कछुए का मरना शुभ या अशुभ / घर में कछुआ मर जाए तो क्या होता है

कछुए का मरना शुभ या अशुभ / घर में कछुआ मर जाए तो क्या होता है – हिंदू सनातन धर्म में कछुए को घर में रखना शुभ माना जाता हैं. काफी लोग अपने घर तथा ऑफिस में कछुए को रखते हैं. अपने घर, ऑफिस, दुकान आदि जगह पर कछुआ रखना मंगलकारी माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घर में कछुआ रखने से लक्ष्मी का आगमन होता हैं. तथा हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.

Kachue-ka-marna-shubh-ya-ashubh-ghar-me-kachua-mar-jae-to-kya-hota-h (2)

घर में कछुआ रखने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता हैं. लेकिन कई बार हमारे घर में पाला हुआ कछुआ मर जाता हैं. घर में कछुए का मरना शुभ होता है या अशुभ इस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कछुए का मरना शुभ या अशुभ होता है तथा कछुए की उम्र कितनी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कछुए का मरना शुभ या अशुभ / घर में कछुआ मर जाए तो क्या होता है

वैसे तो घर में कछुआ पालना हमारे लिए शुभ माना जाता हैं. घर में कछुआ पालने से लक्ष्मी जी का आगमन होता हैं. तथा हमे धन की प्राप्ति होती हैं. और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं. घर में कछुआ पालने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता हैं. इसके अलावा हमारे घर में हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.

लेकिन कई बार हमारे घर में पाला हुआ कछुआ घर में ही मर जाता हैं. तो लोग चिंता में आ जाते हैं. और सोचने लगती है की घर में कछुआ मरना शुभ होता है या अशुभ.

दोस्तों अगर आपके घर में पाला हुआ कछुआ मर जाता हैं. तो चिंता करने की बात नहीं हैं. यह घटना ना ही शुभ मानी जाती हैं और ना ही अशुभ मानी जाती हैं. अगर आपके साथ यह घटना होती है. आपके घर में कछुआ मर जाता है.

तो उसके शव को किसी अच्छी और साफ़ जगह पर गड्ढा खोद के दफना देना चाहिए. कछुए के शव को ऐसे वैसे किसी भी जगह फेंकना नहीं चाहिए. ऐसा करने से आप पाप के भागी बन सकते हैं.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

कछुए की उम्र कितनी होती है

सभी जीवों में कछुए की उम्र सबसे अधिक मानी जाती हैं. वैसे तो कछुए अलग अलग प्रकार के होते हैं. और सभी की उम्र भी अलग अलग होती हैं. लेकिन सामान्यरूप से देखा जाए. तो कछुए की उम्र 150 से लेकर 250 वर्ष तक की भी होती हैं.

Kachue-ka-marna-shubh-ya-ashubh-ghar-me-kachua-mar-jae-to-kya-hota-h (1)

ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है 

जिंदा कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिंदा कछुआ घर में रखने की कोई भी दिशा फिक्स नहीं हैं. जिंदा कछुआ आपके घर में जितना घूमता हैं. उतना ही आपके लिए शुभ माना जाता हैं.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

दुकान में कछुआ कहां रखना चाहिए

अगर आप दुकान में फेंगशुई कछुआ रखते हैं. तो व्यापार में वृद्धि होती हैं. और आपका बिजनेस अच्छा चलता हैं. दुकान के लिए फेंगशुई कछुआ सबसे अच्छा माना जाता हैं. आपके व्यापार में वृद्धी के लिए दुकान में फेंगशुई कछुआ उत्तर दिशा की तरफ रख सकते हैं. इसके अलावा आप दुकान के मुख्य दरवाजे पर भी फेंगशुई कछुआ रख सकते हैं.

तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत 

फेंगशुई कछुआ हमारे घर के लिए भी शुभ माना जाता हैं. घर में उत्तर दिशा में फेंगशुई कछुआ रखने से घर में धन लाभ होता हैं. तथा घर के सदस्य को हर एक क्षेत्र में सफलता मिलती हैं. इसके अलावा घर तथा दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं. तथा आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती हैं. दुकान और घर के लिए फेंगशुई कछुआ अतिउत्तम माना जाता हैं.

Kachue-ka-marna-shubh-ya-ashubh-ghar-me-kachua-mar-jae-to-kya-hota-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कछुए का मरना शुभ या अशुभ होता है तथा कछुए की उम्र कितनी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कछुए का मरना शुभ या अशुभ / घर में कछुआ मर जाए तो क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment