी हैं.
  • इसके पश्चात आपको ब्रह्मण काम क्रोध वश रहेउ त्याहिकरण सब कीलित भयऊ कहो नाथ बीन कीले मंत्रा औरहु सिद्ध होय जिमी मंत्रा” इस मंत्र का 11 बार जाप करना हैं.
  • इस मंत्र का 11 बार जप करने के पश्चात भी काले तिल आपके हाथ में ऐसे ही रहने देने है.
  • अब आपको काले रंग का कपडा हटाकर पुतला और पीपल का पत्ता बहते हुए पानी में बहा देना हैं.
  • यह प्रक्रिया संपूर्ण हो जाने के पश्चात आप अपनी काले तिल रखे हुए दाहिने हाथ की मुट्ठी खोल सकते हैं.
  • एक बात का आपको विशेष ध्यान रखना है. की जब तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती. आपकी मुट्ठी बंध रहनी चाहिए. आपकी मुट्ठी बीच में नहीं खुलनी चाहिए.
  • बंध मुट्ठी में रखे हुए तिल अब आपके पास संभाल के रखे. जब तक आपके पास यह तिल है. वह इंसान भी आपके वश में रहेगा.
  • एक बात का और ध्यान रखना होगा की काले तिल किसी के हाथ ना लगे. अगर किसी के हाथ लग गए. तो आपका वशीकरण टूट सकता हैं.

बरगद के पेड़ के चमत्कारी टोटके | बरगद का पेड़ कहां और किस दिन लगाना चाहिए

असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है

असली इंद्रजाल का पौधा किसी पहाड़ी क्षेत्र तथा समुद्र स्थल पर मिल सकता हैं.

धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके

इंद्रजाल का उपयोग

इंद्रजाल के कुछ उपयोग और लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • शास्त्रों के अनुसार जिस घर में इंद्रजाल होता हैं. वहा भुत-प्रेत तथा बुरी शक्तियाँ नहीं रहती हैं.
  • शत्रु दोष तथा संतान प्राप्ति के लिए कुछ लोग घर में इंद्रजाल का उपयोग करते हैं.
  • घर के मंदिर में इंद्रजाल रखने से बुरी नजर नही लगती हैं.
  • इंद्रजाल को हमारे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं होती हैं.
  • अपने कार्य स्थल पर इंद्रजाल रखने से लाभ होता हैं. तथा कार्य में सफलता मिलती हैं.
  • व्यापार वाली जगह पर इंद्रजाल रखने से व्यापार में वृद्धि होती हैं.

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

इंद्रजाल घर में रखने से क्या फायदा होता है?

इंद्रजाल को शुभ वनस्पति माना जाता हैं. शास्त्रों में इस वनस्पति को शुभ और पवित्र माना जाता हैं. इसलिए इंद्रजाल पूजनीय भी हैं.

शास्त्रों के अनुसार इंद्रजाल को घर में रखना शुभ माना जाता हैं.इससे आपको ढेर सारे फायदे हो सकते हैं. इंद्रजाल घर में रखने से होने वाले कुछ मुख्य फायदों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • घर में इंद्रजाल रखने से आपको छोटी मोटी हर एक समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर आप घर में इंद्रजाल रखते हैं. तो आपको पुण्य और शांति की प्राप्ति होती हैं.
  • घर में इंद्रजाल रखना शुभ माना जाता हैं. अगर आप घर में इंद्रजाल रखते हैं. तो इससे आपको धन और सुख की प्राप्ति होती हैं.
  • अगर आप इंद्रजाल को आपके घर के मुख्य द्वार के आसपास रखते हैं. तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा और भुत प्रेत आदि प्रवेश नही होते हैं.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इंद्रजाल घर में रखना शुभ माना जाता हैं. घर में इंद्रजाल रखने से आपको तमाम प्रकार के वास्तु दोष से छुटकारा मिलता हैं.
  • इससे आपके घर में शांति और सुख का वातावरण बना रहता हैं.
  • घर के मंदिर में इंद्रजाल रखना शुभ माना जाता हैं. इससे आपको भगवान विष्णु के विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

indrajal-totke-asli-paudha-kha-milta-h-upyog (1)

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

इंद्रजाल के प्रकार और अन्य नाम क्या है?

इंद्रजाल के कुछ मुख्य प्रकार और नाम हमने नीचे बताये है.

  • प्राचीन इंद्रजाल
  • असली इंद्रजाल
  • वृहत इंद्रजाल
  • महा इंद्रजाल

सबसे अच्छा और प्रचलित इंद्रजाल कौनसा हैं?

वृहत इंद्रजाल को सबसे अच्छा और प्रचलित इंद्रजाल माना जाता हैं.

महा इंद्रजाल से क्या फायदा होता है?

अगर आप वास्तु दोष और आर्थिक तंगी से परेशान हैं. तो ऐसे में आपको अपने घर में महा इंद्रजाल रखना चाहिए. इससे आपके घर का वास्तु दोष और आर्थिक तकलीफ दूर होती हैं.

इसके अलावा आपके घर पर किसी ने काला जादू किया हैं. और आपके घर पर किसी की बुरी नजर लगी हैं. तो इससे भी हमे छुटकारा मिलता हैं.

महा इंद्रजाल मंत्र कौनसा है?

“ब्रह्मण काम क्रोध वश रहेऊ त्याहीकरण सब कीलित भयऊ कहो नाथ बीन कीले मंत्रा औरहू सिद्ध होय जिमी मंत्रा” यह महा इंद्रजाल मंत्र माना जाता हैं. जिसके जाप से जातक को जीवन मे ढेर सारे फायदे होते हैं.

इंद्रजाल को घर में रख सकते है?

जी हाँ इंद्रजाल को घर में रख सकते हैं. इंद्रजाल घर में रखना शुभ माना जाता है.

indrajal-totke-asli-paudha-kha-milta-h-upyog (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंद्रजाल टोटके तथा इंद्रजाल का उपयोग बताया हैं. इसके अलावा यह भी बताया है की असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह इंद्रजाल टोटके सारी परेशानियों का हल / असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सफेद दाग के टोटके और ज्योतिष उपाय 

दीपक के टोटके जाने / दीपक जलाने का मंत्र | पूजा में दीपक का महत्व

काली हल्दी की कीमत तथा चमत्कारी टोटके / असली काली हल्दी की पहचान

3 thoughts on “इंद्रजाल टोटके सारी परेशानियों का हल / असली इंद्रजाल का पौधा कहा मिलता है”

Leave a Comment