कमलगट्टे के टोटके और कीमत / कमलगट्टे का पौधा कैसा होता है – धन की प्राप्ति के लिए ज्योतिष में काफी सारे उपाय बताए गए हैं. धन प्राप्ति के लिए अलग-अलग वस्तु का उपयोग किया जाता हैं. कमलगट्टा भी उन्ही वस्तु में से एक हैं. कमल के बीज को ही कमलगट्टा कहा जाता है. ऐसा माना जाता है की कमल के प्रत्येक अंग में देवी कमला का वास होता हैं.
देवी कमला को कमलगट्टा अधिक प्रिय है. कमलगट्टा के कुछ उपाय करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कमलगट्टे के कुछ टोटके आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. कमलगट्टा आसानी से कोई भी पुजापे की दुकान पर मिल जाता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कमलगट्टे के टोटके बताने वाले हैं. तथा कमलगट्टे से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम
Table of Contents
कमलगट्टे के टोटके
कमलगट्टे के कुछ टोटके हमने नीचे दिए हैं. जिससे सभी समस्या का निवारण होता हैं. तथा धन की प्राप्ति होती हैं.
- हवन में 21 दिन तक लगातार 108 कमलगट्टे की आहुति देने से मां महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तथा मनुष्य को धन की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी दूर होती हैं.
- व्यापार वाली जगह पर या दुकान में कमलगट्टे की माला बिछाकर उस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने से व्यापार अच्छा चलता हैं.
- मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहना कर पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती हैं.
- प्रत्येक बुधवार को 108 कमलगट्टे की आहुति देने से घर की दरिद्रता दूर होती हैं.
- जो व्यक्ति कमलगट्टे की माला अपने गले में धारण करता है उस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा के लिए बनी रहती हैं.
- कमलगट्टे की माला से श्री जगतप्रसूते नम: मंत्र का जाप करने से अटूट संपति की प्राप्ति होती हैं.
- कमलगट्टे में घी मिलाकर माता लक्ष्मी को भोग लगाने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती हैं. इससे व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता हैं.
- शहद और कमल से तांत्रिक हवन करने से निर्धन व्यक्ति भी अमीर बन जाता हैं.
- कमलगट्टे की 108 माला माता लक्ष्मी को चढाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं.
- भुने हुए कमल जिसे मखाने भी कहते है उसकी खीर बनाकर माता लक्ष्मी को अर्पित करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. और इससे हमें धन की प्राप्ति होती हैं. तथा आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
- हमारे धर्म शास्त्रों में माता लक्ष्मी जी को अत्यधिक महत्व दिया जाता हैं. कमलगट्टे की माला माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर चढाने से हमारे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती हैं. रोजाना सुबह और शाम कमलगट्टे की माला से माता लक्ष्मी की आराधना करने से माता लक्ष्मी मनुष्य की सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं.
दुकान खोलते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए | व्यापार बंधन खोलने के उपाय
कमलगट्टे की कीमत | कमलगट्टे की माला price
कमलगट्टे की माला ऑनलाइन amazon या flipcart पर से लेने से 200 रूपये से 1000 रूपये के करीब मिल जाती हैं. और कमलगट्टा 30 से 70 रूपये के करीब मिल जाता हैं.
कमलगट्टे की माला कहां मिलती है
कमलगट्टे की माला Amazon और Flipcart से ऑनलाइन माध्यम से मिल जाती हैं. इसके अलावा आपके आसपास कोई भी पुजापे वाले की दुकान पर आसानी से मिल जाती हैं.
Shree ram raksha stotra in hindi mein lyrics PDF Download free
कमल का बीज कहां मिलता है
कमल का बीज किसी भी पुजापे वाले की दुकान पर आसानी से मिल जाता हैं. अगर आप ऑनलाइन चेक करेगे तो ऑनलाइन माध्यम से भी कमल का बीज मिल जाएगा.
पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र | पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय | पुत्र प्राप्ति के उपाय मंत्र
कमलगट्टे का पौधा कैसा होता है
कमलगट्टे का निर्माण कमल के फुल के अंदर से ही होता हैं. कमलगट्टे के पौधे की तस्वीर हमने नीचे दी हैं. जिससे आपको ज्यादा समझ में आएगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कमलगट्टे के टोटके आपको बताए हैं. जिससे धन की प्राप्ति होती हैं. तथा माता लक्ष्मी के आशीर्वाद हमेशा के लिए बने रहते हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कमलगट्टे के टोटके और कीमत / कमलगट्टे का पौधा कैसा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है
कर्ज उतारने का आसान तरीका | किस ग्रह के कारण कर्ज होता है
मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय / संतान प्राप्ति के लिए जड़ी–बूटी