कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के लक्षण तथा निवारण के उपाय

कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के लक्षण तथा निवारण के उपाय – आपने काफी जगह कालसर्प दोष का नाम सुना होगा. ज्योतिष में कुछ दशको से कालसर्प दोष का बहुत ही प्रचलन चल रहा है. कालसर्प दोष बहुत लोगो की कुंडली में पाया जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी की कुंडली में कालसर्प दोष का होना खराब माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की किसी की कुंडली में अगर कालसर्प दोष है. तो उस व्यक्ति के जीवन में बहुत सारी परेशानियां आती हैं. लेकिन कालसर्प दोष के कुछ ऐसे भी पहलु है. जिससे व्यक्ति को नुकसान की जगह फायदा होता हैं. अगर आप भी कालसर्प दोष के ऐसे ही कुछ फायदे जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Kalsarp-dosh-yog-ke-fayde-lakshan-niwaran-upay (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कालसर्प दोष योग के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा कालसर्प योग क्या होता है तथा उसके लक्षण और कालसर्प दोष के नुकसान भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के फायदे

कालसर्प दोष के कुछ फायदे निम्नलिखित है:

  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प के मुख में शुक्र ग्रह शुभ जगह पर स्थित है. तो यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं. ऐसे व्यक्ति को जीवन में अच्छी स्त्री का साथ और सुख मिलता हैं. तथा ऐसे लोगो का वैवाहिक जीवन भी खुशियों से भरा और सुखमय होता हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प अच्छे अंक पर मौजूद है. तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. तथा व्यक्ति को रंक से राजा भी बना देता हैं.
  • जिसकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है. तथा उसका राहू भी अच्छी स्थिति में मौजूद है. तो यह शुभ माना जाता हैं. ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में सभी क्षेत्र में सफलता हांसिल करते हैं.
  • जिसकी कुंडली में कालसर्प के मुख में मंगल अच्छी स्थिति में मौजूद हैं. तो यह शुभ माना जाता हैं. ऐसे व्यक्ति निडर और साहसी होते हैं.

शमी के पेड़ के टोटके | शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र

कालसर्प योग क्या होता है

जब किसी व्यक्ति की कुंडली में सारे ग्रह राहू और केतु ग्रह के बिच में आ जाते हैं. तो यह योग कालसर्प योग कहलाता हैं. राहू और केतु के बिच सभी ग्रहों की स्थिति अलग-अलग हो सकती हैं. जिसका अच्छा या बुरा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता हैं.

हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय

कालसर्प दोष के नुकसान

कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति के जीवन में निम्नलिखित नुकसान आ सकते हैं:

  • जिसकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है. उसे जीवन में हमेशा गुप्त शत्रु से भय रहता हैं.
  • ऐसे लोगो के घर का वातावरण ठीक नहीं रहता. हमेशा कुछ ना कुछ कलह होता रहता हैं.
  • ऐसे व्यक्ति के जीवन में इतनी सारी समस्या आती है. की व्यक्ति तनावग्रस्त हो जाता हैं.
  • कितना भी मेहनत करने के बाद भी कुछ ना कुछ बाधाएं आती रहती हैं. जीवन में सफलता नहीं मिल पाती हैं.

Kalsarp-dosh-yog-ke-fayde-lakshan-niwaran-upay (2)

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

कालसर्प योग के लक्षण

कालसर्प योग के कुछ लक्षण निम्नलिखित है:

  • घर के सदस्य हमेशा बीमार रहते है. उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आता.
  • संतान प्राप्ति में बाधाएं आती है.
  • घर में शुभ तथा मांगलिक कार्य नहीं हो पाते हैं.
  • व्यापार में बाधाएं आती हैं. तथा व्यापार में हमेशा नुकसान का सामना करना पड़ता हैं.
  • घर के रिश्तेदार ही धन को लेकर धोखा दे सकते हैं.
  • जीवन में हमेशा असफलता का सामना करना पड़ता हैं.
  • परिवार में हमेशा तनाव भरा माहोल रहता हैं. तथा जीवन में ख़ुशी की प्राप्ति नहीं होती.

अगर आपको भी अपने जीवन में यह सभी लक्षण दिखाई दे. तो किसी भी अच्छे ज्योतिष को दिखा दे. इसके अलावा हमने नीचे कुछ कालसर्प दोष निवारण के उपाय बताए हैं. वह भी करे.

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

कालसर्प दोष निवारण के उपाय

कालसर्प दोष से निवारण पाने के लिए दूध में मिश्री मिलाकर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाए. तथा शिवतांडव स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से करे. यह उपाय करने से कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता हैं.

Kalsarp-dosh-yog-ke-fayde-lakshan-niwaran-upay (1)

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कालसर्प दोष योग के फायदे बताए हैं. तथा कालसर्प दोष से होने वाले नुकसान और लक्षण भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के लक्षण  तथा निवारण के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पराई स्त्री से संबंध बनाने से क्या पाप लगता है / पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है

गर्भधारण करने के अचूक टोटके | पुत्र प्राप्ति के टोटके इन हिंदी

गुप्त अंग का फड़कना का संकेत | गुप्त अंग फड़कने का मतलब जाने

6 thoughts on “कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के लक्षण तथा निवारण के उपाय”

  1. After read a couple of the posts on your site now, and I really like your way of blogging. I tag it to my favorites web site list and will be checking back soon. Please check out my web site as well and let me know your opinion.

    Reply
  2. I’m excellent at financial planning, and giving advice about weather to buy certain items or cut back. how can i start a website giving out this advice?.

    Reply

Leave a Comment