काली मां का पति कौन है – काली माता की कहानी

काली मां का पति कौन है – काली माता की कहानी – मां दुर्गा के नौ स्वरूप में से काली मां का स्वरूप भी माना जाता हैं. मां काली का स्वरूप बहुत ही डरावना होता हैं. ऐसा माना जाता है की मां काली की उत्पति राक्षसों का संहार करने के लिए हुआ था. मां काली को सबसे शक्तिशाली देवी भी माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की मां काली स्वयं काल भी भयभीत हो जाता हैं. अगर मां काली गुस्से में आ जाए तो इनको शांत करना बहुत ही कठिन होता हैं. बड़े से बड़े राक्षस भी मां काली से डरते हैं.

Kali-maa-ka-pati-kaun-h-khani (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की काली मां का पति कौन है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

काली मां का पति कौन है / काली माता की कहानी

भगवान शिव को ही काली मां का पति माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की काली मां भगवान शिव की चौथी पत्नी हैं. दरअसल बात यह है की वर्षो पहले एक दानव ने लोगो का जीना हराम कर दिया था. जिसका नाम रक्तबीज था.

ऐसा माना जाता है की यह राक्षस लोगो को बहुत ही परेशान करता था. इस राक्षस के अगर एक भी रक्त की बूंद धरती पर गिर जाए. तो वहां से और रक्तबीज उत्पन्न होने लगते हैं.

इस राक्षस का संहार करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने काफी प्रयास किया. लेकिन जब किसी भी देवी-देवता से काम नहीं हुआ. तब काली मां की उत्पति हुई थी. काली मां ने अपने शक्ति से रक्तबीज को तो मार दिया. लेकिन रक्तबीज राक्षस को मारने के बाद भी जब काली मां का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. तब सभी देवताओं ने उन्हें शांत करने के प्रयास किए.

लेकिन काली मां जब किसी भी देवी देवता से शांत नहीं हुई. तो स्वयं भगवान शिव ने काली मां को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन भगवान शिव के प्रयास के बाद भी काली मां शांत नहीं हुई. तो भगवान शिव उनके रास्ते में आकर लेट गए.

लेकिन इस समय काली मां ने भगवान शिव पर गलती से पैर रख दिया. इसके बाद काली मां का गुस्सा तो शांत हो गया. लेकिन उनके मन में उनके पति के ऊपर पैर रखने का बड़ा ही दुःख था.

इस गलती के पश्चताप के लिए काली मां ने काफी वर्षो भगवान शिव की आराधना की और काफी वर्षो बाद भगवान शिव ने प्रकट होकर काली मां को दर्शन दिए.

Kali-maa-ka-pati-kaun-h-khani (1)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

काली मां के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • काली मां को कालिका, कापालिनी, कालिन्दी तथा कालरात्रि जैसे अन्य नामो से भी जाना जाता हैं.
  • काली मां को हिन्दू सनातन धर्म की देवी माना जाता हैं.
  • सभी देवी-देवताओं में काली माँ सबसे अधिक शक्तिशाली देवी माना जाता हैं.
  • श्मशान काली मां का निवासस्थान माना जाता हैं.
  • अगर बात की जा इनके अस्त्र के बारे में तो इनका अस्त्र खप्पर माना जाता हैं.
  • भगवान शिव को काली मां का जीवनसाथी माना जाता हैं.
  • गदर्भ काली मां का वाहन माना जाता हैं.
  • इन्होने रक्तबीज, चंड, मुंड आदि जैसे राक्षसों का संहार किया था.
  • देवी पुराण और कालिका पुराण काली मां के ग्रंथ माने जाते हैं.

Kali-maa-ka-pati-kaun-h-khani (3)

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की काली मां का पति कौन है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काली मां का पति कौन है – काली माता की कहानी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

 

Leave a Comment