कन्या प्राप्ति के उपाय तथा मंत्र – 4 सबसे असरदार उपाय

कन्या प्राप्ति के उपाय तथा मंत्र – 4 सबसे असरदार उपाय – बहोत से दंपति होते हैं. जो संतान में कन्या प्राप्ति की चाह रखते हैं. या फिर संतान में लड़का होने के बाद कन्या की चाह रखते हैं. लेकिन यह सब किस्मत का खेल हैं. भगवान जो चाहते हैं. उसी की आपको प्राप्ति होती हैं.

Kanya-prapti-ke-upay-mantr (2)

लेकिन हमारे पुराने शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं. जिसे करने से आपकी कन्या प्राप्ति की चाह पूरी हो सकती हैं. ऐसे ही कुछ उपाय आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल आप अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कन्या प्राप्ति के उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कन्या प्राप्ति के उपाय

कन्या प्राप्ति के लिए कुछ प्रभावशाली और असरदार उपाय हमने नीचे बताए हैं.

कन्या प्राप्ति का उपाय-1

कन्या प्राप्ति के लिए आप पहला यह उपाय कर सकते हैं.

  • अगर आपको संतान में कन्या की चाह है. तो आपको यह उपाय करना चाहिए.
  • उपाय करने के लिए सबसे पहले आपको चावलों की धोबन और थोड़ी सी नींबू की झड़ लेनी होगी.
  • अब इन दोनों को अच्छे से पीस लेना हैं.
  • अब इस मिश्रण को अपनी पत्नी को पीला देना हैं.
  • इतना हो जाने के बाद पति को पत्नी के साथ संबंध बनाना हैं.
  • इतना हो जाने के बाद आपका उपाय खत्म हो जाएगा.
  • इस उपाय से आपको निश्चित रूप से कन्या की ही प्राप्ति होती हैं.
  • लेकिन आपको यह उपाय तब ही करना हैं. जब आपको कन्या की तीव्र इच्छा हो.

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

कन्या प्राप्ति का उपाय-2

कन्या प्राप्ति के लिए आप दूसरा यह उपाय कर सकते हैं.

  • अगर आपको कन्या की अधिक चाह हैं. तो यह उपाय भी आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले महिला को अपने घर में गोपाल संतान यंत्र को स्थापित करना होगा.
  • गोपाल संतान यंत्र आपको शुक्ल पक्ष की रात्री को ही स्थापित करना हैं.
  • इतना हो जाने के बाद सोलह गुरुवार व्रत रखने का संकल्प लेकर सोलह गुरुवार का व्रत रखे.
  • व्रत के दिन जरूरतमंद लोगो को पीली वस्तु का दान करे.
  • इसके बाद पीपल के पेड़ और केले के पेड़ की सेवा करे.
  • पीपल के पेड़ और केले के पेड़ को चीनी डाला हुआ दूध अर्पित करे.
  • इसके बाद धुप-अगरबत्ती आदि करके पुष्प आदि अर्पित करे.
  • इतना हो जाने के बाद 13 दिन के पश्चात पति के साथ सहवास करे.
  • यह उपाय करने से आपको कन्या की प्राप्ति होती हैं. तो आप कन्या प्राप्ति के लिए यह उपाय भी कर सकते हैं.

Kanya-prapti-ke-upay-mantr (3)

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

कन्या प्राप्ति का उपाय-3

कन्या प्राप्ति के लिए आप तीसरा यह उपाय कर सकते हैं.

  • कन्या प्राप्ति के लिए सबसे पहले महिला को अपने हाथों से आंटे की छोटी-छोटी गोलियां बना लेनी हैं.
  • अब इसमें थोड़ी से हल्दी और चने की दाल मिश्रित कर दे.
  • अब इस गोलियों को गुरुवार के दिन गाय को खिला दे.
  • इस आसान से उपाय से आपको अवश्य ही कन्या की प्राप्ति होगी.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

कन्या प्राप्ति का उपाय-4

कन्या प्राप्ति के लिए आप चौथा यह भी उपाय कर सकते हैं.

  • इस उपाय के लिए सबसे पहले आपको बरगद का पत्ता लेना होगा.
  • इसके बाद इस पत्ते पर कुमकुम की मदद से स्वस्तिक बनाए.
  • अब पत्ते पर एक साबुत सुपारी और अक्षत चावल रखकर पत्ते को अच्छे तरीके से लपेट ले.
  • अब इस पत्ते को किसी भी देवी-देवता के मंदिर में चढ़ा दे.
  • इतना हो जाने के बाद आप मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करे.
  • यह उपाय करने से आपको कन्या की प्राप्ति हो सकती हैं.

तो इन चारो उपाय में से कन्या प्राप्ति के लिए कोई भी उपाय कर सकते हैं.

नजर बांधने का मंत्र नजर बांधने का मंत्र कैसे सिद्ध करें

कन्या प्राप्ति के लिए मंत्र

ॐ नमः शकी रुपाय मम गृह पुत्रं कुरु कुरु स्वः

यह कन्या प्राप्ति का उपाय हैं. जिसके जाप से आपको कन्या की प्राप्ति होती हैं.

Kanya-prapti-ke-upay-mantr (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कन्या प्राप्ति के उपाय बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कन्या प्राप्ति के उपाय तथा मंत्र – 4 सबसे असरदार उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment