कलश पर नारियल रखने का सही तरीका / कलश स्थापना में नारियल कैसे रखें

कलश पर नारियल रखने का सही तरीका / कलश स्थापना में नारियल कैसे रखें – हिंदू सनातन धर्म में नारियल का कुछ विशेष ही महत्व हैं. कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान के चरणों में नारियल को फोड़ा जाता हैं. इसके अलावा हिंदू सनातन धर्म में गृह प्रवेश तथा नवरात्रि आदि जैसे पर्व पर कलश के ऊपर नारियल स्थापित किया जाता हैं. नारियल को शुभ माना जाता हैं. इसलिए नारियल को श्री फल के नाम से भी जाना जाता हैं.

Kalash-par-nariyal-rakhne-ka-shi-tarika-sthapna-me-kaise-rkhe (2)

कई लोग अपने घर में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले कलश पर नारियल रखकर पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन कई लोगो को कलश पर नारियल रखने का सही तरीका पता नहीं होता हैं. और वह अपने मर्जी मुताबिक कलश पर नारियल की स्थापना कर देते हैं. ऐसा करने पर इसका उल्टा असर हमारे पर पड़ता हैं. और शुभ कार्य का शुभ फल नहीं मिल पाता हैं. अगर आप भी कलश पर नारियल रखने का सही तरीका जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कलश पर नारियल रखने का सही तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कलश पर नारियल रखने का सही तरीका / कलश स्थापना में नारियल कैसे रखें

कलश पर नारियल रखने का सही तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • अगर आप कलश पर नारियल रखते हैं. तो नारियल को हमेशा किसी भी शुद्ध वस्त्र से लपेटकर उस पर मौली बांधकर ही रखना चाहिए. बीना वस्त्र लपेटे और बीना मौली बांधे नारियल को कभी भी ऐसे ही नहीं रखना चाहिए.
  • इसके पश्चात कलश पर नारियल रखते समय नारियल का मुख ऊपर की तरफ होना चाहिए. अर्थात जो व्यक्ति पूजा कर रहा हैं. उसकी तरफ नारियल का मुख होना चाहिए. नारियल को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. नारियल का मुख पहचानने के लिए आप चोटी वाला हिस्सा देख सकते हैं. या फिर नारियल के ऊपर तीन आँख जैसी आकृति बनी हुई होगी. इस पर से आप नारियल का मुख पहचान सकते है.
  • कलश पर नारियल हमेशा सीधा रहना रखना चाहिए. कई बार कलश पर नारियल रखने के बाद नारियल का मुख किसी भी दिशा की और चला जाता हैं. अगर कलश पर नारियल रखने के बाद नारियल का मुख पूर्व दिशा में दिख रहा हैं. तो नारियल को सीधा कीजिए. पूर्व दिशा में ढला हुआ नारियल आपकी पूजा का पूर्ण फल नहीं देता हैं. और इससे आपको हानी भी हो सकती हैं.

बस तो कलश पर नारियल रखने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखे. और हमारे बताए अनुसार ही कलश पर नारियल की स्थापना करे.

शंख बजाने के नुकसान / पूजा घर में कौन सा शंख रखना चाहिए

नारियल का मुख किधर होता है / नारियल का मुख कैसे पहचाने

नारियल के ऊपर वाले हिस्से में आपको तीन आँख जैसी आकृति दिखाई देगी. वही नारियल का मुख होता हैं. इसके अलावा जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा हुआ होता हैं. वह वाला हिस्सा भी नारियल का मुख होता हैं.

Kalash-par-nariyal-rakhne-ka-shi-tarika-sthapna-me-kaise-rkhe (3)

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी 

कलश माता के किस तरफ रखना चाहिए

कलश रखने के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर-पूर्व दिशा मानी जाती हैं. इसलिए आप जब भी आपके घर में कलश की स्थापना करे. तो कलश को माता के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में रखा हुआ कलश हमारे लिए अच्छा माना जाता हैं. तथा इससे हमे शुभ फल की भी प्राप्ति होती हैं. कलश रखने के लिए यह दिशा सबसे अधिक प्रभावशाली और पवित्र मानी जाती हैं.

Kalash-par-nariyal-rakhne-ka-shi-tarika-sthapna-me-kaise-rkhe (1)

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कलश पर नारियल रखने का सही तरीका बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कलश पर नारियल रखने का सही तरीका / कलश स्थापना में नारियल कैसे रखें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भृगु संहिता के उपाय, मंत्र – भृगु संहिता की जानकारी

सच्चा धर्म कौन सा है / सबसे पवित्र धर्म कौन सा है / असली धर्म कौन सा है

कनकधारा पाठ करने की विधि – श्री कनकधारा स्तोत्र मंत्र तथा चित्र 

 

1 thought on “कलश पर नारियल रखने का सही तरीका / कलश स्थापना में नारियल कैसे रखें”

Leave a Comment