कर्ज उतारने का आसान तरीका / किस ग्रह के कारण कर्ज होता है – कर्ज लेना तो आसान है लेकिन कर्ज को उतारना बड़ा ही कठिन काम हैं. वैसे तो कर्ज लेना किसी को अच्छा नही लगता हैं. लेकिन कुछ मज़बूरी के कारण व्यक्ति कर्ज लेता है. और कर्ज नही चूका पाने के कारण कर्ज के बोझ तले व्यक्ति दब जाता हैं. कर्ज मुक्त होना आसान बात नहीं हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कर्ज उतारने का आसान तरीका बताने वाले हैं. अगर आप भी अपना कर्ज आसानी से चुकाना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. इसमें हम कर्ज उतारने से संबंधित और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
कर्ज उतारने का आसान तरीका
हमने कर्ज उतारने के कुछ आसान तरीके नीचे दिए हैं.
- अगर आप कर्ज उतारना चाहते है. तो पूर्णिमा के दिन पीले वस्त्र,पीले फल, साबुत हल्दी, चने की दाल तथा पिली मिठाई आदि किसी योग्य ब्राह्मण को दान करे. इससे आपका कर्ज धीरे धीरे उतर जाएगा.
- मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को पिला सिंदूर का टिका लगाकर और तेल चढ़ा के हनुमान चालीसा का पाठ करे. इससे आपकी कर्ज संबंधित समस्या दूर हो जाएगी.
- रात को सोते समय कपूर को घी में डुबोकर जलाने से कर्ज मुक्ति होती हैं. तथा घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं.
सरस्वती वंदना हिंदी में लिखी हुई / मां सरस्वती तेरे चरणों में प्रार्थना लिखी हुई
किस ग्रह के कारण कर्ज होता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में षष्ठम, अष्टम, द्वादश भाव को कर्ज का कारक भाव माना जाता हैं. तथा मंगल ग्रह को कर्ज का कारक ग्रह माना जाता हैं. अगर किसी की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो या फिर किसी अशुभ ग्रह के साथ युति में हो तो ऐसी कुंडली वाला व्यक्ति कर्ज में डूब जाता हैं.
मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत / तिकोना मूंगा के फायदे
8 करोड़ का कर्ज कैसे उतारे
अगर आपका कर्ज करोडो में हो गया है और उतार नही पा रहे हैं. तो नीचे दिए गए मंत्र जाप से 8 करोड़ का कर्ज भी उतर जाएगा.
माला टूटने का मतलब क्या होता है | सपने में माला टूटने का मतलब
8 करोड़ का कर्ज उतारने का मंत्र
ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः
ओम मंगलमूर्तये नमः
ऊँ गं गणपतये नमः
इनमें से कोई भी मंत्र का एक माला जाप सुबह या शाम के समय नियमित रूप से करना हैं. इससे आपको बहुत ही जल्दी कर्ज से छुटकारा मिलता हैं.
कर्ज उतारने का शुभ दिन
गुरुवार के दिन किसी को कर्ज नही देना चाहिए. लेकिन अगर आप कर्ज ले रहे है. तो किसी से भी गुरुवार के दिन कर्ज लीजिए. गुरुवार के दिन लिया हुआ कर्ज जल्दी उतर जाता हैं. तथा शुक्रवार और मंगलवार के दिन कर्ज उतारने के लिए शुभ दिन माना जाता हैं. इस दिन आप अपना लिया हुआ कर्ज उतार सकते हैं.
पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / असली पन्ना रत्न की कीमत
हनुमान ऋण मुक्ति मंत्र
अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते है तो नीचे दिया गया हनुमान ऋण मुक्ति मंत्र का जाप करे.
हनुमान ऋण मुक्ति मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
इस मंत्र का जाप आप अपनी इच्छा अनुसार मंगलवार के दिन करे. इससे आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा.
कर्ज उतारने की दवा
अगर आप भी कर्ज चुकाते चुकाते थक गए हैं. तो हमने नीचे कर्ज उतारने के कुछ रामबाण इलाज बताए. जिसे करने से आपको कर्ज में से छुटकारा मिलेगा.
- तिल का तेल या सरसों के तेल से घर में दिया जलाए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता हैं. यह प्रक्रिया करने से आपका मन काम में लगता हैं. आपको काम करने की प्रबल इच्छा होती हैं. यह उपाय करने से आपको कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
- दान आदि करने से कर्ज से मुक्ति मिलती हैं. बंदरो को गुड चना, मछली को आटे से बनी गोली तथा गाय को रोटी खिलाने से कर्ज से छुटकारा मिलता हैं.
स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए | स्फटिक की माला कहां मिलेगी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस कर्ज उतारने का आसान तरीका आर्टिकल के माध्यम से कर्ज उतारने के कुछ आसान उपाय बताए हैं. तथा कर्ज मुक्ति के लिए और भी काफी सारे उपाय बताए हैं.
आपको जो ठीक लगे वह उपाय करके आप भी कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं. यह सभी उपाय बहुत ही प्रभावशाली और कारगर है. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कर्ज उतारने का आसान तरीका / किस ग्रह के कारण कर्ज होता है वाला आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आगे जरुर शेयर करे. धन्यवाद
पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण
धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है
ब्रह्मचर्य के नुकसान क्या है | ब्रह्मचर्य पालन के नियम, अखंड ब्रह्मचर्य क्या है